मार्केट न्यूज़

9 min read | अपडेटेड October 28, 2025, 19:13 IST
सारांश
आज 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में नतीजों का बड़ा दिन है। टीवीएस मोटर, अडानी ग्रीन, टाटा कैपिटल और जिंदल स्टील समेत कई बड़ी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे जारी करेंगी। निवेशकों की नजर इन नतीजों पर टिकी है कि मुनाफा बढ़ा या घटा।

आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
Q2 Results LIVE: शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 28 अक्टूबर को नतीजों का सुपर डे है। दलाल स्ट्रीट में आज कई दिग्गज कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे आने वाले हैं, जिन पर निवेशकों और जानकारों की पैनी नजर बनी हुई है। ऑटो सेक्टर से लेकर ग्रीन एनर्जी, स्टील और सीमेंट सेक्टर तक की बड़ी कंपनियां आज अपने जुलाई से सितंबर 2025 तक के कामकाज का हिसाब-किताब पेश करेंगी। इन नतीजों से न केवल इन शेयरों की आगे की चाल तय होगी, बल्कि बाजार की पूरी धारणा (Sentiment) पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
ग्रीन एनर्जी स्पेस से अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और एनबीएफसी सेक्टर से टाटा कैपिटल (Tata Capital Financial Services) भी आज अपने नतीजे पेश करेंगी। इसके अलावा, कोर सेक्टर का 'दम' दिखाने के लिए जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel) और श्री सीमेंट्स (Shree Cements) के नतीजे भी जारी होंगे, जिनसे स्टील और सीमेंट की डिमांड और कंपनियों के मुनाफे का पता चलेगा। इन बड़े नामों के साथ प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) समेत कुछ अन्य कंपनियां भी अपने तिमाही आंकड़े पेश करेंगी, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी।
ब्लू डार्ट (Blue Dart) ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 29.5% बढ़कर ₹63 करोड़ से ₹81 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,448.4 करोड़ से ₹1,549.3 करोड़ रहा। EBITDA 15.4% बढ़कर ₹218.2 करोड़ से ₹251.9 करोड़ हो गया, और मार्जिन (Margin) 15% से सुधरकर 16.2% पर पहुंच गया।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit General Insurance) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 30.2% बढ़कर ₹89 करोड़ से ₹117 करोड़ हो गया है। कंपनी का सकल लिखित प्रीमियम 2.6% बढ़कर ₹2,368 करोड़ से ₹2,667 करोड़ हो गया। वहीं, कंबाइंड रेशियो 112.2% से सुधरकर 111.4% हो गया है।
अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 11.9% घटकर ₹186 करोड़ से ₹164 करोड़ रह गया है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 19.6% बढ़कर ₹1,318.5 करोड़ से ₹1,576.4 करोड़ हो गया है। EBITDA 3.5% गिरकर ₹305.8 करोड़ से ₹295.1 करोड़ पर आ गया, और मार्जिन (Margin) 23.2% से घटकर 18.7% रह गया।
अडानी ग्रीन (Adani Green) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) 25% बढ़कर ₹515 करोड़ से ₹644 करोड़ हो गया है। हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 0.1% बढ़कर ₹3,005 करोड़ से ₹3,008 करोड़ पर लगभग सपाट रहा। EBITDA 17.4% बढ़कर ₹2,217 करोड़ से ₹2,603 करोड़ हो गया, और मार्जिन 73.8% से सुधरकर 86.5% पर पहुंच गया।
आईआईएफएल होम फाइनेंस (IIFL Home Finance) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 39% घटकर ₹319 करोड़ से ₹194 करोड़ रह गया है। कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (NII) भी 8.3% गिरकर ₹445 करोड़ से ₹408 करोड़ हो गई है।
टीवीएस होल्डिंग (TVS Holding) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 59.1% बढ़कर ₹278 करोड़ से ₹443 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 27.1% बढ़कर ₹11,449 करोड़ से ₹14,549 करोड़ रहा। EBITDA 35.5% बढ़कर ₹1,677 करोड़ से ₹2,273 करोड़ हो गया, और मार्जिन 14.6% से सुधरकर 15.6% पर पहुंच गया।
श्री सीमेंट (Shree Cement) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) ₹93 करोड़ से बढ़कर ₹277 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 15.5% बढ़कर ₹3,727 करोड़ से ₹4,303 करोड़ रहा। EBITDA 43.5% बढ़कर ₹593 करोड़ से ₹851.8 करोड़ हो गया, जिससे मार्जिन 15.9% से सुधरकर 19.8% पर पहुंच गया।
टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) 1.15% की मामूली गिरावट आई है, और यह ₹1,132.6 करोड़ से घटकर ₹1,119 करोड़ रह गया है। इसके बावजूद, कंपनी का रेवेन्यू 7.7% बढ़कर ₹7,184 करोड़ से ₹7,737 करोड़ हो गया है।
नोवार्टिस (Novartis) ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 18.6% बढ़कर ₹20 करोड़ से ₹24 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू 3.7% बढ़कर ₹87.1 करोड़ से ₹90.3 करोड़ रहा। EBITDA 33.2% बढ़कर ₹17.8 करोड़ से ₹23.8 करोड़ हो गया, और मार्जिन 20.5% से सुधरकर 26.4% पर पहुंच गया।
टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जो मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 37% बढ़कर ₹663 करोड़ से ₹906 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू 29% बढ़कर ₹9,228 करोड़ से ₹11,905 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA 40% बढ़कर ₹1,080 करोड़ से ₹1,508 करोड़ रहा। वहीं, मार्जिन 11.70% से बढ़कर 12.70% हो गया।
किर्लोस्कर न्यूमेटिक (Kirloskar Pneumatic) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी के मुनाफे और रेवेन्यू दोनों में गिरावट आई है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 38% घटकर ₹70 करोड़ से ₹44 करोड़ रह गया है। रेवेन्यू भी 42% गिरकर ₹668 करोड़ से ₹386.4 करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा, EBITDA 36% घटकर ₹92 करोड़ से ₹58.50 करोड़ रह गया, हालांकि, मार्जिन 14% से सुधरकर 15.1% हो गया है।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज (Newgen Software Technologies) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 64% बढ़कर ₹50 करोड़ से ₹82 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी 25% उछलकर ₹321 करोड़ से ₹401 करोड़ हो गया। EBITDA ₹45.2 करोड़ से बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया, और मार्जिन 14.1% से सुधरकर 25.5% हो गया।
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engg) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर (YoY) ₹36.2 करोड़ से बढ़कर ₹89.7 करोड़ हो गया है। कंपनी का रेवेन्यू भी ₹480.6 करोड़ से बढ़कर ₹1,216.6 करोड़ हो गया है, जो लगभग तिगुनी बढ़त है। EBITDA ₹50.7 करोड़ से बढ़कर ₹143 करोड़ रहा, और मार्जिन 10.5% से सुधरकर 11.7% हो गया।
रेमंड रियल्टी (Raymond Realty) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) ₹5 करोड़ से बढ़कर ₹60 करोड़ हो गया है। कंपनी के रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई और यह ₹226.2 करोड़ से बढ़कर ₹696.5 करोड़ पर पहुंच गया। EBITDA ₹15.10 करोड़ से बढ़कर ₹92.60 करोड़ हो गया, और मार्जिन 6.68% से सुधरकर 13.30% हो गया।
एसआरएफ लिमिटेड (SRF Ltd) ने कहा कि वैश्विक हाइड्रोफ्लोरोकार्बन (HFC) की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं, जिसे चीन के कोटा-आधारित सप्लाई प्रतिबंधों और स्थिर अंतरराष्ट्रीय मांग का समर्थन मिल रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि कमजोर पहली छमाही के बाद दूसरी छमाही में घरेलू रेफ्रिजरेंट गैस की मांग में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, कंपनी के स्पेशियलिटी केमिकल्स बिजनेस में एग्रोकेमिकल कंपनियां खरीद में देरी कर रही हैं, और अब ये ऑर्डर वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में मिलने की उम्मीद है, जिसका कारण एंड-यूजर डिमांड में देरी है। एसआरएफ ने यह भी नोट किया कि कच्चे माल की कीमतें अब स्थिर होती (bottomed out) दिख रही हैं।
दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) के शेयर वर्तमान में 15% ऊपर हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 21%, रेवेन्यू 11% और EBITDA 33% बढ़ा है। इसके साथ ही, कंपनी का मार्जिन भी पिछले साल की समान अवधि के 9.67% से बढ़कर 11.56% हो गया है।
एबी रियल्टी (AB Realty) के शेयर दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद लगभग 4% गिर गए हैं। कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹16 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ₹2.6 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू भी 63% घटकर ₹98 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹265 करोड़ था। इसके अतिरिक्त, कंपनी को ₹68 करोड़ का EBITDA घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹25.20 करोड़ का EBITDA दर्ज किया गया था।
टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें कंपनी के शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर (YoY) 21% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹53 करोड़ से बढ़कर ₹64 करोड़ हो गया है। कंपनी की रेवेन्यू 11% बढ़कर ₹750 करोड़ से ₹834 करोड़ रही। EBITDA में 33% का उछाल आया है, जो ₹72.50 करोड़ से बढ़कर ₹96.40 करोड़ हो गया, जिससे मार्जिन 9.67% से सुधरकर 11.56% पर पहुंच गया।
इंडस टावर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 28 अक्टूबर को 2% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस तेजी के पीछे दो मुख्य कारण हैं, जिनमें मजबूत तिमाही नतीजे और वोडाफोन आइडिया (Vi) की संभावनाओं को लेकर आशावाद शामिल है, जिसे संभावित समायोजित ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) राहत से बल मिला है। इंडस टावर्स ने सितंबर तिमाही के लिए मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन दर्ज किया, जिसमें EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 180 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 56.3% हो गया।
जिंदल स्टील (Jindal Steel) के शेयर आज अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा से पहले 3.8% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कारट्रेड टेक (Cartrade Tech) ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद स्टॉक में 12% का उछाल आया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹28 करोड़ से बढ़कर ₹60 करोड़ हो गया है। रेवेन्यू भी 25.4% बढ़कर ₹193.4 करोड़ रहा। कंपनी के EBITDA में 95% का जबरदस्त उछाल देखा गया, जो ₹63.6 करोड़ पर पहुंच गया, और EBITDA मार्जिन पिछले साल के 21% से बढ़कर 33% हो गया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।