return to news
  1. Stocks To Watch Today: बाजार में आज भी दिखी गिरावट, HDFC बैंक और ONGC समेत इन 10 शेयरों पर रखें नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: बाजार में आज भी दिखी गिरावट, HDFC बैंक और ONGC समेत इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 21, 2026, 09:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। एचडीएफसी बैंक में नई नियुक्ति, ओएनजीसी में बदलाव और एम्बेसी डेवलपमेंट्स के भारी निवेश की खबरों के बीच बाजार में सरगर्मी तेज है। साथ ही परसिस्टेंट सिस्टम्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स जैसी कंपनियों के नतीजों का असर भी दिखेगा।

शेयर सूची

Stocks to Watch Today 22 jan

आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स

Stocks To Watch Today: बुधवार को प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। BSE सेंसेक्स करीब 386 अंकों की गिरावट के साथ 81,794.65 पर खुला। वहीं NIFTY 50 अपने पिछले बंद 25,232.50 से फिसलकर 91.50 अंक टूटकर 25,141 पर ओपन हुआ। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला, जिससे NIFTY बैंक 262.20 अंक गिरकर 59,142 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार पर ग्लोबल संकेतों और मुनाफावसूली का असर नजर आया। टॉप गेनर्स की बात करें तो, फार्मा सेक्टर के Sun Pharma में मजबूती दिखी और शेयर 1.12% की तेजी के साथ ट्रेड करता नजर आया। इसके अलावा Hindustan Unilever, Adani Ports, Tech Mahindra और UltraTech Cement हल्की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल रहे।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बाजार में आई गिरावट के बाद आज निवेशकों की नजर कुछ खास शेयरों पर टिकी है। एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एम्बेसी डेवलपमेंट्स और अडानी पॉवर जैसी बड़ी कंपनियां आज खबरों के केंद्र में हैं। इसके अलावा आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स और शराब बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी। बाजार में आज नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी तड़का लगने वाला है।

बैंकिंग और रियल एस्टेट में बड़े बदलाव की उम्मीद

बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी खिलाड़ी एचडीएफसी बैंक के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कैजाद भरूचा की फिर से नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। यह नियुक्ति अगले तीन सालों के लिए प्रभावी होगी। दूसरी तरफ रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी एम्बेसी डेवलपमेंट्स ने मुंबई में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी मुंबई के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 4,500 करोड़ रुपये का भारी निवेश करने जा रही है। इन बड़ी खबरों के चलते आज बैंकिंग और रियल एस्टेट के शेयरों में भारी ट्रेडिंग देखने को मिल सकती है।

अडानी पॉवर और सरकारी कंपनियों का एक्शन

पॉवर सेक्टर में अडानी पॉवर आज बड़ी चर्चा में है। कंपनी को एनसीएलएटी से एक बड़ी कानूनी जीत मिली है, जिससे उसके विस्तार की राह आसान हो गई है। सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी ने भी अपने बोर्ड में नए कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की है। वहीं दूसरी सरकारी कंपनी एचपीसीएल के तिमाही नतीजे आज आने वाले हैं, जिसका इंतजार पूरा बाजार कर रहा है। इसके साथ ही जेएंडके बैंक ने अपने मुनाफे में 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है और बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला है। इन सभी घटनाक्रमों का सीधा असर आज इन कंपनियों के शेयर भाव पर पड़ना तय है।

आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स ने अपने निवेशकों के लिए 22 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, भले ही उसके मुनाफे में थोड़ी कमी आई हो। यूनाइटेड स्पिरिट्स ने भी 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की बात कही है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुनाफे में 26.5 फीसदी का उछाल दिखाया है। आज बाजार में अमागी लैब्स की लिस्टिंग भी होने जा रही है, जिस पर नए निवेशकों की पैनी नजर रहेगी। कुल मिलाकर आज बाजार में हर सेक्टर से जुड़ी कोई न कोई बड़ी खबर है जो निवेशकों को मुनाफा कमाने या संभलकर चलने का संकेत दे रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख