मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 18, 2025, 09:57 IST
सारांश
Stock To Watch Today: 18 सितंबर को कई कंपनियों से अहम अपडेट्स सामने आए। YES Bank में हिस्सेदारी ट्रांसफर, Apollo Tyres की प्राइस कट, Dixon का अधिग्रहण, Biocon को FDA अप्रूवल, LTIMindtree- Shopify पार्टनरशिप और Cochin Shipyard का ONGC कॉन्ट्रैक्ट जैसी खबरों ने बाजार का ध्यान खींचा। इस बीच यूएस फेड कट का असर भी बाजार पर देखा जा सकता है।
शेयर सूची
इन कंपनियों पर रहेगी आज निवेशकों की नजर
Stock To Watch Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में 0.25% की कटौती के बाद, भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार उछाल देखा गया। इस खबर ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी, जिसके परिणामस्वरूप इंडेक्स तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स लगभग 400 अंक और निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 25,400 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। बैंक निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी दर्ज की गई।
इस बढ़त में आईटी शेयरों की जोरदार खरीदारी ने अहम भूमिका निभाई, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी रही। वहीं पीएसयू बैंक शेयरों में हल्की गिरावट रही। निफ्टी 50 में इंफोसिस और विप्रो जैसे स्टॉक टॉप पर थे, जबकि बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील जैसे शेयरों में गिरावट रही।
कल के कारोबार में BSE Sensex में 313.02 अंकों की तेजी रही और यह 82693.71 के स्तर तक उछल गया। इसके अलावा, Nifty 50 इंडेक्स में भी 91.15 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 25330.25 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे में चलिए उन स्टॉक्स पर नजर डाल लेते हैं, जो आज फोकस में रहने वाले हैं।
Bandhan Bank और SBI ने YES Bank में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है। जापान की Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) ने यह स्टेक खरीदा है। इसके अलावा SMBC कार्लाइल ग्रुप की एक इकाई से भी 4.2% हिस्सेदारी ₹2,850 करोड़ में खरीदेगी।
Apollo Tyres ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में ₹300 से ₹2,000 तक की कटौती का ऐलान किया है, जो 22 सितंबर से लागू होगी। यह फैसला GST दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए लिया गया है।
Dixon Technologies ने Kunshan Q Tech Microelectronics में 51% हिस्सेदारी ₹553 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया है। यह अधिग्रहण मोबाइल और IoT डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत करेगा।
Indosolar की प्रमोटर कंपनी Waaree Energies सितंबर 18–19 को OFS के जरिए 61 लाख शेयर यानी 14.66% हिस्सेदारी बेचेगी, ताकि न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग मानदंडों को पूरा किया जा सके।
Central Bank of India के बोर्ड ने Cent Home Bank Finance में ₹64.40 करोड़ के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी है। यह निवेश प्रस्तावित ₹100 करोड़ के राइट्स इश्यू का हिस्सा है।
Hyundai India ने चेन्नई प्लांट के कर्मचारियों के साथ तीन साल का वेतन समझौता (wage settlement) फाइनल कर लिया है।
Biocon Biologics को US FDA से Bosaya दवा के लिए मंजूरी मिल गई है। यह कंपनी के लिए अमेरिकी बाजार में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
LTIMindtree ने Shopify के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। यह साझेदारी AI-ड्रिवन कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए एंटरप्राइजेज को ऑनलाइन स्टोर क्रिएट और स्केल करने में मदद करेगी।
Lodha Developers ने राजेंद्र लोढ़ा के इस्तीफे को जांच के लिए संबंधित अथॉरिटीज को भेजने का फैसला किया है। कंपनी ने स्वतंत्र ऑडिट फर्म से रिव्यू कराया और उनकी सिफारिशों को तुरंत लागू करने की बात कही।
कंपनी के बोर्ड ने ₹452.51 प्रति शेयर के हिसाब से 3.31 करोड़ शेयरों का आवंटन Rising Sun Holdings को किया है। इस अलॉटमेंट का कुल मूल्य ₹1,499.98 करोड़ है।
Escorts Kubota ने PRO588i-G नाम का नया कॉम्बाइन हार्वेस्टर पंजाब और हरियाणा बाजार में लॉन्च किया है।
Mangalam Organics ने Yes Bank से ₹50 करोड़ का लोन फसिलिटी एग्रीमेंट साइन किया है, जिसमें ₹48 करोड़ वर्किंग कैपिटल और ₹2 करोड़ अनसिक्योर्ड लिमिट शामिल है।
कंपनी ने बताया कि 25 अगस्त को झालावाड़, राजस्थान स्थित प्लांट ऑफिस/वेयरहाउस में आग लगने से कई डॉक्यूमेंट्स और रेकॉर्ड्स जल गए और अब रिकवर नहीं किए जा सकते।
Landmark Cars को KIA India से कोलकाता में नया शोरूम खोलने की मंजूरी मिल गई है।
प्रमोटर Devansh Trademart LLP ने 13 लाख शेयर (1.18% हिस्सेदारी) ₹3,539.3 प्रति शेयर पर बेचकर ₹460.1 करोड़ का सौदा किया।
Motilal Oswal Mutual Fund ने 10.74 लाख शेयर (2.85%) ₹950.1 पर बेचे। वहीं, SBI Mutual Fund ने लगभग उतनी ही हिस्सेदारी खरीदी।
Vittoria Fund ने 64,803 शेयर (0.64%) ₹7,340.02 प्रति शेयर पर बेचकर ₹47.56 करोड़ का सौदा किया।
Axis Bank, South Indian Bank और AU Small Finance Bank ने कुल मिलाकर 18 लाख से ज्यादा शेयर बेचे। वहीं, Neo Apex Venture LLP ने 10 लाख शेयर खरीदे।
Cochin Shipyard ने ONGC के साथ ₹200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसमें एक जैक-अप रिग की ड्राई डॉक और मेजर रिपेयरिंग का काम शामिल है, जिसे पूरा करने में लगभग 12 महीने लगेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।