मार्केट न्यूज़
5 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 20:14 IST
सारांश
Q1 Results: आज की बात करें तो 18 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के नतीजों का ब्योरा आने वाला है। इसके अलावा, Hindustan Zinc, JSW Steel और Bandhan Bank अन्य ऐसी कंपनियां हैं, जो जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार हैं।
Q1 Results: अन्य कंपनियां जिनके जून तिमाही के नतीजे आने वाले हैं, उनमें Indian Overseas Bank, L&T Finance शामिल हैं।
अन्य कंपनियां जिनके जून तिमाही के नतीजे आने वाले हैं, उनमें Indian Overseas Bank, L&T Finance, Mangalore Refinery and Petrochemicals, Atul Ltd, Hatsun Agro Products, Indiamart Intermesh, Mastek, MPS, Aarti Drugs, Jayaswal, Neco Industries, Garuda Construction and Engineering और Shiva Cement शामिल हैं। यहां हमने इन कंपनियों के नतीजों की लेटेस्ट जानकारी दी है।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आज 18 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 78 फीसदी का शानदार उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 26,994 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपये था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में इस तेज उछाल की वजह पहली तिमाही में अन्य आय में हुई जबरदस्त वृद्धि है। जून तिमाही में कंपनी की अन्य आय 280% बढ़कर ₹15,119 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹3,983 करोड़ थी।
बंधन बैंक ने भी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान 371.96 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹1063.46 करोड़ रुपये था।
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड आज जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कम खर्च ने कंपनी के ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस को बेहतर किया है। इस अवधि में शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹845 करोड़ से बढ़कर ₹2184 करोड़ हो गया। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी के कुल खर्च में 3.3% या ₹1400 करोड़ से अधिक की गिरावट आई है। इस तिमाही में कुल खर्च पिछले वर्ष के ₹41,715 करोड़ से घटकर ₹40,325 करोड़ हो गया।
इसका EBITDA ₹7576 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 37.5% अधिक है। मार्जिन पिछले वर्ष के 12.83% से लगभग 500 आधार अंक बढ़कर 17.56% हो गया। तिमाही के लिए रेवेन्यू ₹43,147 करोड़ पर फ्लैट रहा।
Hindustan Zinc ने FY26 की पहली तिमाही में ₹2234 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि अनुमान से कहीं ज्यादा है। हालांकि, यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹2345 करोड़ से 4.7 फीसदी कम है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना 4.4% घटकर ₹7771 करोड़ रह गया। यह बाजार के अनुमान से कम है।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) भी उम्मीद से थोड़ा कम ₹3859 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर ₹3,946 करोड़ से 2.2 फीसदी कम है। कंपनी ने 49.7% का हेल्दी EBITDA मार्जिन दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष के 48.5% मार्जिन से अधिक है।
इंडियन ओवरसीज बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 76% बढ़कर ₹1,111 करोड़ हो गया। IOB ने जून 2024 तिमाही के दौरान ₹633 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। IOB के मुनाफे को अदर इनकम में बढ़ोतरी से मदद मिली, जो एक वर्ष पहले की तिमाही के ₹1,032 करोड़ से बढ़कर ₹1,480 करोड़ हो गई।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम पिछले वर्ष के ₹2441 करोड़ से सालाना 13 फीसदी बढ़कर ₹2,747 करोड़ हो गई। इंडियन ओवरसीज बैंक की एसेट क्वालिटी में तिमाही आधार पर सुधार हुआ। ग्रॉस एनपीए मार्च तिमाही के 2.14% से सुधरकर 1.97% हो गया, जबकि नेट एनपीए पिछली तिमाही के 0.37% से सुधार के साथ 0.32% हो गया।
JSW Steel के शेयरों में भी आज नतीजों से पहले गिरावट है। यह स्टॉक इस समय 0.20 फीसदी टूटकर 1,032.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दबाव दिख रहा है। कंपनी के शेयर 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1,473.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन जून तिमाही में स्थिर रह सकता है। एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री से हुए एकमुश्त लाभ के चलते मुनाफे में सालाना अच्छी वृद्धि हो सकती है। कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 15 फीसदी से अधिक की वार्षिक वृद्धि दर्ज कर सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑयल एंड गैस एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन बिजनेस में कमजोरी इसके प्रदर्शन पर असर डालेगी।
तिमाही के लिए शुद्ध बिक्री ₹2.3-2.5 लाख करोड़ के दायरे में रहने का अनुमान है, जबकि EBITDA ₹44,500-45,500 करोड़ के दायरे में रह सकता है। क्रमिक आधार पर EBITDA में मामूली सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।