मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 16, 2025, 11:30 IST
सारांश
Q3FY25: 16 जनवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में Reliance Industries, Infosys और Axis Bank के अलावा Waaree Renewable Technologies, Havells India, Metro Brand जैसे नाम भी शामिल हैं।
शेयर सूची
कई बड़ी कंपनियां आज जारी करेंगी नतीजे, बाजार की होगी नजर
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में आमदनी के नतीजों के लिए गुरुवार, 16 जनवरी का दिन बेहद अहम रहने वाला है। आज कई बड़ी कंपनियां अपना वित्तीय रिपोर्ट रिलीज करेंगी। इनमें मुकेश अंबानी की Reliance Industries, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी कंपनी Infosys, प्राइवेट लेंडर Axis Bank और टेक्नॉलजी कंसल्टिंग और डिजिटल सलूशन्स प्रोवाइडर LTIMindtree पर बाजार की निगाहें रहेंगी।
इनके अलावा सोलर EPC सलूशन्स प्रोवाइडर Waaree Renewable Technologies, अखबार समूह DB Corp, टेक्सटाइल निर्माता Alok Industries, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मेकर Havells India, एंटरटेनमेंट कंपनी Shemaroo Entertainment, फुटवेयर रीटेल कंपनी Metro Brands, सिंगल सुपर फॉस्फेट निर्माता Khaitan Chemicals & Fertilizers और डेयरी कंपनी Hatsun Agro Product भी दिसंबर में खत्म हुई तीसरी तिमाही के नतीजे आज जारी करेंगे।
यहां देखते हैं कौन सी कंपनियां आज जारी करेंगी Q3FY25 के नतीजे-
-Alok Industries Ltd -Axis Bank Ltd -Bhansali Engineering Polymers Ltd -D B Corp Ltd -Decillion Finance Ltd -Hatsun Agro Product Ltd -Havells India Ltd -Infosys Ltd -Julien Agro Infratech Ltd -Kesoram Industries Ltd -Khaitan Chemicals & Fertilizers Ltd -LTIMindtree Ltd -Mahesh Developers Ltd -Mastek Ltd -Metro Brands Ltd -Mudra Financial Services Ltd -National Standard (India) Ltd -Radhika Jeweltech Ltd -Reliance Industries Ltd -Shekhawati Industries Ltd -Shemaroo Entertainment Ltd -Spencers Retail Ltd -Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd
वहीं, HDFC Life Insurance Company के शेयर्स में 10% का इजाफा देखा गया था। कंपनी ने बुधवार को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने अपने टैक्स के प्रॉफिट के बाद 14% बढ़त रिपोर्ट की थी। यह ₹415 करोड़ रहा था। कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया था कि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का PAT ₹365 करोड़ रहा था।
हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी में 36.6% की गिरावट दर्ज की थी। यह ₹26,694 करोड़ से ₹16,914 करोड़ पर आ गिरा था। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो भी 190% से 188% पर आ गया था। FY25 के 9 महीनों में कंपनी ने नेट प्रॉफिट ₹1,326 करोड़ रिपोर्ट किया था जो एक साल पहले के ₹1,157 करोड़ से 14.6% ज्यादा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख