return to news
  1. SBI, ITC, Hero MotoCorp, Bharti Airtel... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 की आमदनी का रिपोर्ट कार्ड

मार्केट न्यूज़

SBI, ITC, Hero MotoCorp, Bharti Airtel... आज ये कंपनियां जारी करेंगी Q3FY25 की आमदनी का रिपोर्ट कार्ड

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 06, 2025, 08:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 Financial Results: करीब 156 कंपनियां 6 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही की आमदनी और नफे-नुकसान का ब्योरा जारी करेंगी।

150 से ज्यादा कंपनियां जारी करने वाली हैं अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स।

150 से ज्यादा कंपनियां जारी करने वाली हैं अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की आमदनी का ब्योरा जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में गुरुवार, 6 फरवरी को 150 से ज्यादा नाम और जुड़ने जा रहे हैं। इनमें देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर Bharti Airtel, सरकारी लेंडर State Bank of India, हाल ही में अपने होटेल बिजनेस को अलग करने वाली FMCG कंपनी ITC, Zudio की ऑपरेटर Trent, खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनी Britannia Industries, पब्लिक फाइनेंस कंपनी REC, दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp, स्टॉक एक्सचेंज BSE, फार्मासूटिकल कंपनी Aurobindo Pharma और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Bharti Hexacom जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इनके अलावा टायर निर्माता कंपनी MRF, ऐग्रो केमिकल कंपनी PI Industries, हथियार और मिसाइल सिस्टम्स बनाने वाली Bharat Dynamics, शिप निर्माण और रिपेयर से जुड़ी Cochin Shipyard, Namita Thapar की Emcure Pharmaceuticals, ग्रे सीमेंट बनाने वाली The Ramco Cements, नमकीन बनाने वाली Bikaji Foods International, इन्फर्मेंशन टेक्नॉलजी कंपनी Sonata Software, भारी उपकरण निर्माता BEML, पाइप निर्माता Finolex Industries, मल्टिप्लेक्स चेन PVR INOX, और अक्षय ऊर्जा कंपनी KPI Green Energy भी गुरुवार को अपनी आमदनी का लेखा-जोखा सामने रखेंगी।

दूसरी तिमाही की कमाई

सरकारी लेंडर State Bank of India ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 27.9% का इजाफा दर्ज किया था। यह जुलाई-सितंबर की तिमाही में ₹18,331.4 करोड़ रहा था जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ₹14,330 करोड़ रहा था। वहीं, टैक्स के बाद प्रॉफिट 7.6% से बढ़ गया था।

ऑपरेशन्स से कंपनी की स्टैंडअलोन आमदनी में भी 12.3% बढ़त हुई थी और यह ₹1,01,378.8 करोड़ से बढ़कर ₹1,13,870.56 करोड़ पर पहुंच गई थी जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 50.87% बढ़कर ₹29,294 करोड़ पर पहुंच गया था।

वहीं, अलग-अलग कैटिगिरी के प्रॉडक्ट और सर्विसेज देने वाली कंपनी ITC ने दूसरी तिमाही में अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 1.8% की बढ़त रिपोर्ट की थी। यह सितंबर में खत्म हुई तिमाही में ₹5,054.43 करोड़ रहा था जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ₹4,964.52 करोड़ था। ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी 15.62% बढ़कर ₹19,270.02 करोड़ से ₹22,281.89 पर पहुंच गई थी।
भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp का दूसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% की बढ़त के साथ ₹1,066 करोड़ पर पहुंच गया था। ऑपरेशन्स से कंपनी की आमदनी ₹10,483 करोड़ रही थी जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹9,533 करोड़ रही थी।
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख