मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड December 30, 2025, 16:32 IST
सारांश
PVR INOX के प्रमोटर अजय कुमार बिजली ने व्यक्तिगत कारणों से 4 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जिससे शेयर 2 प्रतिशत तक टूट गया। इसी बीच कंपनी ने लेह में भारत का सबसे ऊंचा मल्टीप्लेक्स खोलकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जो 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

लेह की खूबसूरत वादियों में शुरू हुआ PVR INOX का नया रिकॉर्ड | Image: Shuttersock
भारतीय शेयर बाजार में आज PVR INOX के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला। कंपनी के शेयरों पर दबाव तब बढ़ गया जब प्रमोटर की ओर से शेयरों को गिरवी रखने की जानकारी सार्वजनिक की गई। बाजार में कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक लगभग 2 प्रतिशत तक नीचे गिर गया और यह 994.60 रुपये के आसपास कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निवेशकों के बीच इस खबर को लेकर काफी चर्चा रही क्योंकि कंपनी के प्रमोटर लेवल पर यह एक बड़ा बदलाव देखा गया है।
एक रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से PVR INOX ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर अजय कुमार बिजली ने 24 दिसंबर को कुल 4 लाख इक्विटी शेयरों पर बोझ यानी इनकम्ब्रेन्स बनाया है। इसका सीधा मतलब यह है कि इन शेयरों को गिरवी रखा गया है। विस्तार से बात करें तो इनमें से 3,10,407 शेयर इंफिना फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में गिरवी रखे गए हैं। वहीं बाकी बचे 90,037 शेयरों को एचएसबीसी इन्वेस्टडायरेक्ट फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के पास गिरवी रखा गया है। कंपनी ने साफ किया है कि प्रमोटर ने यह कदम अपने व्यक्तिगत कर्ज की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया है।
PVR INOX के शेयरों के लिए पिछला एक साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में लगभग 25 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में प्रमोटर द्वारा शेयरों को गिरवी रखे जाने की खबर ने निवेशकों के उत्साह को थोड़ा और कम कर दिया। यही कारण है कि आज बाजार खुलते ही शेयरों में बिकवाली का माहौल बना और कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि कंपनी के फंडामेंटल और भविष्य की योजनाओं पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।
लेह में बना देश का सबसे ऊंचा सिनेमाघर
कारोबारी दबाव के बीच कंपनी ने एक बहुत ही सुखद खबर भी साझा की है। PVR INOX ने लद्दाख के लेह में भारत का सबसे ऊंचा सिनेमा स्थल शुरू करके इतिहास रच दिया है। यह मल्टीप्लेक्स समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह अनोखा सिनेमाघर लेह-मनाली बाईपास रोड पर साबू की सोलर कॉलोनी में बनाया गया है। लद्दाख में यह कंपनी का पहला कदम है। यह पूरा प्रोजेक्ट कंपनी के फ्रेंचाइजी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड यानी फोको मॉडल के तहत संचालित किया जाएगा। हिमालय की ऊंची पहाड़ियों के बीच सिनेमा का यह अनुभव अपने आप में बिल्कुल अलग होगा।
लेह के इस नए मल्टीप्लेक्स में दो स्क्रीन यानी दो ऑडिटोरियम बनाए गए हैं। ऊंचाई पर होने के बावजूद यहां तकनीक से कोई समझौता नहीं किया गया है। दोनों ही हॉल में 2के प्रोजेक्शन, डॉल्बी 7.1 सराउंड साउंड और नेक्स्ट जेन की 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने इस मौके पर कहा कि लद्दाख जैसी असाधारण जगह पर विश्व स्तरीय सिनेमा लाना उनके लिए गर्व की बात है। उनका लक्ष्य देश के हर कोने तक सिनेमा की पहुंच को मजबूत करना है। यह नया सिनेमाघर न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि वहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी मनोरंजन का बड़ा केंद्र बनेगा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।