return to news
  1. Stocks To Watch Today: बाजार में फिर दिखी बिकवाली, रिलायंस से लेकर टाटा तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी बड़ी हलचल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: बाजार में फिर दिखी बिकवाली, रिलायंस से लेकर टाटा तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगी बड़ी हलचल

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 09:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch Today: आज बाजार में इंडिगो के मुनाफे में गिरावट और बंधन बैंक के नतीजों का असर दिखेगा। इसके अलावा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का यूपी सरकार के साथ समझौता और रिलायंस की सहायक कंपनियों का विलय भी चर्चा में है।

STOCKS TO WATCH23 jan

Stock To Watch Today: इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद कई बड़ी कंपनियों ने अपने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कई दिग्गज कंपनियों ने बड़ी कॉरपोरेट घोषणाएं भी की हैं जिनका सीधा असर आज उनके शेयरों की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। आज के कारोबार में इंटरग्लोब एविएशन, बंधन बैंक, श्रीराम फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी कंपनियां फोकस में रहेंगी। इसके अलावा रिलायंस और टाटा ग्रुप की कंपनियों में भी हलचल रहने की उम्मीद है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बता दें आज सुबह शेयर बाजार में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत देखने को मिली। निफ्टी 50 15 अंक फिसलकर 25,274 के आसपास ट्रेड करता दिखा, जबकि ओपनिंग 25,344 के ऊपर हुई थी, जिससे ऊपरी लेवल पर दबाव साफ नजर आया। बैंक निफ्टी भी 54 अंकों की गिरावट के साथ 59,146 पर रहा, हालांकि शुरुआती कारोबार में इसने 59,305 तक का स्तर छुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स 81 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 82,226 पर कारोबार करता दिखा।

इंडिगो और बंधन बैंक के नतीजों में गिरावट

विमानन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के लिए यह तिमाही कुछ खास नहीं रही है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 77.5 प्रतिशत गिरकर 550 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी के राजस्व में 6.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इसी तरह बैंकिंग सेक्टर से बंधन बैंक के नतीजे भी कमजोर रहे हैं। बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 51.8 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि बैंक के लिए राहत की बात यह है कि उसके ग्रॉस एनपीए में सुधार हुआ है। इन दोनों ही दिग्गज कंपनियों के शेयरों पर आज बिकवाली का दबाव देखा जा सकता है क्योंकि मुनाफा उम्मीद से कम रहा है।

रिलायंस और टाटा ग्रुप की बड़ी घोषणाएं

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी 16 सहायक कंपनियों का विलय अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी में करने का फैसला किया है। इस कदम से कंपनी के क्लीन एनर्जी बिजनेस को मजबूती मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर टाटा कम्युनिकेशंस के बोर्ड ने भी एक अहम डिमर्जर और अमलगमेशन योजना को मंजूरी दे दी है। इसमें सोल्यूशंस इनफिनी टेक का डिमर्जर और टाटा कम्युनिकेशंस कोलाबरेशन के साथ विलय की प्रक्रिया शामिल है। इन बड़े कॉरपोरेट बदलावों के कारण आज इन दोनों समूहों के शेयरों में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है।

अडानी एनर्जी और इक्सिगो का शानदार प्रदर्शन

अडानी एनर्जी सोल्यूशंस ने इस तिमाही में बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी का राजस्व 2 प्रतिशत बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये हो गया है और मुनाफा भी 3.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 552 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऑनलाइन ट्रेवल सेक्टर की कंपनी इक्सिगो ने भी निवेशकों को खुश किया है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 56.8 प्रतिशत बढ़कर 24.3 करोड़ रुपये रहा है। इसके साथ ही रियल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ का मुनाफा भी 13.7 प्रतिशत बढ़कर 1,203 करोड़ रुपये रहा है। इन कंपनियों के सकारात्मक नतीजों के चलते इनके शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है।

एनटीपीसी और ओएनजीसी के नए समझौते

सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में भी आज बड़ी खबरें हैं। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने उत्तर प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है। वहीं ओएनजीसी भी मित्सुई ओएसके के साथ एक नए जॉइंट वेंचर में 50 प्रतिशत की हिस्सेदार बन गई है। हुडको के बोर्ड ने भी अपनी उधारी योजना को 65,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 80,000 करोड़ रुपये करने पर विचार करने के लिए बैठक बुलाई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख