मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 18, 2025, 15:53 IST
सारांश
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में मुनाफावसूली हावी रही। सेंसेक्स 84,700 के करीब संघर्ष करता दिखा। बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकवाली से मूड बिगड़ा। हालांकि, इंफ्रा सेक्टर में रौनक रही। जीएमआर एयरपोर्ट्स में ब्लॉक डील और अच्छे ट्रैफिक आंकड़ों के दम पर करीब 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
शेयर सूची

Stock Market Wrap: आज के कारोबार में Sensex के 30 शेयरों का प्रदर्शन मिला-जुला रहा।
Stock Market Wrap: शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए मिला-जुला लेकिन थोड़ा निराशाजनक रहा। मंगलवार को बाजार की शुरुआत तो उम्मीदों के साथ हुई थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बिकवाली का दबाव बढ़ता गया। नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही आज लाल निशान में क्लोजिंग दी है। पूरे दिन बाजार एक सीमित दायरे में घूमता रहा और अंत में 'बियर्स' (मंदी वाले) बाजी मार ले गए। 84,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिके रहने के लिए सेंसेक्स को आज काफी मशक्कत करनी पड़ी। BSE Sensex 50 में 112.63 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 27,057.93 पर आ गया, जबकि इसका ओपन 27,192.75 था। इसी तरह, Nifty 50 भी 103.40 अंक टूटकर 25,910.05 पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद 26,013.45 से कम है। बैंकिंग शेयरों में अपेक्षाकृत कम दबाव रहा, जहां Nifty Bank 63.45 अंक फिसलकर 58,899.25 पर बंद हुआ।
आज की गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली (Profit Booking) माना जा रहा है। सेंसेक्स 84,700 के स्तर के आसपास डगमगाता दिखा। बैंकिंग और आईटी सेक्टर के बड़े शेयरों में आज निवेशकों ने अपनी पोजीशन हल्की की, जिसका सीधा असर इंडेक्स पर पड़ा। वैश्विक बाजारों से मिल रहे मिले-जुले संकेतों ने भी भारतीय बाजार का मूड थोड़ा खराब किया। निवेशकों को डर है कि ऊंची वैल्युएशन पर नई खरीदारी करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए वे हर उछाल पर माल बेचना पसंद कर रहे हैं।
भले ही पूरा बाजार लाल रंग में रंगा हो, लेकिन जीएमआर एयरपोर्ट्स (GMR Airports) के शेयर ने आज कमाल कर दिया। गिरते बाजार में इस शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी। कंपनी का शेयर आज बीएसई पर करीब 6.47 फीसदी उछलकर 104 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो इसका 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर है। इस तेजी के पीछे सुबह हुई 4.5 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील और अक्टूबर महीने के शानदार ट्रैफिक आंकड़े रहे।
आज के बाजार का एक दिलचस्प पहलू यह रहा कि लार्ज कैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में ज्यादा एक्शन था। जहां सेंसेक्स के दिग्गज लाल निशान में थे, वहीं मिडकैप इंडेक्स के कई शेयरों ने हरे निशान में क्लोजिंग दी। निवेशकों ने इंडेक्स के बजाय उन चुनिंदा शेयरों (Stock Specific Action) पर दांव लगाया, जहां अच्छी खबरें या नतीजे आने वाले थे। यही वजह है कि जीएमआर जैसे शेयरों में वॉल्यूम के साथ खरीदारी हुई।
बता दें कि आज के उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई, जबकि कुछ में दबाव देखने को मिला। टॉप गेनर्स में Bharti Airtel सबसे आगे रहा, जिसने 1.78% की बढ़त के साथ मजबूती दिखाई। इसके बाद Axis Bank में 1.27% की बढ़त रही। Asian Paints, Shriram Finance और Titan ने भी हल्की बढ़त दर्ज की, जो बाजार में सीमित दायरे में ट्रेडिंग के बावजूद इन स्टॉक्स में निवेशकों के भरोसे को दिखाता है।
दूसरी ओर, टॉप लूज़र्स में आईटी और कंज्यूमर सेक्टर के शेयर दबाव में रहे। Tech Mahindra 2.23% की गिरावट के साथ सबसे बड़ा लूजर रहा। Indigo, Tata Consumer, Jio Financial और Infosys में भी 1.46% से 2.18% तक की गिरावट दर्ज की गई। कमजोर ग्लोबल संकेत और सेक्टोरल प्रेशर के चलते इन शेयरों में बिकवाली हावी रही।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।