मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 13, 2026, 09:21 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। टीसीएस और एचसीएल टेक ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं केपी एनर्जी और सिकल लॉजिस्टिक्स को बड़े ऑर्डर मिले हैं। इसके अलावा बायोकॉन और अडानी एनर्जी से जुड़ी खबरें भी बाजार का मूड तय करेंगी।

तिमाही नतीजों की वजह से फोकस में रहेंगे ये शेयर
आज 13 जनवरी को शेयर बाजार के खुलते ही निवेशकों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि बाजार में अच्छी हरियाली देखने को मिल रही है। निफ्टी 50 करीब 107 अंकों की तेजी के साथ 25 हजार 897 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसकी शुरुआत भी काफी मजबूती के साथ हुई थी। बैंकिंग सेक्टर में भी आज काफी जोश दिख रहा है और निफ्टी बैंक लगभग 281 अंकों की उछाल लेकर 59 हजार 731 के पास पहुंच गया है। वहीं सेंसेक्स में भी 279 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है और यह 84 हजार 157 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि आज बाजार में बड़ी आईटी कंपनियों के नतीजों के साथ-साथ कई इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर्स निवेशकों का ध्यान खींचेंगे। टीसीएस और एचसीएल टेक जैसी कंपनियों के नतीजे बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने हाल ही में बड़े करार किए हैं या उनके प्रबंधन में बदलाव हुए हैं।
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के तीसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे हैं लेकिन मुनाफे में गिरावट देखी गई है। कंपनी का मुनाफा 11.74 फीसदी गिरकर 10657 करोड़ रुपये पर आ गया है। नए लेबर कोड और कानूनी दावों की वजह से मुनाफे पर 3391 करोड़ रुपये का बड़ा असर पड़ा है। हालांकि कंपनी ने 57 रुपये का शानदार डिविडेंड देकर शेयरधारकों को खुश करने की कोशिश की है। दूसरी ओर एचसीएल टेक का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है और कंपनी ने अपनी सर्विस रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 4.75 से 5.25 फीसदी कर दिया है। एचसीएल का मुनाफा भी लेबर कोड के चलते थोड़ा गिरा है लेकिन उसके सॉफ्टवेयर बिजनेस में 28.1 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई है।
एनर्जी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। केपी एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ 4000 करोड़ रुपये के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए समझौता किया है। यह कंपनी के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि इससे आने वाले समय में कंपनी की आय में बड़ी बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं सिकल लॉजिस्टिक्स को साउथईस्टर्न कोलफील्ड्स से छत्तीसगढ़ में एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए 4038 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इन बड़े ऑर्डर्स के चलते इन कंपनियों के शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ने की उम्मीद है।
डिफेंस सेक्टर में मजगांव डॉक ने स्पष्ट किया है कि भारतीय नौसेना के साथ प्रोजेक्ट पी75आई को लेकर बातचीत चल रही है और यह काम अभी जारी है। इसके अलावा एनबीसीसी की एक इकाई ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ रणनीतिक सहयोग के लिए हाथ मिलाया है। यह सहयोग हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग, मेडिकल डिवाइसेज और डिजिटल सॉल्यूशंस जैसे क्षेत्रों में होगा। रीयल एस्टेट सेक्टर की बात करें तो कल्पतरु की प्री सेल्स में 14 फीसदी की गिरावट आई है लेकिन उनका कलेक्शन 17 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1101 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
अडानी एनर्जी ने स्मार्ट मीटरिंग के क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत की है। कंपनी अब तक 18.88 लाख मीटर लगा चुकी है और उसका कुल आंकड़ा 92.5 लाख तक पहुंच गया है। कंपनी के पास फिलहाल 2.46 करोड़ मीटर का ऑर्डर बुक है जिससे करीब 29519 करोड़ रुपये की कमाई की संभावना है। वहीं फार्मा सेक्टर की दिग्गज बायोकॉन ने फंड जुटाने के लिए अपना क्यूआईपी खोल दिया है। कंपनी ने इसके लिए 387.74 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है जो पिछली ट्रेडिंग कीमत से 4 फीसदी ज्यादा है।
मुथूट माइक्रोफाइनेंस का बोर्ड 20 जनवरी को नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने पर विचार करने वाला है। जिलेट इंडिया ने रोहिणी वेंकटेश्वरन को 5 साल के लिए होल टाइम डायरेक्टर नियुक्त किया है। एचसीएल टेक ने मैग्नम आइसक्रीम के साथ डिजिटल फाउंडेशन को आधुनिक बनाने के लिए साझेदारी की है। सिल्वर टच टेक को सरकार के डिजिटल पोर्टल्स के लिए एक यूनिफाइड फ्रेमवर्क बनाने का नेशनल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट मिला है। वहीं आनंद राठी ने भी अपने सालाना मुनाफे में करीब 30 फीसदी की बढ़त दर्ज की है जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।