मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 15:58 IST
सारांश
आज Sun TV Network, KIOCL, BASF India, Gujarat Mineral Development Corporation, Brainbees Solutions, Godawari Power & Ispat, Swan Corp, Natco Pharma, Bombay Burmah Trading Corporation, Ingersoll Rand (India), Engineers India, SKF India और Time Technoplast भी अपनी कमाई का ब्योरा जारी कर रही हैं।

आज रिपोर्ट कार्ज जारी कर रही अन्य कंपनियों में Inox Green Energy Services, V2 Retail और GMR Power and Urban Infra शामिल हैं।
इसके अलावा आज Sun TV Network, KIOCL, BASF India, Gujarat Mineral Development Corporation, Brainbees Solutions, Godawari Power & Ispat, Swan Corp, Natco Pharma, Bombay Burmah Trading Corporation, Ingersoll Rand (India), Engineers India, SKF India और Time Technoplast भी अपनी कमाई का ब्योरा जारी कर रही हैं।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPVL) ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹6368 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ₹3056 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में ₹2597 करोड़ का मुनाफा हुआ था। इस दौरान, कंपनी को बंद किए गए बिजनेस (discontinued operations) की बिक्री पर ₹82,616 करोड़ का एक तरह का ‘नॉशनल प्रॉफिट’ मिला। इसकी वजह से कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट (PAT) बढ़कर ₹76,248 करोड़ हो गया।
Engineers India ने आज 14 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16.2% घटकर 83.5 करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 99.6 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 34 फीसदी बढ़कर 921 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Natco Pharma का नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 23 फीसदी घटकर 518 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की सितंबर तिमाही में यह आंकड़ा 677 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू भी 0.58 फीसदी घटकर 1,363 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए ₹1.50 प्रति शेयर का अपना दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। इसने रिकॉर्ड डेट 20 नवंबर 2025 तय की है और डिविडेंड भुगतान 28 नवंबर 2025 से शुरू होगा।
Marico का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 0.71 फीसदी घटकर ₹420 करोड़ हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹423 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 30.71 फीसदी बढ़कर 3,482 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 2,664 करोड़ रुपये था। इसका EBITDA ₹522 करोड़ से बढ़कर ₹560 करोड़ रहा, जो सालाना 7.28% की बढ़ोतरी है। वहीं EBITDA मार्जिन 15.59% से बढ़कर 16.08% रहा।
टायर कंपनी MRF ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर ₹526 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹471 करोड़ था। इसका रेवेन्यू भी 7 फीसदी बढ़कर 7378.72 करोड़ रुपये हो गया।
MRF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 26 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर ₹3 का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। घोषित अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 5 दिसंबर या उसके बाद किया जाएगा।
रिपोर्ट कार्ज जारी कर रही अन्य कंपनियों में Inox Green Energy Services, V2 Retail, GMR Power and Urban Infra, Rashtriya Chemicals and Fertilisers, Jai Balaji Industries, Valor Estate, Archean Chemical Industries, Balu Forge Industries, Redtape, India Glycols, Ahluwalia Contracts India, VIP Industries, Sequent Scientific, Ashoka Buildcon, Optiemus Infracom, Rajesh Exports, Johnson Controls-Hitachi Air Conditioning India, Nirlon, Pace Digitek, GK Energy, Kirloskar Industries, Lancer Containers Lines, Spice Lounge Food Works, Gufic Biosciences, Easy Trip Planners और Utkarsh Small Finance Bank भी शामिल हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।