return to news
  1. Q3 Results 23 Jan Highlights: शानदार नतीजों के बाद Laurus Labs के शेयरों में उछाल, Cipla की घटी कमाई

मार्केट न्यूज़

Q3 Results 23 Jan Highlights: शानदार नतीजों के बाद Laurus Labs के शेयरों में उछाल, Cipla की घटी कमाई

विकास तिवारी

14 min read | अपडेटेड January 23, 2026, 19:24 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के नतीजों का सीजन जोरों पर है। आज यानी 23 जनवरी को जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस, बीपीसीएल और सिप्ला जैसी कई बड़ी कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन आंकड़ों पर टिकी है, जिससे बाजार की अगली दिशा तय होगी।

शेयर सूची

q3-results-live-updates-january-23-jsw-steel

तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ आज भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की संभावना।

Q3 Results LIVE: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि तीसरी तिमाही के नतीजों का दौर अब अपने चरम पर पहुंच गया है। आज यानी 23 जनवरी को देश की कई दिग्गज कंपनियां अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय आंकड़े पेश करने वाली हैं। इन नतीजों से न केवल इन कंपनियों के प्रदर्शन का पता चलेगा, बल्कि पूरे सेक्टर की सेहत की जानकारी भी मिलेगी। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि आज आने वाले नतीजों का असर निफ्टी और सेंसेक्स की चाल पर भी पड़ेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

[Live Updates: यहां देखें समय के साथ नतीजों का हर अपडेट]

05:20 PM: IndusInd Bank का मुनाफा 88% घटा

इंडसइंड बैंक ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88.5 फीसदी घट गया है। बैंक ने इस अवधि में महज 161.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसके पहले Q3 FY25 में यह आंकड़ा 1401.28 करोड़ रुपये था।

3:52 PM- JSW Steel के मुनाफे में 198% का जबरदस्त उछाल

JSW Steel ने आज अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 3 गुना बढ़कर 2,139 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 717 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि, बाजार बंद होने के समय इसके शेयरों में हल्की मुनाफावसूली देखी गई और यह करीब 1.6% गिरकर 1,165.40 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी ने विजयनगर प्लांट में अपग्रेडेशन और क्षमता विस्तार की दिशा में भी अच्छा काम किया है।

3:48 PM- Urban Company को 21.26 करोड़ रुपये का घाटा

Urban Company ने दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को 21.26 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ है। यह पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी खराब प्रदर्शन है, जब कंपनी ने 231.84 करोड़ रुपये का भारी मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि, सितंबर 2025 तिमाही के 59.33 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार नुकसान कम हुआ है। एक बड़ी खबर यह भी है कि बोर्ड ने 'Native' ब्रांड के तहत प्रोडक्ट्स बनाने और सप्लाई करने के लिए Amber Enterprises India Limited के साथ एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है। इस पार्टनरशिप के जरिए कंपनी अब होम अप्लायंसेज और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है।

3:44 PM- Kirloskar Pneumatic के मुनाफे में 15.9% की बढ़त

Kirloskar Pneumatic के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी ने तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15.9% बढ़कर 42.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 36.4 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 18.8% का इजाफा हुआ है और यह 342.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 406.9 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जहाँ EBITDA 60.6% की भारी उछाल के साथ 79.2 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी 14.4% से बढ़कर 19.5% पर पहुंच गया है।

3:28 PM- मार्जिन घटने की चिंता में Paras Defence के शेयरों में 3.5% की गिरावट

Paras Defence and Space Technologies के शेयरों में आज बिकवाली देखी जा रही है और ये करीब 3.5% से ज्यादा टूट गए हैं। हालांकि, कंपनी ने दिसंबर 2025 की तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफे में 21.3% की बढ़त दर्ज की है, जो 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 24% की अच्छी ग्रोथ के साथ बढ़ रहा है, लेकिन बाजार की नजर गिरते मार्जिन पर है। जानकारों के मुताबिक, डिफेंस इंजीनियरिंग सेगमेंट में बढ़ते खर्चों और कम मार्जिन वाले प्रोजेक्ट्स की वजह से शेयरों पर दबाव बना है। इसके अलावा, पूरे डिफेंस सेक्टर में बजट से पहले हो रही मुनाफावसूली ने भी गिरावट को बढ़ाया है।

3:15 PM- मुनाफे में 48% की उछाल के बाद Atul Limited के शेयरों में तेजी

Atul Limited के शेयरों में आज बढ़त का रुख है और ये करीब 2.6% की तेजी के साथ 5,810 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 47.8% बढ़कर 160.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 108 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 11.1% की बढ़त के साथ 1,416.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,573.6 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारों के मुताबिक, लाइफ साइंस और केमिकल सेगमेंट में बेहतर मांग के चलते कंपनी के प्रदर्शन में यह सुधार देखने को मिला है।

