return to news
  1. Stock To Watch Today: Jindal Steel, Lupin, Tech Mahindra समेत कई दिग्गज कंपनियों पर आज रहेगी नजर, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stock To Watch Today: Jindal Steel, Lupin, Tech Mahindra समेत कई दिग्गज कंपनियों पर आज रहेगी नजर, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

2 min read | अपडेटेड September 17, 2025, 09:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sensex और Nifty में पिछले सेशन की तेजी के बाद आज बाजार का फोकस कॉरपोरेट अपडेट्स पर रहेगा। Jindal Steel की यूरोपियन डील ऑफर, Lupin की USFDA रिपोर्ट, Amber Enterprises का QIP, Tech Mahindra में LIC की हिस्सेदारी और Pidilite का बोनस इश्यू जैसी खबरें प्रमुख स्टॉक्स को प्रभावित करेंगी।

शेयर सूची

stocks-to-watch-today

इन कंपनियों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर

Stock Market Today: शेयर बाजार में आज हरे निशान में ओपनिंग हुई है। सेंसेक्स 126 अंक उछलकर 82,506 पर खुला। निफ्टी 37 अंक मजबूत होकर 25,276 पर खुला। वहीं बैंक निफ्टी 11 अंकों की मामूली तेजी के साथ 55,158 पर खुला है। शुरुआती कारोबार में फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

इन कंपनियों पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

Jindal Steel जिंदल स्टील ने Thyssenkrupp Steel Europe को खरीदने का ऑफर दिया है। इस अधिग्रहण प्रस्ताव से यूरोपियन मार्केट में कंपनी की मौजूदगी मजबूत हो सकती है।
Gujarat Fluorochemicals प्रमोटर कंपनी Devansh Trademart ने 13 लाख शेयर ब्लॉक डील के जरिए 3,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं। यह डील मौजूदा बाजार भाव से करीब 5.3% डिस्काउंट पर हुई।
Lupin Ltd. अमेरिकी ड्रग रेग्युलेटर USFDA ने नागपुर प्लांट की 8 से 16 सितंबर तक चली जांच पूरी कर ली है। कंपनी को 6 ऑब्जर्वेशन मिले हैं।
Amber Enterprises कंपनी ने 1,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP (Qualified Institutional Placement) इश्यू खोला है। फ्लोर प्राइस 7,790.88 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मौजूदा कीमत से 6% डिस्काउंट पर है।
TVS Holdings कंपनी का बोर्ड 22 सितंबर को बैठक करेगा, जिसमें नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर्स (NCDs) जारी करने पर विचार होगा।
Tech Mahindra LIC ने बाजार से खरीदारी कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 8.84% से बढ़ाकर 10.84% कर ली है।
Bharat Electronics (BEL) कंपनी को 1 सितंबर के बाद से अब तक 712 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स मिले हैं।
Piramal Enterprises कंपनी का Piramal Finance के साथ विलय हो गया है। इसके बाद Piramal Enterprises का अस्तित्व बिना वाइंडअप के समाप्त हो गया है।
Akzo Nobel India कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने JSW Paints को Akzo Nobel India में 75% हिस्सेदारी तक अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।
Pidilite Industries कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए 23 सितंबर को रिकॉर्ड डेट तय की है।
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.