return to news
  1. Q2 Results Company List: मारुति, टाटा स्टील, BPCL से बैंक ऑफ बड़ौदा तक, ये कंपनियां आज पेश करेंगी रिजल्ट

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Company List: मारुति, टाटा स्टील, BPCL से बैंक ऑफ बड़ौदा तक, ये कंपनियां आज पेश करेंगी रिजल्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 31, 2025, 08:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q2 Results Company List: 31 अक्टूबर को दलाल स्ट्रीट में नतीजों का दिन है। कई लिस्टेड कंपनियां आज अपनी दूसरी तिमाही की कमाई का ऐलान करेंगी। इनमें मारुति, वेदांता, गेल, बीईएल और गोदrej कंज्यूमर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी फोकस में रहेंगे।

शेयर सूची

q2-results-company-list-today-31-october-maruti-suzuki-vedanta-bel-bpcl-bank-of-baroda

शेयर बाजार में आज कई बड़ी कंपनियों के नतीजों पर निवेशकों की नजर है।

आज यानी 31 अक्टूबर का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अहम रहने वाला है। आज दलाल स्ट्रीट पर 'रिजल्ट सीजन' की धूम देखने को मिलेगी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2), यानी जुलाई से सितंबर तक के नतीजों का ऐलान करने के लिए कई बड़ी लिस्टेड कंपनियां कतार में हैं। निवेशकों की निगाहें आज इन कंपनियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी, क्योंकि इन नतीजों का सीधा असर इनके शेयरों की चाल पर देखने को मिल सकता है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ये दिग्गज कंपनियां पेश करेंगी नतीजे

आज जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें कई हेवीवेट नाम शामिल हैं। ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आज अपनी कमाई के आंकड़े जारी करेगी। इसके अलावा, मेटल सेक्टर की बड़ी कंपनी वेदांता (Vedanta) के नंबर्स पर भी बाजार की नजर रहेगी।

इनके साथ ही, सरकारी कंपनियों का भी आज बोलबाला रहेगा। डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), तेल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल (BPCL), सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और गैस कंपनी गेल (GAIL) इंडिया लिमिटेड भी अपने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। एफएमसीजी सेक्टर से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer) और सीमेंट सेक्टर से एसीसी (ACC) लिमिटेड भी आज अपनी तिमाही रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाली हैं। इन 8 बड़ी कंपनियों के नतीजों से बाजार में काफी हलचल देखने को मिल सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी रहेगी खास नजर

नतीजों के अलावा, आज कुछ और शेयर भी बाजार में फोकस में रहेंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का है। रिलायंस के शेयर आज सुर्खियों में रहने की उम्मीद है क्योंकि गुरुवार को बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने कंपनी में बड़ी खरीदारी की है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक, बोफा सिक्योरिटीज ने अपने सहयोगी 'बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए' के जरिए यह खरीदारी की।

जानकारी के मुताबिक, बोफा ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 2,95,600 शेयर खरीदे हैं। यह सौदा करीब 43.62 करोड़ रुपये का था, जो 1,475.50 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया। इस बड़ी डील के बाद आज रिलायंस के शेयर पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

इन स्टॉक्स में भी दिखेगा एक्शन

बाजार में आज कुछ और शेयरों पर भी ध्यान देने की जरूरत है। पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि सितंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में करीब तीन गुना बढ़ोतरी की खबर है।

इसके अलावा, आईटीसी (ITC) के शेयरों पर भी नजर रहेगी। बाजार को कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों में रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में सामान्य बढ़ोतरी की उम्मीद है। वहीं, टेलीकॉम सेक्टर में वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयर दबाव में दिख सकते हैं। एजीआर (AGR) बकाये पर अनिश्चितता के चलते कंपनी के शेयरों में 12% तक की गिरावट की खबरें आई हैं। इन सभी स्टॉक्स पर आज बाजार की नजर बनी रहेगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख