return to news
  1. Q4 Results LIVE Updates (May 30): चौथी तिमाही में Nykaa का मुनाफा दोगुना बढ़ा, यहां पढ़ें रिपोर्ट कार्ड

मार्केट न्यूज़

Q4 Results LIVE Updates (May 30): चौथी तिमाही में Nykaa का मुनाफा दोगुना बढ़ा, यहां पढ़ें रिपोर्ट कार्ड

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 30, 2025, 16:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Results LIVE Updates Today (May 30): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला जल्द ही पूरा होने वाला है। बड़ी संख्या में कंपनियां शुक्रवार 30 मई को अपने नतीजों का ऐलान करेंगी। इनमें वोडाफोन आइडिया, बजाज होल्डिंग्स, नाइका, सन टीवी, अपोलो हॉस्पिटल्स जैसे नाम शामिल हैं। इनकी चौथी तिमाही की कमाई का रिपोर्ट कार्ड चेक करें यहां।

शेयर सूची

Vodafone Idea, Nykaa, Apollo Hospitals समेत कई बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर निवेशकों की निगाहें। (तस्वीर: Shutterstock)

Vodafone Idea, Nykaa, Apollo Hospitals समेत कई बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर निवेशकों की निगाहें। (तस्वीर: Shutterstock)

Q4FY25 Financial Results (May 30): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने का सिलसिला अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। शुक्रवार 30 मई को बड़ी संख्या में कंपनियां जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान अपनी कमाई का ब्योरा शेयर बाजार के सामने रखेंगी।

इनकी कमाई, फायदे-नुकसान, डिविडेंड के ऐलान के साथ-साथ स्टॉक मार्केट में इनके शेयर्स पर भी आज निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी।

शुक्रवार 30 मई को अपने Q4 नतीजे जारी करने वाली कंपनियों के अपडेट्स के लिए यहां बने रहें-
- Nykaa

चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 1.92 गुना बढ़ा। पिछले साल यह ₹6.93 करोड़ था जो इस साल ₹20.28 करोड़ पर पहुंच गया।

वहीं, कंपनी की आमदनी 23.61% बढ़कर करोड़ से उछलकर ₹2,061.76 करोड़ पर पहुंच गई। नतीजे आने के पहले Nykaa के शेयर्स 0.61% की गिरावट के साथ ₹203.26 पर ट्रेड कर रह थे।

आज कौन सी कंपनियों के नतीजों पर नजर? आज अपने नफे-नुकसान का लेखा-जोखा पेश करने वाली कंपनियों में इन्वेस्टमेंट कंपनी Bajaj Holdings & Investment, हेल्थकेयर कंपनी Apollo Hospitals Enterprises, टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea, Nykaa ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures, मीडिया कंपनी Sun TV Network, पवन ऊर्जा से जुड़ी सर्विसेज देने वाली Inox Wind, बायोफार्मा कंपनी AstraZeneca Pharma जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इनके अलावा रोलिंग स्टॉक निर्माता Titagarh Rail Systems, तेल और गैस सर्विसेज देने वाली कंपनी Swan Energy, फैब्रिकेटेड उत्पाद बनाने वाली कंपनी Ramkrishna Forgings, रियल एस्टेट डिवेलपर Valor Estate, निवेश कंपनी Kama Holdings, कंस्ट्रक्शन इंजिनियिरिंग कंपनी PNC Infratech, अक्षय ऊर्जा कंपनी Inox Wind Energy, होटेल ऑपरेटर India Tourism Development Corporation, ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म Easy Trip Planners भी आज चौथी तिमाही का अपना रिपोर्ट कार्ड जमा करेंगे।

आज नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट-

  • Bajaj Holdings & Investment Ltd
  • Apollo Hospitals Enterprises Ltd
  • Vodafone Idea Ltd
  • FSN E-Commerce Ventures Ltd
  • Sun TV Network Ltd
  • Inox Wind Ltd
  • PTC Industries Ltd
  • AstraZeneca Pharma Ltd
  • Inox Wind Energy Ltd
  • Swan Energy Ltd
  • Ingersoll Rand (India) Ltd
  • Titagarh Rail Systems Ltd
  • Genus Power Infrastructures Ltd
  • Ramkrishna Forgings Ltd
  • Valor Estate Ltd
  • Kama Holdings Ltd
  • PNC Infratech Ltd
  • Greenlam Industries Ltd
  • Inox Green Energy Services Ltd
  • Ahluwalia Contracts India Ltd
  • Indo Count Industries Ltd
  • Puravankara Ltd
  • Diamond Power Infrastructure Ltd
  • India Tourism Development Corporation Ltd
  • National Fertilizers Ltd
  • Rolex Rings Ltd
  • FIEM Industries Ltd
  • Kiri Industries Ltd
  • TCPL Packaging Ltd
  • Easy Trip Planners Ltd
  • Ashapura Minechem Ltd
  • Gufic Biosciences Ltd
  • Lancer Containers Lines Ltd
  • Jamna Auto Industries Ltd
  • Marsons Ltd
  • Sindhu Trade Links Ltd
  • Panacea Biotec Ltd
  • Ashiana Housing Ltd
  • Genesys International Corporation Ltd
  • Pennar Industries Ltd
  • TCI Express Ltd
  • La Opala RG Ltd
  • Spectrum Electrical Industries Ltd
  • SML Isuzu Ltd
  • SMS Pharmaceuticals Ltd
  • Indo Thai Securities Ltd
  • Rane Holdings Ltd
  • Spandana Sphoorty Financial Ltd
  • Sigachi Industries Ltd
  • Jai Corp Ltd
  • Rama Steel Tubes Ltd
  • Divgi Torqtransfer Systems Ltd
  • Sanstar Ltd
  • Knowledge Marine & Engineering Works Ltd
  • Algoquant Fintech Ltd
  • BL Kashyap & Sons Ltd
  • India Nippon Electricals Ltd
  • Salasar Techno Engineering Ltd
  • MSP Steel & Power Ltd
  • AMIC Forging Ltd
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।