return to news
  1. इस भारतीय बैंक पर है दुबई के 'शेख' की नजर! गोली की रफ्तार से भागा शेयर, ₹15,000 करोड़ में हो सकती है डील

मार्केट न्यूज़

इस भारतीय बैंक पर है दुबई के 'शेख' की नजर! गोली की रफ्तार से भागा शेयर, ₹15,000 करोड़ में हो सकती है डील

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 15, 2025, 16:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

शेयर बाजार में RBL बैंक आज का स्टार बनकर उभरा है। यूएई के बैंकिंग दिग्गज एमिरेट्स एनबीडी द्वारा 51% हिस्सेदारी खरीदने की खबर ने स्टॉक में जबरदस्त जान फूंक दी है। यह डील भारतीय बैंकिंग सेक्टर के सबसे बड़े M&A सौदों में से एक हो सकती है, जिस पर बाजार की पैनी नजर बनी हुई है।

शेयर सूची

rbl-bank-share-price-hits-5-year-high

RBL बैंक पर मेहरबान दुबई!

शेयर बाजार में आज एक प्राइवेट बैंक के शेयर ने ऐसी दौड़ लगाई है, जैसे उसे पंख लग गए हों। हम बात कर रहे हैं RBL बैंक की, जिसका शेयर आज शुरुआती कारोबार में ही 5% से ज्यादा उछलकर अपने 5 साल के सबसे ऊंचे लेवल ₹305 पर पहुंच गया। इस 'गोली की रफ्तार' वाली तेजी के पीछे एक बहुत बड़ी वजह है। बाजार में यह खबर आग की तरह फैली हुई है कि दुबई (UAE) का दूसरा सबसे बड़ा और दिग्गज बैंक, एमिरेट्स एनबीडी (Emirates NBD), इस भारतीय बैंक पर अपनी नजरें टिकाए बैठा है और एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

₹15,000 करोड़ की 'महा-डील' की तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमिरेट्स एनबीडी और RBL बैंक के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। बताया जा रहा है कि दुबई का यह बैंक RBL बैंक में लगभग ₹15,000 करोड़ ($1.7 बिलियन) का भारी-भरकम निवेश करके 51% की नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदना चाहता है। अगर यह डील सफल होती है, तो यह भारतीय बैंकिंग सेक्टर के इतिहास के सबसे बड़े अधिग्रहण सौदों में से एक होगी। यह पूरा निवेश फ्रेश कैपिटल के तौर पर बैंक में आएगा, जिससे RBL बैंक की वित्तीय स्थिति और मजबूत होगी।

कैसे होगी यह डील?

सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश कई चरणों में हो सकता है। पहले चरण में एमिरेट्स एनबीडी को प्रेफरेंशियल शेयर और वारंट जारी किए जाएंगे। इसके बाद, नियमों के अनुसार, एमिरेट्स एनबीडी 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लेकर आएगा। इस पूरी प्रक्रिया के बाद, RBL बैंक का मालिकाना हक दुबई के इस बैंक के पास चला जाएगा। खबरों की मानें तो इस बड़े सौदे के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से सैद्धांतिक मंजूरी भी मिल चुकी है।

निवेशकों में जबरदस्त उत्साह, रॉकेट बना शेयर

इस खबर के आते ही RBL बैंक के शेयर में खरीदने वालों की होड़ मच गई। लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। पिछले एक महीने में यह शेयर 60% से ज्यादा चढ़ चुका है और इस साल अब तक निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना (90% से ज्यादा रिटर्न) कर चुका है। आज शेयर ने ₹305 का इंट्रा-डे हाई बनाया, जो पिछले 5 सालों का उच्चतम लेवल है।

क्यों RBL बैंक पर दांव लगा रहा है एमिरेट्स एनबीडी?

एमिरेट्स एनबीडी के लिए यह डील रणनीतिक रूप से बेहद अहम है। इससे उसे तेजी से बढ़ते भारतीय बैंकिंग बाजार में एक मजबूत पकड़ मिलेगी। साथ ही, भारत और खाड़ी देशों के बीच होने वाले खरबों के रेमिटेंस (विदेश से भेजे जाने वाले पैसे) के कारोबार में भी उसकी बादशाहत कायम हो जाएगी। RBL बैंक की बोर्ड मीटिंग 18 अक्टूबर को होने वाली है, जिसमें तिमाही नतीजों पर मुहर लगेगी। बाजार को उम्मीद है कि इसी मीटिंग में या उससे पहले इस महा-डील का आधिकारिक ऐलान हो सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख