मार्केट न्यूज़
.png)
5 min read | अपडेटेड November 06, 2025, 17:23 IST
सारांश
Q2 Results Live Updates: आज NHPC, Godrej Properties, Cholamandalam Investment and Finance, Mankind Pharma, Zydus Lifesciences, Bajaj Housing Finance और Lupin भी कमाई का ब्योरा दे रही हैं।

Q2 Results: आज की लिस्ट में LIC, Cummins India, Apollo Hospitals जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
इसके अलावा NHPC, Godrej Properties, Cholamandalam Investment and Finance, Mankind Pharma, Zydus Lifesciences, Bajaj Housing Finance और Lupin भी आज कमाई का ब्योरा दे रही हैं। आज नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Abbott India, UPL, Linde India, GlaxoSmithKline Pharmaceuticals, Procter and Gamble Hygiene and Health Care, Hexaware Technologies, Aster DM Healthcare, Aegis Vopak Terminals और Amber Enterprises India भी शामिल हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आज 06 नवंबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 10,053.39 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 7620.86 करोड़ रुपये था। LIC के शेयरों में आज 1.21 फीसदी की गिरावट आई और यह 895.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
GSK Pharma का नेट प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 257.5 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, इसका रेवेन्यू 3 फीसदी घटकर 979.9 करोड़ रुपये पर आ गया है।
NHPC ने सितंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.4 फीसदी बढ़कर 1,021 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू भी 10.3 फीसदी बढ़कर 3,365 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA 12.4% बढ़कर ₹2027 करोड़ रुपये हो गया है। इसका मार्जिन 60.2 फीसदी पर रहा।
Mankind Pharma का मुनाफा सितंबर तिमाही में 21.7 फीसदी घटकर 511.5 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका रेवेन्यू 20.8 फीसदी बढ़कर 3,697 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का EBITDA भी 8.8% बढ़कर ₹921.8 करोड़ हो गया।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस का PAT सालाना 18 फीसदी बढ़कर 643 करोड़ रुपये हो गया। इसके नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 34% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 956 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। AUM सालाना आधार पर 24% फीसदी बढ़कर ₹1.27 लाख करोड़ हो गया।
JBM Auto का नेट प्रॉफिट सालाना ₹49.15 करोड़ से 6.3 फीसदी बढ़कर ₹52.25 करोड़ हो गया। इसका रेवेन्यू ₹1285.98 करोड़ से 6.4 फीसदी बढ़कर ₹1,368.24 करोड़ हो गया।
JK Lakshmi Cement का नेट लॉस बढ़कर 0.78 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 0.49 करोड़ रुपये था। इसका रेवेन्यू 24.1 फीसदी बढ़कर 1531.77 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल ₹1234.29 करोड़ था।
सितंबर तिमाही में NCC का नेट प्रॉफिट सालाना 3.07 फीसदी घटकर ₹158 करोड़ पर आ गया, जो पिछले साल ₹163 करोड़ था। इसका रेवेन्यू 12.57% घटकर 4,543 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पहले 5,196 करोड़ रुपये था।
Nilkamal का नेट प्रॉफिट सालाना 3.2 फीसदी बढ़कर ₹33.57 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹32.53 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 17.76% की वृद्धि के साथ 967.71 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल ₹821.76 करोड़ था।
प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 0.96% घटकर ₹209.86 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹211.9 करोड़ था।
एयर कूलर बनाने वाली कंपनी Symphony का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सितंबर तिमाही में 66% घटकर ₹19 करोड़ रह गया, जबकि एक साल पहले यह ₹56 करोड़ था।
Godrej Properties ने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 21 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में ₹335.21 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का रेवेन्यू 32.27% घटकर ₹740.38 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹1093.23 करोड़ था।
लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Delhivery के शेयरों में आज 5 नवंबर को 8.60% की गिरावट आई और यह 443.15 पर आ गया। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में ₹50.37 करोड़ का घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹10.20 करोड़ का लाभ हुआ था।
Lemon Tree Hotels चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अपने नतीजे 12 नवंबर को जारी करेगी। इसके शेयरों में आज करीब 2 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है।
सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 43% घटकर 690 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,214 करोड़ रुपये था। हालांकि, घाटे के मोर्चे पर कंपनी को राहत मिली है। कंपनी का नेट लॉस 495 करोड़ रुपये से कम होकर 418 करोड़ रुपये पर आ गया है। तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का EBITDA घाटा 203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 379 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।