मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 15, 2026, 08:49 IST
सारांश
भारतीय शेयर बाजार आज 15 जनवरी को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के कारण BSE और NSE ने ट्रेडिंग न करने का फैसला लिया है। पहले यह केवल सेटलमेंट की छुट्टी थी, लेकिन अब इसे पूर्ण अवकाश बना दिया गया है। इक्विटी और कमोडिटी समेत सभी सेगमेंट में आज कारोबार नहीं होगा।

महाराष्ट्र चुनाव के चलते आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग बंद रहेगी।
भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए आज एक जरूरी जानकारी सामने आई है। आज यानी 15 जनवरी 2026 को देश के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे। पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार आज केवल सेटलमेंट की छुट्टी होने वाली थी, लेकिन एक्सचेंजों ने अपने कैलेंडर में बदलाव करते हुए इसे अब पूरी तरह से ट्रेडिंग हॉलिडे घोषित कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि आज निवेशक न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे। बाजार में यह सन्नाटा महाराष्ट्र में होने जा रहे नगर निगम चुनावों की वजह से देखने को मिल रहा है। प्रशासन और एक्सचेंजों ने मिलकर यह फैसला लिया है ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी या बैंकिंग समस्या न आए।
शेयर बाजार के बंद होने की मुख्य वजह महाराष्ट्र में होने वाले म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इलेक्शन हैं। पहले जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया था कि बाजार खुला रहेगा लेकिन केवल सेटलमेंट की प्रक्रिया रुकी रहेगी। हालांकि, बाद में एक्सचेंजों ने महसूस किया कि चुनाव के कारण राज्य में सार्वजनिक अवकाश होने से बैंकिंग और क्लीयरिंग सेवाओं पर गहरा असर पड़ सकता है। जब बैंक और क्लीयरिंग हाउस बंद होते हैं, तो शेयरों और पैसों का लेन देन करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी दिक्कत को ध्यान में रखते हुए BSE और NSE ने अपना फैसला बदला और आज के दिन को एक पूर्ण ट्रेडिंग अवकाश घोषित कर दिया। अब दलाल स्ट्रीट पर आज कोई हलचल नहीं होगी और कंप्यूटर स्क्रीन पर ट्रेडिंग ग्राफ थमे रहेंगे।
बाजार बंद होने का मतलब केवल शेयरों की खरीद बिक्री रुकना ही नहीं है, बल्कि कई अन्य सेगमेंट पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने साफ कर दिया है कि आज इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स जैसे सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ट्रेडिंग पूरी तरह निलंबित रहेगी। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी कैपिटल मार्केट और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट के लिए छुट्टी की घोषणा की है। जो निवेशक आज की तारीख में अपनी पोजीशन काटने या नए कॉन्ट्रैक्ट्स लेने की योजना बना रहे थे, उन्हें अब अगले कारोबारी दिन का इंतजार करना होगा। बाजार की इस अचानक छुट्टी से उन लोगों को अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी जो डेली ट्रेडिंग पर निर्भर रहते हैं।
एक और महत्वपूर्ण बात जो निवेशकों को जाननी चाहिए वह इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी से जुड़ी है। नियमानुसार कई कॉन्ट्रैक्ट्स 15 जनवरी को मैच्योर होने वाले थे, लेकिन आज छुट्टी होने के कारण इन सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की मैच्योरिटी अब 14 जनवरी को ही पूरी कर ली गई थी। एक्सचेंजों ने एंड ऑफ डे कॉन्ट्रैक्ट मास्टर फाइल्स में यह बदलाव पहले ही अपडेट कर दिया था। है।
आज की इस छुट्टी को जोड़ने के बाद साल 2026 में शनिवार और रविवार को छोड़कर कुल 16 ट्रेडिंग छुट्टियां हो गई हैं। जनवरी के महीने में ही 26 तारीख को गणतंत्र दिवस के मौके पर बाजार दूसरी बार बंद रहेगा। साल की पहली छमाही में होली, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती, महाराष्ट्र दिवस और बकरी ईद के अवसर पर बाजार में कारोबार नहीं होगा। वहीं साल के दूसरे हिस्से में मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली बलिप्रतिपदा और गुरु नानक जयंती पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी। साल की आखिरी छुट्टी 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन होगी। हालांकि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी छुट्टी होती है, लेकिन इस साल वह सप्ताहांत पर पड़ रहा है, इसलिए बाजार की अलग से कोई छुट्टी नहीं होगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।