मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 08:24 IST
सारांश
Q2 Results Today: आज 14 नवंबर को दलाल स्ट्रीट पर नतीजों की बाढ़ आएगी। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सीमेंस, ऑयल इंडिया, मैरिको, एमआरएफ और मैक्स हेल्थकेयर समेत 100 से ज्यादा कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। बाजार में इन शेयरों पर भारी एक्शन देखने को मिल सकता है।

आज 100 से ज्यादा कंपनियां अपने Q2 FY26 के नतीजे पेश करेंगी | Image: Shutterstock
Q2 Results 14 Nov: आज दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों की निगाहें पूरी तरह से तिमाही नतीजों पर टिकी रहेंगी। यह वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजों के सीजन का एक बहुत बड़ा और अहम दिन है। आज एक-दो नहीं, बल्कि 100 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे पेश करने जा रही हैं। बाजार की नजरें इस बात पर होंगी कि कंपनियों ने इस तिमाही में कैसा प्रदर्शन किया है।
गुरुवार को बाजार में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के कमजोर नतीजों ने मूड थोड़ा खराब किया था। एलजी का मुनाफा 27.3% गिरकर 389.43 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू भी सपाट (6,174.02 करोड़ रुपये) रहा। अब आज आने वाले नतीजों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा।
आज के नतीजों में सबसे बड़ा नाम टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का है। निवेशकों की निगाहें इस बात पर होंगी कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत में कंपनी की एसयूवी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री कैसी रही। इसके अलावा, टायर सेक्टर की दिग्गज और भारत के सबसे महंगे शेयरों में से एक एमआरएफ (MRF) भी आज अपने नतीजे जारी करेगी। ऑटो सेक्टर की ही एक्साइड इंडस्ट्रीज, अशोका बिल्डकॉन और बजाज प्रोजेक्ट्स पर भी नजरें रहेंगी।
कैपिटल गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी सीमेंस के नतीजे भी आज ही आने हैं। सीमेंस के नतीजे पूरे कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का मूड तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसी सेक्टर से इंजीनियर्स इंडिया, एसकेएफ इंडिया, इंगरसोल रैंड (इंडिया) और जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग के आंकड़े भी आज ही आएंगे।
एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनी मैरिको आज अपने नतीजे पेश करेगी। मैरिको के नतीजों से ग्रामीण मांग और महंगाई का कंज्यूमर खर्च पर कितना असर पड़ा है, इसकी तस्वीर साफ होगी।
हेल्थकेयर सेक्टर में भी आज काफी हलचल रहेगी। बड़े हॉस्पिटल चेन मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट और नारायणा हृदयालय अपने नतीजे जारी करेंगे। वहीं, फार्मा सेक्टर से ग्लेनमार्क, नैटको फार्मा, गुफिक बायोसाइंसेज और पैनेसिया बायोटेक के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजरें टिकी रहेंगी।
सरकारी कंपनियों में भी आज बड़ा दिन है। ऑयल इंडिया के नतीजे कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव के बीच अहम रहेंगे। साथ ही, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, केआईओसीएल, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन और महानगर टेलीफोन निगम (MTNL) जैसी सरकारी कंपनियां भी अपने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।
इन बड़े नामों के अलावा भी कई और अहम कंपनियां आज कतार में हैं। मीडिया सेक्टर से सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) अपने नतीजे घोषित करेगा। वहीं, नए जमाने की कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions), जो फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी है, के नतीजों पर भी बाजार की नजरें रहेंगी।
ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) और लगेज मेकर वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) के नतीजे भी आज ही आएंगे। अन्य प्रमुख कंपनियों में गोदावरी पावर एंड इस्पात, स्वान कॉर्प, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, राजेश एक्सपोर्ट्स, जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा, इनॉक्स विंड, ब्राइटकॉम ग्रुप, मोरपेन लैबोरेटरीज और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं, जो आज अपने Q2 के वित्तीय आंकड़े जारी करेंगे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।