return to news
  1. एक तरफ PVR INOX के प्रमोटर ने गिरवी रखे शेयर, दूसरी तरफ लेह की पहाड़ियों में कंपनी ने बना दिया रिकॉर्ड, समझें पूरी कहानी

मार्केट न्यूज़

एक तरफ PVR INOX के प्रमोटर ने गिरवी रखे शेयर, दूसरी तरफ लेह की पहाड़ियों में कंपनी ने बना दिया रिकॉर्ड, समझें पूरी कहानी

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 30, 2025, 16:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PVR INOX के प्रमोटर अजय कुमार बिजली ने व्यक्तिगत कारणों से 4 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जिससे शेयर 2 प्रतिशत तक टूट गया। इसी बीच कंपनी ने लेह में भारत का सबसे ऊंचा मल्टीप्लेक्स खोलकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

PVR Inox shares

लेह की खूबसूरत वादियों में शुरू हुआ PVR INOX का नया रिकॉर्ड | Image: Shuttersock

भारतीय शेयर बाजार में आज PVR INOX के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। कंपनी के शेयरों पर दबाव तब बढ़ गया जब प्रमोटर की ओर से शेयरों को गिरवी रखने की जानकारी सार्वजनिक की गई। बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक लगभग 2 प्रतिशत तक नीचे गिर गया और यह 994.60 रुपये के आसपास कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निवेशकों के बीच इस खबर को लेकर काफी चर्चा रही क्योंकि कंपनी के प्रमोटर लेवल पर यह एक बड़ा बदलाव देखा गया है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयर गिरवी रखने की सामने आई पूरी जानकारी

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से PVR INOX ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर अजय कुमार बिजली ने 24 दिसंबर को कुल 4 लाख इक्विटी शेयरों पर बोझ यानी इनकम्ब्रेन्स बनाया है। इसका सीधा मतलब यह है कि इन शेयरों को गिरवी रखा गया है। विस्तार से बात करें तो इनमें से 3,10,407 शेयर इंफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में गिरवी रखे गए हैं। वहीं बाकी बचे 90,037 शेयरों को एचएसबीसी इन्वेस्टडायरेक्ट फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के पास गिरवी रखा गया है। कंपनी ने साफ किया है कि प्रमोटर ने यह कदम अपने व्यक्तिगत कर्ज की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है।

बाजार में स्टॉक का क्या है हाल?

PVR INOX के शेयरों के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में लगभग 25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में प्रमोटर द्वारा शेयरों को गिरवी रखे जाने की खबर ने निवेशकों के उत्साह को थोड़ा और कम कर दिया। यही कारण है कि आज बाजार खुलते ही शेयरों में बिकवाली का माहौल बना और कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि कंपनी के फंडामेंटल और भविष्य की योजनाओं पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।

लेह में बना देश का सबसे ऊंचा सिनेमाघर

कारोबारी दबाव के बीच कंपनी ने एक बहुत ही सुखद खबर भी साझा की है। PVR INOX ने लद्दाख के लेह में भारत का सबसे ऊंचा सिनेमा स्थल शुरू करके इतिहास रच दिया है। यह मल्टीप्लेक्स समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह अनोखा सिनेमाघर लेह-मनाली बाईपास रोड पर साबू की सोलर कॉलोनी में बनाया गया है। लद्दाख में यह कंपनी का पहला कदम है। यह पूरा प्रोजेक्ट कंपनी के फ्रेंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड यानी फोको मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा। हिमालय की ऊंची पहाड़ियों के बीच सिनेमा का यह अनुभव अपने आप में बिल्कुल अलग होगा।

लेह के इस नए मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन यानी दो ऑडिटोरियम बनाए गए हैं। ऊंचाई पर होने के बावजूद यहां तकनीक से कोई समझौता नहीं किया गया है। दोनों ही हॉल में 2के प्रोजेक्शन, डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंड और नेक्स्ट जेन की 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने इस मौके पर कहा कि लद्दाख जैसी असाधारण जगह पर विश्व स्तरीय सिनेमा लाना उनके लिए गर्व की बात है। उनका लक्ष्य देश के हर कोने तक सिनेमा की पहुंच को मजबूत करना है। यह नया सिनेमाघर न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि वहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी मनोरंजन का बड़ा केंद्र बनेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख