return to news
  1. PSU Bank stocks: IOB समेत कई सरकारी बैंकों के शेयर 4% तक चढ़े, इस खबर के बाद दिखी खरीदारी

मार्केट न्यूज़

PSU Bank stocks: IOB समेत कई सरकारी बैंकों के शेयर 4% तक चढ़े, इस खबर के बाद दिखी खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 17, 2025, 12:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर करीब 4% बढ़कर ₹38.99 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। इसके अलावा, Central Bank of India में 1.08% की बढ़त है और यह ₹38.38 पर पहुंच गया। इसके अलावा, UCO Bank में 0.83 फीसदी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.70 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

शेयर सूची

Stock Market

Stock Market: सरकार पब्लिक सेक्टर बैंकों में डिस-इनवेस्टमेंट की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बना रही है।

PSU Bank stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 17 जून को गिरावट के बावजूद सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी हो रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार चुनिंदा लेंडर्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए तैयार है। इस खबर के बीच कई सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखी गई।

IOB समेत इन शेयरों में तेजी

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर करीब 4% बढ़कर ₹38.99 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। इसके अलावा, Central Bank of India में 1.08% की बढ़त है और यह ₹38.38 पर पहुंच गया। इसके अलावा, UCO Bank में 0.83 फीसदी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 0.70 फीसदी की बढ़त दिख रही है। पंजाब एंड सिंध बैंक में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी है।

क्या है सरकार का प्लान?

CNBC Awaaz की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार पब्लिक सेक्टर बैंकों में डिस-इनवेस्टमेंट की प्रक्रिया में तेजी लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति फाइनल स्टेज में है। केंद्र का लक्ष्य अगले छह महीनों में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और ऑफर फॉर सेल (OFD) के जरिए 5 पीएसयू बैंकों में 20% तक हिस्सेदारी बेचना है।

इन बैंकों में हिस्सेदारी बिक्री की तैयारी

इस हिस्सेदारी बिक्री में UCO Bank, Bank of Maharashtra, Indian Overseas Bank, Central Bank of India और Punjab & Sind Bank शामिल होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल संबंधित बैंकों की कैपिटल और ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

शेयर बाजार में गिरावट

सरकारी बैंकों में तेजी के बावजूद आज निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। आज ओवरऑल मार्केट में भी गिरावट है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 173.42 अंकों की कमजोरी है और यह 81,623.29 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 भी 54.65 अंक लुढ़ककर 24,893.30 के स्तर पर आ गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख