return to news
  1. Stock Market Today: चुनावी नतीजों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत, टाटा स्टील से लेकर NBCC तक... फोकस में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: चुनावी नतीजों के बीच बाजार की सपाट शुरुआत, टाटा स्टील से लेकर NBCC तक... फोकस में रहेंगे ये शेयर

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 09:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

14 नवंबर को बाजार पर दबाव दिख सकता है। Q2 नतीजों का असर शेयरों पर दिखेगा। हीरो, जुबिलेंट और विशाल मेगा मार्ट के नतीजे दमदार रहे। वहीं एलजी, वोल्टास और टाटा मोटर्स CV ने निराश किया। सैगिलिटी में ब्लॉक डील और NBCC-टाटा स्टील के बड़े ऑर्डर्स पर भी नजरें रहेंगी।

market update today 14 nov

बाजार में आज दिख सकती है हलचल

Stocks to Watch: 14 नवंबर की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार दबाव में नजर आया, जहां BSE सेंसेक्स 0.30% गिरकर 84,227.17 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 68 अंकों की कमजोरी के साथ 25,810.70 पर ट्रेड करता दिखा। बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक में भी हल्की गिरावट रही और यह 58,298.50 पर रहा। शुरुआती कारोबार में ट्रेंट, BEL, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस और NTPC हल्की बढ़त के साथ टॉप गेनर्स में शामिल रहे, वहीं मारुति, ITC, टाटा स्टील, इन्फोसिस और TMCV में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला, जिसमें TMCV 4% से अधिक टूटकर सबसे बड़ा लूजर बना।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ग्लोबल मार्केट और गिफ्ट निफ्टी, दोनों ही घरेलू इंडेक्स पर दबाव की ओर इशारा कर रहे हैं। गुरुवार को बाजार लगभग सपाट बंद हुआ था, निफ्टी 25,879 पर और सेंसेक्स 84,478 पर था। आज बाजार में खबरों का 'मिक्स-बैग' है। एक तरफ दूसरी तिमाही के नतीजों ने कुछ कंपनियों की झोली भर दी, तो कुछ को निराश किया है। वहीं, बड़े ऑर्डर्स, ब्लॉक डील्स और कैपेसिटी विस्तार की खबरों पर भी बाजार की नजर रहेगी। आइए जानते हैं आज कौन से 10 शेयर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले हैं।

Q2 नतीजों के 'हीरो'

दूसरी तिमाही के नतीजे इस हफ्ते बाजार को दिशा दे रहे हैं। इसमें कुछ कंपनियों ने 'हीरो' जैसी परफॉर्मेंस दी है। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने बाजार के अनुमानों को पछाड़ते हुए 15.7% की बढ़त के साथ 1,393 करोड़ रुपये का बंपर मुनाफा कमाया है। फेस्टिव डिमांड और जीएसटी से मिली मदद ने कंपनी की बिक्री को बड़ा सहारा दिया।

इसी तरह, जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी का मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया। डोमिनोज, पोपायस और डंकिन जैसे सभी ब्रांड्स की तगड़ी डिमांड ने कंपनी के रेवेन्यू को भी 19.7% बढ़ा दिया। रिटेल सेक्टर से विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) ने भी 46.4% की जोरदार मुनाफा वृद्धि के साथ 152.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो मजबूत कंज्यूमर डिमांड को दिखाता है।

Q2 नतीजों के 'विलेन'

वहीं, कुछ कंपनियों के लिए दूसरी तिमाही 'विलेन' साबित हुई। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल (Tata Motors CV) ने सबको चौंकाते हुए 867 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा दिखाया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 498 करोड़ के मुनाफे में थी। कंपनी ने इस घाटे के लिए टाटा कैपिटल में अपने निवेश पर हुए MTM लॉस को जिम्मेदार ठहराया है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर पर जीएसटी बदलावों की मार पड़ी है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) का मुनाफा 27.3% घट गया। कंपनी का कहना है कि ग्राहक टीवी, एसी पर जीएसटी रेट 28% से 18% होने का इंतजार करते रहे, जिससे बिक्री ठप पड़ गई। यही हाल वोल्टास (Voltas) का भी रहा। कमजोर गर्मी और जीएसटी के इंतजार ने कंपनी का मुनाफा 74.4% घटाकर सिर्फ 34 करोड़ रुपये कर दिया, जो बाजार के अनुमानों से बहुत कम है।

फोकस में रहेंगे ये शेयर

नतीजों के अलावा, आज दो बड़ी कंपनियां अपने बड़े ऑर्डर्स और प्लान के चलते रडार पर रहेंगी। टाटा स्टील (Tata Steel) ने एक बड़े कैपेसिटी विस्तार का ऐलान किया है। मैनेजमेंट के मुताबिक, कंपनी भारत में 70 से 75 लाख टन (7-7.5 MT) की नई क्षमता जोड़ने की तैयारी कर रही है। ये सभी ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट होंगे, जिससे इन्हें जल्दी पूरा किया जा सकेगा। सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC India) की झोली में भी 340.17 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट आया है। कंपनी को यह ऑर्डर कश्मीर के गांदरबल में 'सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर' के फेज-I के निर्माण के लिए मिला है।

डील्स और अप्रूवल वाले स्टॉक्स

आज सैगिलिटी (Sagility) के शेयर में भारी हलचल देखने को मिल सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटर 16.4% तक हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेच सकते हैं। इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 46.4 रुपये रखा गया है, जो मौजूदा भाव से 8% डिस्काउंट पर है। फार्मा सेक्टर से, जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) के लिए अच्छी खबर है। कंपनी को अमेरिकी रेगुलेटर USFDA से 'डायरोक्सिमेल फ्यूमरेट' कैप्सूल के लिए फाइनल मंजूरी मिल गई है। यह दवा मल्टीपल स्क्लेरोसिस (MS) के इलाज में काम आती है और इसे कंपनी के अहमदाबाद SEZ प्लांट में बनाया जाएगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख