return to news
  1. Q2 Results Live Updates: Coforge का मुनाफा 7.7% बढ़ा, ITC Hotels समेत कई बड़ी कंपनियों ने जारी किए नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Live Updates: Coforge का मुनाफा 7.7% बढ़ा, ITC Hotels समेत कई बड़ी कंपनियों ने जारी किए नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 24, 2025, 16:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही कंपनियों में Latent View Analytics, Moschip Technologies, Cigniti Technologies, Shanthi Gears, Brigade Hotel Ventures, Sigachi Industries, Jinkushal Industries, Ponni Sugars (Erode) और Chatterbox Technologies भी शामिल हैं।

Q2 Results

Q2 Results: आज Aditya Birla Sun Life AMC जैसी बड़ी कंपनियां भी तिमाही नतीजे घोषित कर रही हैं।

Q2 Results Live: FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन जारी है। आज 24 अक्टूबर को कई दिग्गज कंपनियों के जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे आ रहे हैं। इनमें SBI Life Insurance, Dr Reddy's Laboratories, SBI Cards & Payment Services, Coforge, ITC Hotels, Aditya Birla Sun Life AMC, eClerx Services और Supreme Petrochem जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। यहां हमने आज के तिमाही नतीजों की पूरी जानकारी दी है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

आज तिमाही नतीजे घोषित कर रही कंपनियों में Latent View Analytics, Moschip Technologies, Cigniti Technologies, Shanthi Gears, Brigade Hotel Ventures, Sigachi Industries, Jinkushal Industries, Ponni Sugars (Erode) और Chatterbox Technologies भी शामिल हैं।

04:27 PM: Coforge का मुनाफा 7.7% बढ़ा

Coforge का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में तिमाही आधार पर 7.7 फीसदी बढ़कर ₹376 करोड़ हो गया। जून तिमाही में यह आंकड़ा ₹349 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 8.05 फीसदी बढ़कर ₹3985.7 करोड़ हो गया, जबकि जून तिमाही में यह 3688.6 करोड़ रुपये था। कंपनी के बोर्ड ने ₹4 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है और इसके भुगतान की रिकॉर्ड डेट 31 अक्टूबर 2025 तय की है।

04:00 PM: Ponni Sugars (Erode) का मुनाफा 26% बढ़ा

पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 26% बढ़कर ₹14.56 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में इसका लाभ ₹11.53 करोड़ था।

02:36 PM: ITC Hotels के मुनाफा 74 फीसदी बढ़ा

ITC Hotels ने आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 74 फीसदी उछलकर 133 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 76.2 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू करीब 8 फीसदी बढ़कर 839 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल यह आंकड़ा 778 करोड़ रुपये था।

02:33 PM: Aditya Birla Sun Life AMC का रेवेन्यू 9% बढ़ा

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी का रेवेन्यू 8.74% बढ़कर ₹461.32 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹424.21 करोड़ था। कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 0.42% की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले 242.34 करोड़ रुपये के मुकाबले 241.32 करोड़ रुपये रह गया।

01:19 PM: Dr Reddy's के शेयरों में गिरावट

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयर आय की घोषणा से पहले NSE पर 0.28% गिरकर ₹1,276 प्रति यूनिट पर आ गए।

01:17 PM: SBI Life के शेयर लाल निशान पर

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर नकारात्मक रुझान के साथ स्थिर कारोबार कर रहे हैं। यह शेयर 0.09% की गिरावट के साथ ₹1,850 पर है।

01:15 PM: कमाई के बाद HUL के शेयरों में 5% तक की गिरावट

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर 4.8% गिरकर ₹2,474.50 प्रति शेयर के अपने निचले स्तर पर आ गए, क्योंकि प्रबंधन की टिप्पणियों के बाद निवेशक सतर्क हो गए।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख