return to news
  1. Q3 Results Highlights: Tata Consumer, CG Power और WeWork India के मुनाफे में जोरदार उछाल, इन कंपनियों की घटी कमाई

मार्केट न्यूज़

Q3 Results Highlights: Tata Consumer, CG Power और WeWork India के मुनाफे में जोरदार उछाल, इन कंपनियों की घटी कमाई

विकास तिवारी

7 min read | अपडेटेड January 27, 2026, 19:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3 Results Highlights: शेयर बाजार में आज तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की बाढ़ आने वाली है। मारिको, वोडाफोन आइडिया और एशियन पेंट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ करीब 25 से ज्यादा कंपनियां आज अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन नतीजों पर रहेगी, जिससे बाजार की दिशा तय होगी।

q3-earnings-live-updates 27 jan

आज कई बड़ी और दिग्गज कंपनियां अपनी दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करने वाली हैं।

Q3 Results Highlights: भारतीय शेयर बाजार में आज का दिन पूरी तरह से कॉर्पोरेट नतीजों के नाम रहने वाला है। दिसंबर तिमाही की कमाई के आंकड़े अब अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। बाजार पिछले तीन दिनों और शुक्रवार शाम को आए परिणामों पर भी अपनी प्रतिक्रिया आज दे रहा है। आज एफएमसीजी, टेलीकॉम, पेंट और टेक्सटाइल जैसे अलग-अलग सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां अपने वित्तीय प्रदर्शन का ब्यौरा पेश करने जा रही हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज के दिन की सबसे बड़ी घोषणाओं में मारिको, एशियन पेंट्स और वोडाफोन आइडिया के नाम शामिल हैं। एशियन पेंट्स के नतीजों से जहां रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन की मांग का पता चलेगा, वहीं मारिको के आंकड़ों से ग्रामीण और शहरी खपत के रुझान सामने आएंगे। संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के नतीजों पर भी सबकी पैनी नजर होगी कि कंपनी के घाटे और ग्राहकों की संख्या में क्या बदलाव आया है। टाटा कंज्यूमर और बीकाजी फूड्स जैसी कंपनियां खान-पान के बाजार की सेहत बताएंगी।

[Live Updates: यहां देखें समय के साथ नतीजों का हर अपडेट]

03:41 PM- Aditya Vision के मुनाफे में 12.8% की बढ़ोतरी

आदित्य विजन ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.8% बढ़कर 27.3 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 24.2 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी ने 27.6% की शानदार ग्रोथ दर्ज की है और यह 508 करोड़ रुपये से बढ़कर 649 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का EBITDA भी 13.8% की बढ़त के साथ 53 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि मार्जिन में थोड़ी कमी आई है और यह पिछले साल के 9.2% के मुकाबले घटकर 8.2% रह गया है।

02:58 PM- CG Power के मुनाफे में 18% से ज्यादा की शानदार बढ़त

CG Power ने अपनी तीसरी तिमाही के बेहद मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.5% बढ़कर 285 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 241 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू के मामले में भी कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और यह 26.2% की उछाल के साथ 2,516 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,175 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का EBITDA भी 20.1% बढ़कर 398 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि मार्जिन में हल्की कमी देखी गई है और यह पिछले साल के 13.2% के मुकाबले 12.5% दर्ज किया गया है।

02:35 PM- Sumitomo Chemical के मुनाफे में 13% की कमी

सुमितोमो केमिकल ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% गिरकर 75.6 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 87 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 11.5% की कमी आई है और यह 642 करोड़ रुपये से घटकर 568 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी का EBITDA भी 6.2% की गिरावट के साथ 99.5 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि इसके मार्जिन में मामूली सुधार हुआ है और यह पिछले साल के 16.5% के मुकाबले बढ़कर 17.5% दर्ज किया गया है।

02:15 PM- Asian Paints के मुनाफे में 5% की गिरावट

Asian Paints ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.6% गिरकर 1,060 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल 1,110 करोड़ रुपये था। मुनाफे में इस कमी की एक बड़ी वजह लेबर कोड से जुड़ा 60.6 करोड़ रुपये का वन-टाइम खर्च रहा है। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में 3.7% की बढ़ोतरी हुई है और यह 8,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी ने सुधार दिखाया है, जहाँ EBITDA 8.8% बढ़कर 1,781 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी पिछले साल के 19.1% के मुकाबले बढ़कर 20.1% हो गया है।

01:45 PM- Emkay Global के मुनाफे में भारी गिरावट

दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में Emkay Global Financial Services का प्रदर्शन कमजोर रहा है, जिसके चलते NSE पर इसके शेयर 3% गिरकर 272 रुपये पर आ गए हैं। कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर भारी गिरावट के साथ 3.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 9.86 करोड़ रुपये था। मुनाफे में आई इस बड़ी कमी का सीधा असर आज बाजार में कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल रहा है।

01:25 PM- Tata Consumer के मुनाफे में 38% का जोरदार उछाल

Tata Consumer Products ने तीसरी तिमाही के काफी मजबूत कंसोलिडेटेड नतीजे पेश किए हैं। पिछले साल के मुकाबले कंपनी का नेट प्रॉफिट 38% बढ़कर 385 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल 279 करोड़ रुपये था। कंपनी के रेवेन्यू में भी 15% की अच्छी ग्रोथ देखी गई है और यह 4,444 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,112 करोड़ रुपये हो गया है। मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की ऑपरेशनल परफॉर्मेंस भी बेहतर हुई है, जहाँ EBITDA 27.6% की बढ़त के साथ 721 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी 12.7% से सुधरकर 14.1% पर आ गया है।

12:50 PM- Raymond Lifestyle का नेट प्रॉफिट 33% गिरकर ₹43 करोड़ हुआ

रेमंड लाइफस्टाइल ने पिछले साल की इसी तिमाही के ₹64.17 करोड़ की तुलना में, लेटेस्ट दिसंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड PAT में 33.2% की गिरावट के साथ ₹42.86 करोड़ दर्ज किए। इसका ऑपरेशन से रेवेन्यू साल-दर-साल (YoY) 5.38% बढ़कर ₹1,848.72 करोड़ हो गया।

11:15 AM- WeWork India के मुनाफे में शानदार बढ़त

आज के पहले नतीजों में WeWork India ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया है और कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही के 6.3 करोड़ रुपये से ढाई गुना से भी ज्यादा बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी 10.3% की तेजी आई है और यह 575 करोड़ रुपये से बढ़कर 634 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा कंपनी का EBITDA भी 7.2% की बढ़त के साथ 407.4 करोड़ रुपये रहा है, हालांकि मार्जिन में हल्की गिरावट देखी गई है और यह पिछली तिमाही के 66% के मुकाबले 64.3% दर्ज किया गया है।

10:36 AM- JSW Steel के मुनाफे में भारी उछाल

शानदार नतीजों के बाद JSW Steel के शेयरों में करीब 3% से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 2,410 करोड़ रुपये रहा है, जो अनुमानित 1,509 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है। कंपनी का रेवेन्यू भी 11.1% बढ़कर 45,991 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। सालाना आधार पर देखें तो मुनाफे में बड़ी ग्रोथ हुई है, जो पिछले साल के 719 करोड़ रुपये के मुकाबले अब 2,410 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का EBITDA भी 16.4% की बढ़त के साथ 6,496 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन 14.1% दर्ज किया गया है।

10:28 AM- नतीजों की लंबी है सूची

इन बड़े नामों के अलावा आज मोतीलाल ओसवाल, मेट्रो ब्रांड्स, सीजी पावर, पीसी ज्वेलर और सियाराम सिल्क मिल्स जैसी कई मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां भी अपने आंकड़े पेश करेंगी। रेमंड ग्रुप की तीन कंपनियां रेमंड, रेमंड रियल्टी और रेमंड लाइफस्टाइल एक साथ अपने नतीजे देंगी। साथ ही विशाल मेगा मार्ट और सुमितोमो केमिकल जैसी कंपनियों के प्रदर्शन पर भी बाजार के जानकारों की नजर रहेगी।

10:00 AM- पिछले नतीजों का दिखेगा असर

बाजार आज उन कंपनियों के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव दिखाएगा जिन्होंने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद या वीकेंड पर अपने नतीजे दिए हैं। इनमें इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। कोटक महिंद्रा बैंक और जेएसडब्ल्यू एनर्जी के मजबूत प्रदर्शन का असर भी आज ट्रेडिंग के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिल सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख