मार्केट न्यूज़

6 min read | अपडेटेड December 09, 2025, 10:10 IST
सारांश
Meesho, Aequs and Vidya Wires Listing: 10 दिसंबर को शेयर मार्केट में तीन मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट होने जा रहे हैं। मीशो, विद्या वायर्स और एक्वस के शेयरों का अलॉटमेंट पूरा हो चुका है और अब लिस्टिंग का इंतजार है।

मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स के शेयरों का डेब्यू कब?
Meesho, Aequs and Vidya Wires IPO Listing: 10 दिसंबर के दिन आईपीओ मार्केट में हलचल देखने को मिल सकती है। तीन मेनबोर्ड आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होने जा रहे हैं। मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स ये तीनों ही मेनबोर्ड आईपीओ 10 दिसंबर यानी कि कल एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होने जा रहे हैं। 8 दिसंबर की देर रात तक तीनों कंपनियों के शेयरों का अलॉटमेंट पूरा हो गया। अगर आपने भी इन तीनों या फिर इनमें से किसी एक पर पैसा लगाया है और आपको शेयर अलॉट हो गए हैं, तो एक नजर डालते हैं कि लिस्टिंग से क्या उम्मीदें हैं, इन तीनों कंपनियों के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कैसा रहा और साथ ही इन तीनों कंपनियों का बिजनेस कैसा है?
अगर आपने अभी तक अलॉटमेंट स्टेटस चेक नहीं किया है, तो कुछ इस तरह से आप तीनों आईपीओ के लिए अलॉटमेंट स्टेटस पता कर सकते हैं-
इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
अब I'm not a robot पर चेक करने के बाद Search पर क्लिक करें।
इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
अब Submit बटन पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
मीशो, एक्वस और विद्या वायर्स भारत के तीन हाई-प्रोफाइल मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जिनकी लिस्टिंगकल बीएसई और एनएसई पर होनी है। ये आईपीओ 3 से 5 दिसंबरके बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुले थे और शेयर अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनलाइज हुआ। एक-एक करके तीनों आईपीओ के इश्यू साइज, प्राइस बैंड, सब्सक्रिप्शन परफॉर्मेंस और ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी)-आधारित लिस्टिंग प्राइस प्रिडिक्शन समझते हैं।
मीशो का इश्यू साइज 5,421.20 करोड़ रुपये का है, प्राइस बैंड 105 से 111 रुपये तय किया गया। मीशो का आईपीओ 81.76 गुना सब्सक्राइब हुआ। 5 दिसंबर, 2025 शाम 6:19:41 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 19.89 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 123.34 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 39.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।
मीशो आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 39 रुपये है, जिसे आखिरी बार 8 दिसंबर की शाम 04:55 बजे अपडेट किया गया था। 111 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, मीशो आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 150 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित प्रॉफिट 35.14% है।
एक्वस का इश्यू साइज 921.81 करोड़ रुपये का है, प्राइस बैंड 118 से 124 रुपये तय किया गया। एक्वस का आईपीओ 104.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। 5 दिसंबर, 2025 शाम 6:19:38 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 81.03 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 122.93 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 83.61 गुना सब्सक्राइब हुआ।
एक्वस आईपीओ का लेटेस्ट जीएमपी 34 रुपये है, जो अंतिम बार 8 दिसंबर को शाम 5:01 बजे अपडेट किया गया था। 124 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एक्वस आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग वैल्यू 158 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ 27.42% है।
विद्या वायर्स का इश्यू साइज 300.01 करोड़ रुपये का है, प्राइस बैंड 48 से 52 रुपये तय किया गया। विद्या वायर्स का आईपीओ 28.53 गुना सब्सक्राइब हुआ। 5 दिसंबर, 2025 शाम 6:19:34 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 29.98 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 5.45 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 55.94 गुना सब्सक्राइब हुआ।
विद्या वायर्स आईपीओ का लास्ट जीएमपी 4 रुपये है, जो अंतिम बार 8 दिसंबर 2025 को शाम 04:57 बजे अपडेट किया गया। 52 के प्राइस बैंड के साथ, विद्या वायर्स आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 56 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ 7.69% है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।