return to news
  1. Stock Market Wrap: शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, Sensex 63 अंक चढ़ा, Nifty 25212 पर बंद, ये फैक्टर्स रहे अहम

मार्केट न्यूज़

Stock Market Wrap: शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, Sensex 63 अंक चढ़ा, Nifty 25212 पर बंद, ये फैक्टर्स रहे अहम

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 16, 2025, 15:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों का प्रदर्शन मिला जुला रहा। सबसे ज्यादा खरीदारी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Tech Mahindra, SBIN, Infosys और Adani Ports के शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ Eternal, Sun Pharmaceutical, Tata Steel और Tata Motors के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

Stock Market

Stock Market: आज NSE पर मिड और स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा।

Stock Market Wrap: भारतीय शेयर बाजार में आज 16 जुलाई को शुरुआती कारोबार में कमजोरी देखी गई। हालांकि, दिन का कारोबार खत्म होने तक इसने मजबूत वापसी की। आज के कारोबार में BSE Sensex में 63.57 अंकों की तेजी रही और यह 82,634.48 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 16.25 अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 25212.05 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, आज के निचले स्तर से सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की रिकवरी देखी गई।

M&M, Tech Mahindra समेत ये शेयर चढ़े

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों का प्रदर्शन मिला जुला रहा। सबसे ज्यादा खरीदारी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), Tech Mahindra, SBIN, Infosys और Adani Ports के शेयरों में देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ Eternal, Sun Pharmaceutical, Tata Steel और Tata Motors के शेयर टॉप लूजर्स रहे।

मिड-स्मॉल कैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग

आज NSE पर मिड और स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.03 फीसदी की मामूली तेजी रही। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

PSU बैंक और मीडिया इंडेक्स चढ़े

सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो आज इसका प्रदर्शन भी मिला-जुला रहा। सबसे ज्यादा मजबूती निफ्टी PSU बैंक और मीडिया में रही और ये एक फीसदी से अधिक उछल गए। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, FMCG, IT, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

मार्केट में रिकवरी की 3 बड़ी वजहें

विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी

मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹120.47 करोड़ के शेयर खरीदे। यह दर्शाता है कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार को लेकर सकारात्मक हैं और इसमें भरोसे के साथ निवेश कर रहे हैं।

इंडिया VIX में गिरावट

इंडिया VIX, जो शेयर बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है, 2% गिरकर 11.25 पर आ गया। इसका मतलब है कि बाजार में डर या घबराहट कम हो रही है और स्थिति पहले से ज्यादा स्थिर लग रही है।

IT सेक्टर में खरीदारी

Nifty IT इंडेक्स में लगभग 0.55% की बढ़त देखने को मिली। हाल ही में TCS के नतीजों के बाद आईटी सेक्टर में दबाव था, लेकिन अब निवेशकों ने सस्ते शेयरों को देखते हुए खरीदारी शुरू की है। हालांकि अगली तिमाही कमजोर रह सकती है, फिर भी कुछ निवेशकों ने कम दाम पर आईटी शेयरों में दिलचस्पी दिखाई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।