मार्केट न्यूज़

5 min read | अपडेटेड January 12, 2026, 11:36 IST
सारांश
Q3 Results 12 Jan Live: शेयर बाजार में आज नतीजों की धूम रहने वाली है। आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनी टीसीएस के साथ-साथ इन्फीबीम एवेन्यूज और आनंद राठी वेल्थ जैसी कंपनियां भी अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी। डीमार्ट के मुनाफे में 18 प्रतिशत की बढ़त ने बाजार को अच्छे संकेत दिए हैं। अब सबकी नजर आज आने वाले आंकड़ों पर है।

आज आने वाले तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 12 जनवरी को कमाई का बड़ा धमाका होने वाला है। वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का दौर अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। आज देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के साथ-साथ एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी दिग्गज कंपनियां अपने वित्तीय प्रदर्शन का ब्योरा पेश करेंगी। कुल मिलाकर आज 17 अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां अपने आंकड़े जारी करने वाली हैं। इन नतीजों का असर न केवल इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ेगा, बल्कि पूरे शेयर बाजार की चाल भी इनसे तय होगी। इसलिए हम यहां आपको इन कंपनियों के लाइव नतीजे आज बताने वाले हैं। तो हमारे साथ बने रहें।
स्टॉक स्प्लिट के मामले में इस हफ्ते कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरों के फेस वैल्यू को कम करने जा रही हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने इसके लिए 14 जनवरी की रिकॉर्ड डेट तय की है। बैंक अपने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटने जा रहा है। इसी तरह एसकेएम एग प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट ने 10 रुपये के शेयर को 5 रुपये के दो शेयरों में बांटने का फैसला किया है, जिसकी एक्स-डेट आज यानी 12 जनवरी है।
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस के निवेशकों के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक होने वाली है, जिसमें तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा। अगर डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो यह उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनका नाम 17 जनवरी 2026 तक कंपनी के रिकॉर्ड में होगा।
आज आने वाले नतीजों के बाद कल बाजार खुलने पर इन शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है। विशेष रूप से टीसीएस के नतीजों का असर पूरे निफ्टी आईटी इंडेक्स पर दिखाई देगा। बाजार के विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेशकों को केवल मुनाफे के आंकड़ों पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि कंपनियों के रेवेन्यू ग्रोथ और भविष्य के गाइडेंस को भी बारीकी से देखना चाहिए। डीमार्ट के बेहतर नतीजों ने रिटेल सेक्टर के लिए एक ऊंचा मानक तय कर दिया है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज आने वाली अन्य कंपनियां भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहरा पाती हैं या नहीं।
आज होने वाली घोषणाओं में सबसे प्रमुख नाम टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का है। आईटी सेक्टर के लिए यह नतीजे बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि इनसे वैश्विक मांग और भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में संकेत मिलेंगे। इनके अलावा आज आनंद राठी वेल्थ, महाराष्ट्र स्कूटर्स, इन्फीबीम एवेन्यूज और कृष्णा फॉस्केम जैसी कंपनियां भी अपने नतीजे घोषित करेंगी। डिजिटल टीवी सेवा देने वाली कंपनी जीटीपीएल हैथवे और चॉकलेट बनाने वाली लोटस चॉकलेट कंपनी के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी। अन्य कंपनियों में प्रीमियर पॉलीफिल्म, टिएरा एग्रोटेक, ओके प्ले इंडिया और गुजरात होटल्स जैसी मध्यम और छोटी कंपनियां भी शामिल हैं। इन सभी कंपनियों के नतीजे आज दिन भर अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।
आज के नतीजों से पहले शनिवार को डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने अपने नतीजे पेश किए जो काफी उत्साहजनक रहे। कंपनी के शुद्ध लाभ में दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही के दौरान 18.27 प्रतिशत की बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का मुनाफा बढ़कर 855.78 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 723.54 करोड़ रुपये था। परिचालन से होने वाली कमाई में भी 13.32 प्रतिशत का उछाल देखा गया है और यह बढ़कर 18,100.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी के कुल खर्चों में भी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मुनाफे के मार्जिन में सुधार ने निवेशकों को खुश कर दिया है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में आई गिरावट का असर कुछ हद तक राजस्व की वृद्धि पर पड़ा है।
आज के नतीजों की सूची में केवल आईटी ही नहीं बल्कि केमिकल, एग्रो और फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं। नेटलिंक सॉल्यूशंस, कॉन्टिनेंटल सिक्योरिटीज और एस एडुटेंड जैसी कंपनियां भी अपनी प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगी। बाजार में इस बात की चर्चा है कि इस बार के नतीजे मिले-जुले रह सकते हैं। जहां आईटी सेक्टर से बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं, वहीं रिटेल और केमिकल सेक्टर की कंपनियों के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर होगी। पिछले कुछ समय से बाजार में जो उतार-चढ़ाव बना हुआ है, उसे देखते हुए इन कंपनियों के प्रबंधन की टिप्पणियां भी काफी मायने रखेंगी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।