मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 08:25 IST
सारांश
आज शेयर बाजार में नतीजों का मेला है। बजाज ऑटो, डिविज लैब, हिंडाल्को, जोमैटो और नायका जैसी कई बडी कंपनियां अपने दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के मुनाफे के आंकड़ों पर टिकी है।
शेयर सूची

निवेशक आज आने वाले बजाज ऑटो, जोमैटो और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के Q2 नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
Q2 Results: शेयर बाजार के लिए आज यानी 7 नवंबर का दिन बेहद अहम है। यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजों का पीक सीजन है और आज कई दिग्गज कंपनियां अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करने वाली हैं। इन नतीजों का सीधा असर न सिर्फ इन कंपनियों के शेयरों पर, बल्कि पूरे बाजार की धारणा पर देखने को मिलेगा। गुरुवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था, ऐसे में आज के नतीजों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।
बाजार की सबसे बडी नजर निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल तीन बडी कंपनियों पर होगी। इसमें ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) शामिल है, जिसके नतीजों से ऑटो उद्योग की मांग का पता चलेगा। इसके अलावा, फार्मा सेक्टर की बडी कंपनी डिविज लेबोरेटरीज (Divi's Laboratories) भी आज अपने नतीजे घोषित करेगी। मेटल सेक्टर से दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) भी अपना Q2 रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी। इन बडे नामों के प्रदर्शन का बाजार पर सीधा असर पड सकता है।
निफ्टी 50 के अलावा भी कई बडी और चर्चित कंपनियां आज नतीजों की लिस्ट में हैं। निवेशकों की नजर नई जमाने की टेक कंपनियों जैसे फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) और ब्यूटी ई-कॉमर्स कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa) के नतीजों पर बेसब्री से टिकी है।
इसके साथ ही, सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), टाटा ग्रुप की रिटेल चेन ट्रेंट (Trent), कल्याण ज्वैलर्स इंडिया (Kalyan Jewellers India), और गोल्ड फाइनेंस कंपनी मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के नतीजे भी आज ही आएंगे।
आज कई सेक्टर की कंपनियां अपने नतीजे पेश कर रही हैं, जिससे उस सेक्टर का हाल पता चलेगा। मेटल सेक्टर में हिंडाल्को के अलावा, सरकारी एल्यूमीनियम कंपनी नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी (NALCO) और जिंदल स्टील एंड पावर (JSPL) भी अपने नतीजे घोषित करेंगी। फार्मा सेक्टर में डिविज लैब के साथ ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स (GSK Pharma) और एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स (Alembic Pharmaceuticals) शामिल हैं। बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के नतीजे भी आज ही आएंगे।
नतीजों की यह लिस्ट काफी लंबी है। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी बॉश (Bosch), ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota), और देश की सबसे महंगी टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) के नतीजे भी बेहद अहम होंगे।
अन्य प्रमुख कंपनियों में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties), सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL), फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज (Finolex Industries), गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (GNFC), पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG), प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) और टोरेंट पावर (Torrent Power) भी आज अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी। इन सभी कंपनियों के मुनाफे और घाटे के आंकड़े बाजार को नई दिशा दे सकते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।