मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 11, 2025, 09:21 IST
सारांश
Stocks to Watch: आज बाजार में कई शेयरों पर नजर रहेगी। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में बड़ा फेरबदल हुआ है, वरुण बेरी ने एमडी पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, टाटा मोटर्स की कल नई लिस्टिंग होगी। ग्लेनमार्क और अल्केम लैब्स से भी अच्छी खबर आई है।
शेयर सूची

आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स
Stocks to Watch: सप्ताह के दूसरे ट्रेडिंग डे की शुरुआत भारतीय बाजार ने हल्की बढ़त के साथ की है। 11 नवंबर 09:15 बजे सेंसेक्स 0.16% ऊपर 83,666 पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 0.23% बढ़कर 25,633 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी में भी मामूली तेजी है और इंडेक्स 57,978 के पास दिख रहा है। सेंसेक्स-30 में आज शुरुआत में गिरावट Asian Paints, NTPC और Bajaj Finserv में दिखी है। वहीं टॉप गेनर्स में BEL, Infosys, TCS, HCL Tech और TMPV शामिल हैं जहां खरीदारी का रुझान दिख रहा है।
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में कई बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी। सोमवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने बड़े ऐलान किए हैं, जिनका असर आज के कारोबार पर दिख सकता है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में जहां मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा फेरबदल हुआ है, वहीं टाटा मोटर्स की नई लिस्टिंग होने जा रही है। इसके अलावा फार्मा सेक्टर से भी अहम खबरें आई हैं। आइए जानते हैं कौन से शेयर आज खबरों में हैं।
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) वरुण बेरी ने 10 नवंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद बोर्ड ने रक्षित हरगवे को नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है। हालांकि, रक्षित हरगवे 15 दिसंबर से अपना पदभार संभालेंगे। इस बीच, कंपनी के मौजूदा एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) एन वेंकटरमन को अंतरिम सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह रक्षित हरगवे के पद संभालने तक यह जिम्मेदारी निभाएंगे।
टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स भी आज फोकस में है। कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के लागू होने के बाद टाटा मोटर्स (पहले टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स) 12 नवंबर यानी कल बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने जा रही है। फार्मा सेक्टर की बात करें तो ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के लिए चीन से अच्छी खबर आई है। चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएमपीए) ने कंपनी के रायलट्रेस कंपाउंड नेजल स्प्रे (जीएसपी 301 एनएस) को मंजूरी दे दी है। इस स्प्रे का इस्तेमाल वयस्कों और बच्चों में एलर्जिक राइनाइटिस (नाक की एलर्जी) के इलाज के लिए किया जाता है।
एक और फार्मा कंपनी अल्केम लैबोरेटरीज के लिए भी राहत की खबर है। कंपनी की बद्दी स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 4 से 10 नवंबर तक जर्मन हेल्थ अथॉरिटी ने ईयू जीएमपी निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण बिना किसी क्रिटिकल या मेजर ऑब्जरवेशन के सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। हालांकि, डॉक्टर रेड्डीज लैबोरेटरीज से खबर है कि कंपनी के ग्लोबल हेड ऑफ बायोलॉजिक्स, जयंत श्रीधर ने इस्तीफा दे दिया है, जो 31 जनवरी, 2026 से प्रभावी होगा।
कई अन्य कंपनियां भी बड़े ऑर्डर और डील्स के चलते चर्चा में हैं। स्वान डिफेंस ने केमिकल टैंकरों के निर्माण के लिए रेडेरियेट स्टेनरसेन के साथ 220 मिलियन डॉलर का लेटर ऑफ इंटेंट साइन किया है। वहीं, वोडाफोन आइडिया एक कैप्टिव पावर प्लांट के संचालन के लिए एसपीवी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी और इसके लिए 4.3 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। आरवीएनएल को दक्षिण मध्य रेलवे से 145 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। विक्रम इंजीनियरिंग को एसपीवी से 1,642 करोड़ रुपए का बड़ा लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।
इसके अलावा जाश इंजीनियरिंग को अक्टूबर में 50 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले, जिससे कुल ऑर्डर बुक 890 करोड़ रुपए हो गई है। वारी रिन्यूएबल के कमर्शियल ऑर्डर का स्कोप 27.2 करोड़ रुपए बढ़ गया है, जिससे कुल ऑर्डर वैल्यू 1,018 करोड़ रुपए हो गई है। आरडीबी इंफ्रा ने 277 करोड़ रुपए के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए एनआरजी रिन्यूएबल रिसोर्सेज के साथ करार किया है और सीई इंफो ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) से 110 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट हासिल किया है।
डील्स की बात करें तो केनेस टेक्नोलॉजी इंडिया में एक बड़ी ब्लॉक डील हुई। गोल्डमैन सैक्स बैंक यूरोप ने 6498 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 44 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, ब्लू पर्ल मैप और काडेंसा मास्टर फंड ने इन्हीं भाव पर शेयर खरीदे। बल्क डील में एएए टेक्नोलॉजीज में नॉटिलस प्राइवेट कैपिटल ने प्रमोटर अंजे रतनलाल अग्रवाल से 3.3 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। प्रमोटरों ने अक्टूबर से अब तक कंपनी में अपनी 19.92 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। इसके अतिरिक्त, आज एस्ट्रल, शैले होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, इंडियन मेटल्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, नुवामा वेल्थ, सारेगामा इंडिया, सियाराम सिल्क और स्टीलकास्ट जैसी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।