2:52 PM- शानदार नतीजों के बाद Laurus Labs के शेयरों में उछाल

Laurus Labs के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है क्योंकि कंपनी ने बाजार के अनुमानों को काफी पीछे छोड़ते हुए बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 92.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 251.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रेवेन्यू में भी 25.7% की बढ़त हुई है और यह 1,415 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,778.3 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी ने कमाल का प्रदर्शन किया है, जहां EBITDA 68% की उछाल के साथ 481 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी पिछले साल के 20.2% से बढ़कर 27% पर पहुंच गया है।

1:42 PM- Cipla के शेयरों में 3% की गिरावट, मुनाफे में भी भारी कमी

दिग्गज फार्मा कंपनी Cipla ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में करीब 3% की गिरावट देखी जा रही है और यह 1,329 के आसपास ट्रेड कर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57% घटकर 675.8 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,570.5 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है और यह 7,075 करोड़ रुपये पर स्थिर बना हुआ है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी का EBITDA 36.7% गिरकर 1,255 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी 28.1% से काफी घटकर 17.7% पर आ गया है।

1:12 PM- मुनाफे में 54.4% की उछाल के बाद Stylam Industries के शेयरों में हलचल

Stylam Industries के शेयरों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है और फिलहाल ये 2,190.5 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने इस बार बहुत ही शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 54.4% बढ़कर 46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 29.8 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 6.5% की बढ़त के साथ 254.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है, जहाँ EBITDA 21.3% बढ़कर 56 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी 18.1% से बढ़कर 20.6% पर पहुंच गया है।

12:50 PM- मुनाफे में उछाल के बावजूद Ixigo के शेयरों में 12% की भारी गिरावट

Ixigo (Le Travenues Technology) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये करीब 12% तक टूट गए हैं। हालांकि, कंपनी ने दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए अच्छे नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 56.13% बढ़कर 24.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 31.4% की बढ़त के साथ 317.5 करोड़ रुपये रहा है। ऑपरेशनल मोर्चे पर EBITDA 23.8% बढ़कर 26.4 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन में हल्की गिरावट आई है और यह 8.81% से घटकर 8.31% रह गया है। जानकारों के मुताबिक, हाई वैल्युएशन और दिसंबर में विमान सेवाओं में हुई बाधा के कारण मुनाफे पर पड़े असर की वजह से निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं।

12:35 PM- तिमाही नतीजों के बाद IIFL Finance के शेयरों में उतार-चढ़ाव

IIFL Finance के शेयरों में आज सुबह के कारोबार में करीब 8% की शानदार तेजी देखी गई, हालांकि बाद में यह बढ़त थोड़ी कम हुई और फिलहाल शेयर 2% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए बहुत ही मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर कई गुना बढ़कर 501.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में महज 81.7 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू भी 40.3% की बढ़त के साथ 3,427.5 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है और ग्रॉस NPA गिरकर 1.60% पर आ गया है। इसके अलावा बोर्ड ने 4 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को भी मंजूरी दी है।

12:15 PM- मुनाफे के बावजूद Bluestone Jewellery के शेयरों में करीब 4% की गिरावट

Bluestone Jewellery के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है और ये करीब 3.9% नीचे ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के तिमाही नतीजे देखें तो प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। कंपनी को इस बार 69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 27.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रेवेन्यू में भी 27.5% की बढ़त दर्ज की गई है और यह 587 करोड़ रुपये से बढ़कर 748.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी का EBITDA 50.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 166.7 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन में भी जबरदस्त उछाल आया है, जो 8.5% से बढ़कर 22.3% हो गया है।

11:50 AM- नतीजों के बाद CAMS के शेयरों में मिला-जुला रुख

Computer Age Management Services यानी CAMS के शेयरों में आज सपाट कारोबार देखा जा रहा है और यह 701.55 के स्तर पर बना हुआ है। कंपनी ने दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 125.54 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 125.49 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग बराबर ही है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5% बढ़कर 390.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर देखें तो EBITDA 3.5% की बढ़त के साथ 179 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट आई है और यह 31.1% दर्ज किया गया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 3.5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

11:03 AM- Syngene International के शेयरों में करीब 3% की गिरावट

Syngene International के शेयरों में आज कमजोरी देखी जा रही है और ये करीब 2.7% तक नीचे गिर गए हैं। कंपनी के तिमाही नतीजे काफी निराशाजनक रहे हैं, जहां नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88.5% की भारी गिरावट के साथ सिर्फ 15 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 131 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में भी 2.8% की मामूली कमी आई है और यह 943 करोड़ रुपये से घटकर 917 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी का EBITDA भी 25.9% गिरकर 209.2 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन में भी बड़ी गिरावट आई है, जो 30% से घटकर 22.8% रह गया है।

10:37 AM- शानदार नतीजों के बाद Home First Finance के शेयरों में 6% की तेजी

Home First Finance के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी दिख रही है और ये 6.1% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कंपनी ने इस बार बहुत ही मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 44% बढ़कर 140.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल यह 97.7 करोड़ रुपये था। बैंक की मुख्य कमाई यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी शानदार 44% का उछाल आया है और यह 163.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 234.8 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की कुल संपत्ति (AUM) में भी करीब 25% की अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है।

10:15 AM- Adani Energy के Q3 नतीजों के बाद शेयरों में सुस्ती

Adani Energy Solutions के शेयरों में आज दबाव देखा जा रहा है और ये करीब 2% गिरकर 909.40 पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें सालाना आधार पर मुनाफे में 8% की गिरावट आई है और यह 575 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, ऑपरेशंस से होने वाला रेवेन्यू 15% बढ़कर 6,730 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA भी 21% की बढ़त के साथ 2,210 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा है, जिसे ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग सेगमेंट में हुई अच्छी ग्रोथ से सहारा मिला है। कंपनी ने इस दौरान 4 बड़े ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं।

9:35 AM- नतीजों के बाद IndiGo के शेयरों में गिरावट

IndiGo के शेयरों में आज करीब 3% की गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 77.5% घटकर 550 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,448 करोड़ रुपये था। हालांकि, रेवेन्यू 6.2% की बढ़त के साथ 23,471 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी को 1,547 करोड़ रुपये का असाधारण घाटा भी हुआ है। अगर EBITDA की बात करें तो यह 3.6% बढ़कर 5,367 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मार्जिन 23.4% से घटकर 22.9% पर आ गया है। विदेशी मुद्रा को छोड़कर EBITDAR भी 5.5% घटकर 7,043 करोड़ रुपये रहा और इसका मार्जिन 33.7% से गिरकर 30% पर आ गया है।

9:30 AM- Bluestone Jewellery के शेयरों में करीब 4% की गिरावट

Bluestone Jewellery के शेयरों में आज भारी हलचल देखी जा रही है और ये करीब 3.8% तक नीचे गिर गए हैं। अगर कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो सालाना आधार पर भारी सुधार हुआ है। कंपनी को इस बार 69 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी दौरान 27.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रेवेन्यू भी 27.5% बढ़कर 748.6 Cr पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 587 करोड़ रुपये था। इसके अलावा EBITDA 50.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 166.7 करोड़ रुपये हो गया है और मार्जिन में भी जबरदस्त बढ़त देखी गई है, जो 8.5% से बढ़कर 22.3% पर आ गया है।

09:00 AM- आज इन बड़े नामों पर रहेगी सबकी नजर

आज नतीजों की लिस्ट काफी लंबी है जिसमें जेएसडब्ल्यू स्टील, श्रीराम फाइनेंस और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से अदानी ग्रीन एनर्जी, एफएमसीजी सेक्टर से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और फार्मा सेक्टर से सिप्ला व लॉरस लैब्स के नतीजे भी आने हैं। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो इंडसइंड बैंक और डीसीबी बैंक के आंकड़ों पर निवेशकों की पैनी नजर रहेगी। ये सभी कंपनियां बाजार की दिग्गज खिलाड़ी हैं, इसलिए इनके मुनाफे और राजस्व में होने वाला कोई भी बदलाव पूरे बाजार का मूड बदल सकता है।

08:48 AM- इंडिगो के नतीजों ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

शुक्रवार के कारोबार से पहले गुरुवार को आए इंटरग्लोब एविएशन यानी इंडिगो के नतीजों ने बाजार को थोड़ा निराश किया है। इंडिगो के मुनाफे में सालाना आधार पर करीब 77.54 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के 2,448.8 करोड़ रुपये से घटकर इस साल मात्र 549.8 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि कंपनी के राजस्व में 6.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन नए लेबर कोड और परिचालन में आई रुकावटों की वजह से कंपनी को 1,546.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ा है। इंडिगो के इन नतीजों के बाद आज एविएशन सेक्टर के शेयरों में दबाव देखा जा सकता है।

08:25 AM- दिग्गज कंपनियों के साथ मिडकैप का भी दिखेगा दम

आज सिर्फ बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां भी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। इनमें अर्बन कंपनी, इंडिया सीमेंट्स, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज और केलोस्कर न्युमेटिक जैसी कंपनियां शामिल हैं। डिफेंस सेक्टर से पारस डिफेंस और लग्जरी होटल्स सेक्टर से आडवाणी होटल्स के नतीजे भी आज ही आएंगे। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार कंपनियों के मार्जिन पर कच्चे माल की बढ़ती कीमतों का असर दिख सकता है। निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे नतीजों के साथ-साथ कंपनियों के मैनेजमेंट की भविष्य को लेकर की जाने वाली कमेंट्री पर भी ध्यान दें।

08:00 AM- नतीजों का बाजार की चाल पर दिखेगा असर

कमाई के इस मौसम में बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज जिन सेक्टर के नतीजे आ रहे हैं, उनमें बैंकिंग, फार्मा और एनर्जी मुख्य हैं। अगर इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस जैसे बड़े लेंडर्स के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहते हैं, तो इससे बाजार को सहारा मिल सकता है। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील के आंकड़ों से ग्लोबल डिमांड और मेटल सेक्टर की स्थिति का पता चलेगा। कुल मिलाकर आज शाम तक 50 से अधिक कंपनियों के कार्ड्स खुल जाएंगे, जो अगले हफ्ते की बाजार की शुरुआत के लिए जमीन तैयार करेंगे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख