return to news
  1. Q4 Results (May 16): BHEL, Hyundai Motor, Reliance Infra... आज इन कंपनियों के रिपोर्ट कार्ड की बारी

मार्केट न्यूज़

Q4 Results (May 16): BHEL, Hyundai Motor, Reliance Infra... आज इन कंपनियों के रिपोर्ट कार्ड की बारी

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 16, 2025, 07:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4FY25 Financial Results (May 16): आज शुक्रवार 16 मई को 100 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के अपने नतीजों का ब्योरा स्टॉक एक्सचेंज के सामने रखेंगी। इन कंपनियों में Bharat Heavy Electricals Ltd, Hyundai Motor India, Reliance Infrastructure, Emami, Delhivery जैसे नाम शामिल हैं। इन कंपनियों के नतीजे आने के पहले स्टॉक मार्केट की निगाहें इनके शेयर्स पर टिकी रहेंगी।

शुक्रवार 16 मई को 100 से ज्यादा कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने पेश करेंगी Q4 में अपनी कमाई का ब्योरा।

शुक्रवार 16 मई को 100 से ज्यादा कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने पेश करेंगी Q4 में अपनी कमाई का ब्योरा।

Q4 Earnings Reports Today (May 16): वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के ऐलान का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज, शुक्रवार 16 मई को 100 से ज्यादा कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज के सामने अपनी कमाई का ब्योरा पेश करने जा रही हैं।

जनवरी-मार्च की तिमाही के बीच हुई आमदनी, नफे-नुकसान की रिपोर्ट के साथ कई कंपनियां शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती हैं। ऐसे में उनके शेयर्स पर भी निवेशकों का फोकस बना रहेगा।

आज अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों में इंजिनियरिंग और विनिर्माण कंपनी Bharat Heavy Electricals Ltd, मोटर वीइकल, इंजिनियर वगैरह बनाने वाली Hyundai Motor India, हेयर केयर, हेल्थकेयर उत्पाद बनाने वाली Emami, माइक्रोफाइनेंस कंपनी CreditAccess Grameen, पार्सल और डिलिवरी फर्म Delhivery, सामान और यात्रियों के ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी Shipping Corporation of India, लाइसेंसिंग सर्विसेज देने वाली NESCO, सर्फेक्टेंट, होम केयर उत्पाद बनाने वाली Galaxy Surfactants जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा केमिकल निर्माता कंपनी Gujarat Alkalies and Chemicals, ग्रीन केमिकल कंपनी India Glycols, डेरी और ऐग्री फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली Heritage Foods, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग कंपनी Bharat Bijlee, फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी Nucleus Software Exports, केमिकल निर्माता Pondy Oxides & Chemicals, ऑनलाइन मैचमेकिंग सर्विसेज देने वाली Matrimony.com, गाड़ियों और फार्म उपकरणओं के पार्ट्स बनाने वाली Kross, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी GPT Infraprojects और GIC Housing Finance भी आज चौथी तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।

इसके पहले गुरुवार को आए नतीजों में एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) ने बतायाा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25.4 प्रतिशत बढ़कर 1,368 करोड़ रुपये हो गया। आवास ऋण मुहैया कराने वाली कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 1,091 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 में उसकी कुल आय 7,283 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,937 करोड़ रुपये थी। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 5,429 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 4,765 करोड़ रुपये था।

वहीं, पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd.) का पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत के उछल के साथ 358.53 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 206.31 करोड़ रुपये था।

पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने बताया है कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 9,744.73 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 8,348.02 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,301.34 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 765.15 करोड़ रुपये था। इस दौरान (2024-25) में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 34,289.40 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 31,961.62 करोड़ रुपये थी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।