मार्केट न्यूज़

8 min read | अपडेटेड January 14, 2026, 14:49 IST
सारांश
Q3 Results Live: आज 14 जनवरी को शेयर बाजार में तिमाही नतीजों की धूम रहने वाली है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के साथ यूनियन बैंक और एचडीएफसी एएमसी जैसी बड़ी कंपनियां अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के आंकड़े पेश करेंगी। निवेशकों की नजरें इन नतीजों पर टिकी हैं क्योंकि इससे बाजार की दिशा तय होगी।

आज कई दिग्गज कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के दमदार नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 769 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 641 करोड़ रुपये था। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की कामकाज से होने वाली कमाई यानी रेवेन्यू में भी 15 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 1,075.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इन बेहतरीन आंकड़ों का असर बाजार में तुरंत दिखा और कंपनी के शेयर 4 प्रतिशत से भी ज्यादा की छलांग लगाकर कारोबार कर रहे हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजे पेश करने के बाद शेयर बाजार में इसके शेयरों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। बैंक के मुनाफे और एसेट क्वालिटी में सुधार की खबरों से उत्साहित होकर निवेशक जमकर खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर की कीमत 7 प्रतिशत तक उछलकर 178.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गई है। मुनाफे में 9 प्रतिशत की बढ़त और एनपीए में आई बड़ी कमी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ा दिया है, जिसका सीधा असर आज की ट्रेडिंग में शेयर की कीमतों पर बढ़त के रूप में साफ नजर आ रहा है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं और बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 5,016.77 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 4,603.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इसके साथ ही बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध आय यानी एनआईआई में भी करीब 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई है और यह 9,327.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। बैंक के लिए सबसे सकारात्मक बात इसकी एसेट क्वालिटी में आया सुधार है क्योंकि बैंक का नेट एनपीए अनुपात पिछले साल के 0.82 प्रतिशत के मुकाबले घटकर अब केवल 0.51 प्रतिशत रह गया है। बैड लोन्स में आई इस कमी और मुनाफे में हुई स्थिर बढ़त से बैंक की बैलेंस शीट पहले से मजबूत नजर आ रही है।
इंडियन ओवरसीज बैंक यानी आईओबी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के बेहद शानदार नतीजे पेश किए हैं। बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 56 प्रतिशत बढ़कर 1,365.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 873.66 करोड़ रुपये था। मुनाफे में आई इस जबरदस्त बढ़त का असर बाजार में भी तुरंत देखने को मिला और नतीजों के आते ही बैंक के शेयरों में 2 प्रतिशत की उछाल आ गई।
मशहूर निवेश प्लेटफॉर्म ग्रो ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को इस बार 547 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 757 करोड़ रुपये के मुकाबले 28 प्रतिशत कम है। हालांकि मुनाफे में कमी के बावजूद कंपनी के कामकाज से होने वाली कमाई यानी रेवेन्यू में अच्छी बढ़त देखी गई है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 1,216.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में आज तीसरी तिमाही के नतीजों के आने से पहले थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 770.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। आज यानी 14 जनवरी को कंपनी अक्टूबर से दिसंबर तिमाही की अपनी कमाई के आंकड़ों का खुलासा करने वाली है, जिसके इंतजार में निवेशकों के बीच थोड़ी सावधानी नजर आ रही है और ट्रेडिंग में सुस्ती बनी हुई है।
देश की बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में शुमार एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि कंपनी आज अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करने वाली है। इन नतीजों के आने से पहले ही बाजार में कंपनी के शेयरों को लेकर हलचल बढ़ गई है और इनमें अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर एचडीएफसी एएमसी के शेयर 1.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,523.60 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। अब निवेशकों और जानकारों की नजर कंपनी की कमाई और मुनाफे के उन आंकड़ों पर टिकी है जिनका ऐलान आज कुछ ही समय में होने वाला है।
ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गैराज वेंचर्स के शेयरों में आज तीसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले थोड़ी सुस्ती देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162.27 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार में निवेशकों की नजरें अब कंपनी की कमाई के आंकड़ों पर टिकी हैं, जिसके चलते नतीजों के आने से ठीक पहले ट्रेडिंग में यह मामूली दबाव नजर आ रहा है।
आज के नतीजों की शुरुआत में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने आंकड़े पेश कर दिए हैं। कंपनी को इस तिमाही में काफी फायदा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत बढ़कर 390 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी समय में यह मुनाफा 326 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय में करीब 4 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई है और यह 11,809 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल यह आय 12,261 करोड़ रुपये थी। कंपनी का नया बिजनेस वैल्यू यानी वीएनबी भी तीसरी तिमाही में 615 करोड़ रुपये रहा है, जो कंपनी की भविष्य की ग्रोथ के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है।
बाजार की सबसे बड़ी नजर आज इंफोसिस के नतीजों पर टिकी हुई है। आईटी सेक्टर में इंफोसिस के आंकड़े यह बताएंगे कि आने वाले समय में तकनीक की दुनिया में कितनी मांग रहने वाली है और भारतीय आईटी कंपनियां किस दिशा में जा रही हैं। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक जैसे सरकारी बैंक भी आज अपनी परफॉर्मेंस दिखाने वाले हैं। इसके अलावा एचडीएफसी एएमसी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी जैसी फंड मैनेजमेंट कंपनियां भी आज अपने आंकड़े जारी करेंगी। ग्रो की पैरेंट कंपनी बिलियनब्रेन गैराज वेंचर्स के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की कड़ी नजर है क्योंकि यह फिनटेक सेक्टर की बड़ी खिलाड़ी है।
आज केवल आईटी और बैंक ही नहीं, बल्कि कई अन्य सेक्टर की कंपनियां भी अपनी कमाई की रिपोर्ट पेश करेंगी। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क 18 मीडिया, और तेल शोधन कंपनी एमआरपीएल के नाम प्रमुख हैं। इसके साथ ही एनर्जी सेक्टर से वारी रिन्यूएबल और फर्टिलाइजर सेक्टर से रामा फास्फेट्स के नतीजे भी आज ही आने हैं। स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर से आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स भी अपने नतीजे पेश करेंगे। ट्रेवल और होटल सेक्टर की बात करें तो इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस और इको होटल्स भी आज अपने वित्तीय परिणाम घोषित करने वाली हैं। कुल मिलाकर आज हर सेक्टर में काफी गहमागहमी रहने वाली है और इन नतीजों के आधार पर ही शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।