return to news
  1. Stocks To Watch Today: Adani Group, Yes Bank, JK Tyre से Oil India तक, निवेशकों की नजर में रहेंगे ये शेयर

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: Adani Group, Yes Bank, JK Tyre से Oil India तक, निवेशकों की नजर में रहेंगे ये शेयर

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 19, 2025, 09:30 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stocks To Watch Today: अडानी ग्रुप, यस बैंक, जेके टायर, ऑयल इंडिया, बायोकॉन, मोबिक्विक, वेदांता और टेक्समाको से जुड़े बड़े अपडेट आए हैं। इनमें ऑर्डर जीत, हिस्सेदारी अधिग्रहण, नई डील और रेगुलेटरी फैसले शामिल हैं। चलिए पूरी डीटेल समझ लेते हैं।

शेयर सूची

stocks-in-Watch-today

आज शेयर बाजार में कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर होगी

Stocks To Watch Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने ग्लोबल बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद कमजोर शुरुआत की है। अमेरिकी बाजारों में डाओ, नैस्डैक, S&P 500 और रसल 2000 सभी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे, लेकिन एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। निक्केई करीब 400 अंकों की मजबूती दिखा रहा है, वहीं GIFT निफ्टी 50 अंक फिसलकर 25,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स में भी शुरुआती कारोबार में सुस्ती नजर आ रही है, जिससे घरेलू बाजार पर दबाव बनता दिख रहा है।

इन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नजर

अडानी ग्रुप

SEBI ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोपों को खारिज कर दिया है। जांच में अडानी ग्रुप, गौतम अडानी, राजेश अडानी, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इससे कंपनी और निवेशकों को बड़ी राहत मिली है।

यस बैंक

जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीद पूरी कर ली है। यह डील SBI और अन्य बैंकों से सेकेंडरी शेयर परचेज के जरिए हुई। इसके बाद SMBC ने बोर्ड में दो निदेशकों की नियुक्ति की है—शिनिचिरो निशिनो और राजीव वीरा वल्ली कानन।

जेके टायर

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने FY25 में सुस्त राजस्व दर्ज किया था, लेकिन अब कंपनी को FY26 में डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि ऑटोमोबाइल बिक्री में वृद्धि और हाल ही में हुई GST दर कटौती से टायरों की मांग मजबूत होगी।

ऑयल इंडिया

तेल एवं गैस खोज और उत्पादन कंपनी ऑयल इंडिया ने बताया कि उसे रूसी संपत्तियों से अब तक $942 मिलियन का डिविडेंड मिल चुका है। यह उसकी मूल निवेश राशि का 91% है। कंपनी के सीएमडी रंजीत राठ ने कहा कि आने वाले साल में पूरी रिकवरी की उम्मीद है।

बायोकॉन

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स (BBL) ने घोषणा की कि उसका अफ्लीबर्सेप्ट बायोसिमिलर Yesafili अब कनाडा के ओंटारियो प्रांत में सार्वजनिक फंडिंग के तहत उपलब्ध होगा। यह रेटिनल बीमारियों के इलाज के लिए उपयोगी है और इससे मरीजों को ज्यादा किफायती इलाज का विकल्प मिलेगा।

मोबिक्विक

One MobiKwik Systems ने बताया कि 11-12 सितंबर को तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ असफल ट्रांजैक्शन को सफल दिखाया गया। इससे हरियाणा के नूंह जिले में कुछ व्यापारियों और ग्राहकों ने अनुचित आर्थिक लाभ उठाया। कंपनी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

वेदांता

वेदांता को आंध्र प्रदेश के पन्नम मैंगनीज ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है। कंपनी ने राज्य सरकार की ई-ऑक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लिया था और 18 सितंबर 2025 को आधिकारिक रूप से पसंदीदा बोलीदाता के तौर पर नामित हुई।

टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग

कंपनी ने अल्ट्राटेक सीमेंट से ₹86.85 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है। इसमें BCFC वैगन और एक ब्रेक वैन की सप्लाई शामिल है। डिलीवरी मार्च 2026 तक पूरी की जाएगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख