return to news
  1. Stock Market Today: SENSEX 350 अंक ऊपर, NIFTY50 23,800 पार; ज्यादातर सेक्टर्स में हरियाली

मार्केट न्यूज़

Stock Market Today: SENSEX 350 अंक ऊपर, NIFTY50 23,800 पार; ज्यादातर सेक्टर्स में हरियाली

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 26, 2024, 10:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Today: सुबह 9:28 बजे, S&P BSE SENSEX 375 अंक ऊपर 78,848 पर ट्रेड कर रहा था जबकि NSE को NIFTY50 सूचकांक 112 अंक ऊपर 23,839.65 के स्तर पर रहा।

क्रिसमस पर अमेरिकी बाजार रहे बंद, एशियाई बाजार चढ़े।

क्रिसमस पर अमेरिकी बाजार रहे बंद, एशियाई बाजार चढ़े।

Stock market today: घरेलू इक्विटी बाजार गुरुवार, 26 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में पॉजिटिव ट्रेंड्स की झलक दे रहा है। लगभग हर सेक्टर में खरीद के बीच बाजार ऊपर की ओर चढ़ता दिखाई दिया।

सुबह 9:28 बजे, S&P BSE SENSEX 375 अंक ऊपर 78,848 पर ट्रेड कर रहा था जबकि NSE को NIFTY50 सूचकांक 112 अंक ऊपर 23,839.65 के स्तर पर रहा। NIFTY50 सूचकांक पर 50 में से 44 स्टॉक ऊपर चढ़े जबकि 5 घाटे में रहे। एक स्टॉक में को बदलाव नहीं देखा गया।

किसको फायदा, किसका घाटा

सबसे ज्यादा फायदा BPCL, Maruti, SBI, Adani Ports और M&M को हुआ जबकि सबसे ज्यादा घाटा Asian Paints, Cipla, Dr Reddy's, TCS और Trent Ltd को होता दिखाई दिया। SENSEX पर 24 स्टॉक्स फायदे में और 6 घाटे में रहे। SENSEX पर सबसे ज्यादा फायदा ICICI Bank, HDFC Bank, SBI और Axis Bank को हुआ।

सेक्टर्स की बात करें तो ज्यादातर फायदे में ही रहे जिसमें सबसे आगे बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स थे। S&P BSE BANKEX सूचकांक 444 अंक ऊपर 58,642.42 पर रहा।

Panacea Biotec पर गुरुवार को 5% अपर सर्किट लग गया और इसके शेयर ₹456.25/शेयर की कीमत पर पहुंच गए। कंपनी को UNICEF की ओर से ₹127 करोड़ की कीमत की बाइवेलंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की 115 खुराकों के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है।
Gland Pharma के शेयर गुरुवार, 26 दिसंबर को BSE पर 2.42% गिरकर ₹1,736.65/शेयर की कीमत पर पहुंच गए। कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि फ्रांस की Agence nationale de sécurité du médicament et des produits de santé (ANSM) ने कंपनी की सब्सिडियरी Gland Pharma Limited की मैन्युफैक्चरिंग फसिलटी का 9-19 दिसंबर के बीच गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) के लिए इंस्पेक्शन किया था। हालांकि, कुछ देर बाद शेयर ऊपर चढ़े और फ्लैट रेट्स पर ट्रेड करने लगे।

ब्रॉडर मार्केट

BSE MidCap इंडेक्स 66.52 अंक नीचे 46,247.50 के स्तर पर पहुंच गया जबकि BSE SmallCap इंडेक्स 6 अंक नीचे 55,017.28 पर रहा।

ग्लोबल मार्केट

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का Kospi, चीन का Shanghai Composite और जापान का Nikeei फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक Brent Crude 0.41% की बढ़त के साथ $73.88/ बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से ₹2,454.21 करोड़ के शेयर बेचे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख