return to news
  1. Stocks To Watch Today: बाजार में आज फिर दिखी कमजोरी, इन 10 शेयरों पर आज रहेगी पैनी नजर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: बाजार में आज फिर दिखी कमजोरी, इन 10 शेयरों पर आज रहेगी पैनी नजर

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 14, 2026, 09:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को कमजोरी के साथ शुरुआत होने की संभावना है। वैश्विक बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। आज इंफोसिस और टाटा एलक्सी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों पर सबकी नजर रहेगी।

stocks to watch 14 jan today update latest

आज बाजार में इन शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। 14 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई। BSE सेंसेक्स 36.96 अंक फिसलकर 83,590.73 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 भी 57.80 अंकों की गिरावट के साथ 25,674.50 पर ट्रेड करता दिखा। बैंकिंग सेक्टर में भी सुस्ती रही और निफ्टी बैंक लगभग सपाट रहकर 59,577 के आसपास कारोबार करता नजर आया। हालांकि गिरावट के बावजूद चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जहां INFY, NTPC, ICICIBANK, BEL और ITC आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्यों हुई सुस्त शुरुआत?

अमेरिकी बाजार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली का असर वैश्विक सेंटिमेंट पर पड़ा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली और कच्चे तेल की मजबूत होती कीमतों ने भारतीय बाजार के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। इसके अलावा दुनिया भर में चल रहे तनाव और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताओं की वजह से भी निवेशक फिलहाल नए निवेश से बच रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं।

इन कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

आज का दिन कॉर्पोरेट जगत के लिए काफी अहम रहने वाला है क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। इसमें प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस के साथ-साथ ग्रो, एचडीएफसी एएमसी और वारी रिन्यूएबल के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों के मुनाफे और भविष्य की योजनाओं पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी। इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनी के नतीजों का असर न केवल उसके शेयरों पर बल्कि पूरे आईटी सेक्टर और बाजार की दिशा पर भी पड़ सकता है। नतीजों की घोषणा से पहले इन शेयरों में आज भारी हलचल देखने को मिल सकती है।

टाटा एलक्सी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने जारी किए हैं नतीजे

टाटा एलक्सी के शेयर आज निवेशकों के बीच चर्चा का विषय रहेंगे क्योंकि कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के मुनाफे में 45 प्रतिशत की बड़ी गिरावट की जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, नए लेबर कोड को लागू करने की वजह से हुए एक बड़े खर्च ने उसके मुनाफे को प्रभावित किया है। दूसरी तरफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के मुनाफे में भी गिरावट देखी गई है। हालांकि रिटेल हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस जैसे क्षेत्रों में मांग अच्छी रही है, लेकिन कर्मचारियों और एजेंटों को किए गए अधिक भुगतान की वजह से कंपनी का मुनाफा कम हो गया है। जस्ट डायल ने भी अपने मुनाफे में 10.2 प्रतिशत की सालाना कमी दर्ज की है।

लार्सन एंड टुब्रो यानी एलएंडटी ने कुवैत में चल रही परियोजनाओं के बारे में एक बड़ा स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा है कि कुवैत के जिन तेल प्रोजेक्ट्स के रद्द होने की खबरें आ रही हैं, वे उसकी ऑर्डर बुक का हिस्सा ही नहीं हैं। इस बयान से उन निवेशकों को राहत मिल सकती है जो शेयर गिरने से डरे हुए थे। वहीं, सरकारी कंपनी एनएलसी इंडिया ने गुजरात सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। कंपनी गुजरात में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स स्थापित करने के लिए करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह खबर कंपनी के शेयर के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है।

बैंकिंग सेक्टर में इंडियन ओवरसीज बैंक यानी आईओबी ने अपनी कर्ज की दरों में मामूली कटौती करने का फैसला लिया है। बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर में 5 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है, जो 15 जनवरी से लागू होगी। इससे बैंक के ग्राहकों को थोड़ा फायदा मिल सकता है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो मंगलवार को सेंसेक्स करीब 250 अंक गिरकर 83,627 पर और निफ्टी 57 अंक गिरकर 25,732 पर बंद हुआ था। बाजार में जारी मुनाफावसूली और रुपये की कमजोरी ने निवेशकों के भरोसे को थोड़ा हिला दिया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख