return to news
  1. Stocks To Watch Today: फोकस में रहेंगे RITES, Ceigall India, Exide, Tata Motors समेत ये स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल

मार्केट न्यूज़

Stocks To Watch Today: फोकस में रहेंगे RITES, Ceigall India, Exide, Tata Motors समेत ये स्टॉक्स, नोट कर लें डीटेल

विकास तिवारी

3 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 09:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

भारतीय शेयर बाजार 25 सितंबर को लगातार पांचवें दिन टूट गया। अब आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की नजर कई कंपनियों के तिमाही नतीजों, ऑर्डर विंस और बड़ी डील्स पर रहेगी। RITES, Ceigall India, Exide, Tata Motors, Amber Enterprises, Ventive Hospitality और Polycab India जैसे स्टॉक्स आज फोकस में होंगे।

शेयर सूची

stock-market-today-sensex-nifty-stocks-to-watch-trump-tariffs-rites-exide-tata-motors

Stock Market में आज दिख सकती है हलचल

Stocks To Watch Today: घरेलू शेयर बाजार पूरे हफ्ते दबाव में रहे हैं और हफ्ते के आखिरी दिन भी यही सिलसिला जारी रहा। यह लगातार छठा दिन है जब बाजार गिरावट के साथ खुले। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मा सेक्टर पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद इस सेक्टर में बड़ी बिकवाली देखने को मिली और इंडेक्स 2.2% गिरकर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 80 अंक टूटकर 24,800 के आसपास और सेंसेक्स 320 अंक गिरकर 83,809 के करीब कारोबार कर रहा था।

विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने मार्केट सेंटिमेंट को पहले से कमजोर किया हुआ था। अब फिर से ट्रंप ने टैरिफ को लेकर एक नया ऐलान कर दिया है। अब जो फार्मा कंपनियों अमेरिका में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएंगी, उनपर 100% का टैरिफ लगाया जाएगा। इसके अलावा आज फोकस रहेगा उन स्टॉक्स पर जिनमें बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स आए हैं।

फोकस में रहेंगे ये स्टॉक्स

1. RITES

कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की Talis Logistics से $18 मिलियन का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर लोकोमोटिव्स की सप्लाई और कमीशनिंग से जुड़ा है।

2. Ceigall India (JV with JSP Projects)

GMADA से 509.2 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है, जिसमें एरोसिटी (SAS नगर) की आंतरिक सड़कों का निर्माण शामिल है।

3. Exide Industries

कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी Exide Energy Solutions में 80 करोड़ रुपये का निवेश किया है, ताकि बेंगलुरु में लिथियम-आयन बैटरी सेल्स का ग्रीनफील्ड प्लांट बनाया जा सके।

4. Tata Motors (JLR)

जगुआर लैंड रोवर ने साइबर अटैक से रिकवरी पर अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया कि उसका Global Parts Logistics Centre अब पूरी क्षमता से ऑपरेशनल हो चुका है।

5. Nuvoco Vistas Corporation

कंपनी को 112.48 करोड़ रुपये के टैक्स और पेनल्टी से जुड़ा शो कॉज नोटिस मिला है।

6. Supreme Petrochem

कंपनी ने महाराष्ट्र स्थित Amdoshi प्लांट पर ABS प्रोजेक्ट की पहली लाइन शुरू कर दी है, जिसकी क्षमता 70,000 TPA है।

7. Amber Enterprises India

IL JIN Electronics में कई निवेशकों (Singularity AMC, Axis, Motilal Oswal आदि) ने मिलकर 550 करोड़ रुपये लगाए हैं।

8. Ventive Hospitality

कंपनी ने Soham Leisure Ventures में 76% हिस्सेदारी लेने का प्रस्ताव रखा है, जिससे उसे Hilton Goa Resort और एक जमीन का स्वामित्व मिलेगा।

ब्लॉक डील्स पर नजर

**Polycab India: **प्रमोटर्स ने 1.5% हिस्सेदारी बेची, जबकि JP Morgan और Morgan Stanley बड़े खरीदार बने।

GRM Overseas: प्रमोटर्स ने 2.6% हिस्सेदारी बेची, जिसे Nikhil Vora और अन्य निवेशकों ने खरीदा।
Awfis Space Solutions: QRG Investments ने 0.5% हिस्सेदारी बेची।
Dev Accelerator: अमित चोकशी ने 0.8% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी।

नतीजे भी रहेंगे अहम

Amanta Healthcare, Ashapura Intimates Fashion और Taaza International आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख