return to news
  1. Stocks To Watch: KEC International, RVNL, Birla Corp से लेकर Glenmark तक, आज इन कंपनियों पर रहेंगी सबकी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch: KEC International, RVNL, Birla Corp से लेकर Glenmark तक, आज इन कंपनियों पर रहेंगी सबकी नजर

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 23, 2025, 09:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch: भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ, लेकिन आज कई बड़े स्टॉक्स ताजा कॉन्ट्रैक्ट्स, प्रोजेक्ट जीत, डिविडेंड फैसले और रेग्युलेटरी अपडेट्स के कारण फोकस में रहेंगे। इनमें KEC International, RVNL, Birla Corp, Brigade Enterprises, Suraj Estate, Alkem Labs और Glenmark Pharmaceuticals जैसे नाम शामिल हैं।

शेयर सूची

KEC
--
GLENMARK
--
stocks to watch 23 sep

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch: मंगलवार (23 सितंबर) को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 30 अंक चढ़कर और सेंसेक्स 50 अंक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे, हालांकि सेंसेक्स पिछली क्लोजिंग से 12 अंक नीचे 82,147 पर और निफ्टी 7 अंक ऊपर 25,209 पर खुला। बैंक निफ्टी 36 अंक फिसलकर 55,248 पर रहा, जबकि करेंसी मार्केट में रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 88.39/$ पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो इंडेक्स में करीब 1.5% की मजबूत बढ़त और आईटी में भी खरीदारी देखने को मिली, लेकिन रियल्टी, पीएसयू बैंक, मेटल और फार्मा जैसे सेक्टर दबाव में रहे।

कल की बात करें तो सेंसेक्स 466 अंकों की गिरावट के साथ 82,159 पर और निफ्टी 125 अंक टूटकर 25,202 पर बंद हुआ। हालांकि, आज यानी 23 सितंबर को कई बड़े स्टॉक्स निवेशकों की नजर में रहेंगे, क्योंकि ताजा प्रोजेक्ट्स, ऑर्डर बुकिंग और कॉरपोरेट फैसलों से इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

इन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नजर

सबसे पहले बात KEC International की करें तो RPG ग्रुप की इस कंपनी ने ₹3,243 करोड़ के नए कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल किए हैं। इनमें सबसे बड़ा हिस्सा ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) सेगमेंट का है। कंपनी को यूएई में 400 kV ट्रांसमिशन लाइन्स बिछाने और अमेरिका में टॉवर, हार्डवेयर और पोल्स की सप्लाई का काम मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा EPC ऑर्डर है और इससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हो सकता है।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी RVNL ने भी बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने साउदर्न रेलवे प्रोजेक्ट के लिए ₹145.35 करोड़ की सबसे कम बोली लगाई है। इस प्रोजेक्ट में ट्रैक्शन सबस्टेशंस, पावर क्वालिटी इक्विपमेंट, SCADA इंटीग्रेशन और ऑटोमैटिक फॉल्ट लोकेटर सिस्टम शामिल हैं। यह प्रोजेक्ट 540 दिनों में पूरा होगा और मिशन 3000MT लोडिंग प्लान का हिस्सा है।

सीमेंट और खनन क्षेत्र में Birla Corp की सब्सिडियरी RCCPL ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में गूड़ा-रामपुर चूना पत्थर और मैंगनीज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता बनी है। यह ब्लॉक 3.34 वर्ग किलोमीटर में फैला है और RCCPL ने 57.10% रेवेन्यू शेयर ऑफर किया है। इसका मतलब है कि राज्य सरकार को खनन से होने वाली आधी से ज्यादा आमदनी मिलेगी।

रियल्टी सेक्टर में भी हलचल तेज

रियल्टी सेक्टर में भी हलचल तेज है। Brigade Enterprises ने बेंगलुरु के बनशंकरी इलाके में 7.5 एकड़ जमीन पर एक आवासीय प्रोजेक्ट के लिए जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट साइन किया है। इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू लगभग ₹1,200 करोड़ आंकी जा रही है। वहीं Suraj Estate Developers ने मुंबई के दादर (पश्चिम) में Suraj Park View 1 नाम का नया रेजिडेंशियल टावर लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट की ग्रॉस वैल्यू ₹250 करोड़ है और इसमें करीब 0.53 लाख वर्ग फीट की बिक्री योग्य एरिया होगी।

फार्मा सेक्टर में भी दो अहम अपडेट्स हैं। Alkem Laboratories को जीएसटी अपीलीय प्राधिकरण से जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए ₹35.11 करोड़ का डिमांड ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी पर ₹3.5 करोड़ का पेनल्टी और ब्याज भी लगाया गया है। वहीं Glenmark Pharmaceuticals 26 सितंबर को बोर्ड मीटिंग करेगी, जिसमें FY26 के लिए इंटरिम डिविडेंड पर चर्चा होगी। यदि यह प्रस्ताव पास होता है तो 30 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की गई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख