return to news
  1. Servotech Renewable को मिला ₹74 करोड़ का नया ऑर्डर, 5886 घरों में लगेंगे रूफटॉप सोलर सिस्टम

मार्केट न्यूज़

Servotech Renewable को मिला ₹74 करोड़ का नया ऑर्डर, 5886 घरों में लगेंगे रूफटॉप सोलर सिस्टम

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 19, 2025, 19:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Servotech Renewable: सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कावली डिवीजन के घरों की छतों पर ग्रिड-कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। सर्वोटेक 5,886 SC और ST परिवारों के लिए अलग-अलग क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाएगी।

Servotech Renewable

Servotech Renewable को यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश सरकार के NREDCAP द्वारा प्रदान की गई है।

Servotech Renewable Power System: क्लीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम को प्रधानमंत्री सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत करीब 74 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट (छत पर लगाई जाने वाली) से जुड़ा हुआ है। कंपनी ने आज 19 नवंबर को यह जानकारी दी। सर्वोटेक ने बयान में कहा कि यह प्रोजेक्ट आंध्र प्रदेश सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश लिमिटेड (NREDCAP) द्वारा प्रदान की गई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

5886 घरों में लगेंगे रूफटॉप सोलर सिस्टम

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कावली डिवीजन के घरों की छतों पर ग्रिड-कनेक्टेड सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे। सर्वोटेक 5886 SC और ST परिवारों के लिए अलग-अलग क्षमता वाले सोलर प्लांट लगाएगी। कंपनी इन प्लांट्स का डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग करेगी। यह प्रोजेक्ट Utility-Led Aggregation (CAPEX) मॉडल में लागू होगा। सर्वोटेक अगले 5 साल तक इन सोलर सिस्टम्स का ऑपरेशन और मेंटेनेंस भी संभालेगी।

इस प्रोजेक्ट से हजारों परिवारों को भरोसेमंद, साफ और सस्ती ऊर्जा मिलेगी। इससे आंध्र प्रदेश की सौर ऊर्जा बढ़ाने की योजना को बड़ा समर्थन मिलेगा। यह प्रोजेक्ट स्थानीय समुदायों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में मदद करेगा।

कंपनी की फुल-टाइम डायरेक्टर सारिका भाटिया ने कहा, ‘‘हमें NREDCAP के साथ एक ऐसी परियोजना पर काम करने का अवसर मिला है जो समुदाय के हजारों उपभोक्ताओं तक सीधे सौर ऊर्जा पहुंचाती है। यह ऑर्डर समावेशी स्वच्छ ऊर्जा विकास को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू रूफटॉप सौर पहल है, जो मार्च 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा की सप्लाई करने के लिए भारत के ऊर्जा परिदृश्य को बदल रही है।

Servotech Renewable के शेयरों का कैसा रहा है प्रदर्शन?

सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ NSE पर 96.90 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 2,188.44 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ समय में इस शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब 24 फीसदी टूट चुका है। वहीं पिछले 2 साल में इसके निवेशकों को 45 फीसदी का नुकसान हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख