return to news
  1. Prostarm Info Systems IPO: आज लॉन्च होगा ₹168Cr का इशू, निवेश के पहले जान लें 10 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Prostarm Info Systems IPO: आज लॉन्च होगा ₹168Cr का इशू, निवेश के पहले जान लें 10 जरूरी बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 08:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Prostarm Info Systems का IPO आज, मंगलवार 27 मई को लॉन्च हो रहा है। ₹168 करोड़ के इस इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। शेयर्स का अलॉटमेंट होने के बाद NSE-BSE पर लिस्टिंग अगले हफ्ते 3 जून हो सकती है। प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग उपकरणों की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, सेल जैसी सर्विसेज देती है।

Prostarm Info Systems IPO लॉन्च के बाद अगले हफ्ते हो सकती है स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग।

Prostarm Info Systems IPO लॉन्च के बाद अगले हफ्ते हो सकती है स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग।

Prostarm Info Systems IPO: एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) आज, मंगलवार 27 मई को लॉन्च होने जा रहा है। ₹168 करोड़ के इस इशू पर बोली गुरुवार 29 मई तक लगेगी। शेयर्स के फाइनल अलॉटमेंट के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर इनकी लिस्टिंग अगले मंगलवार 3 जून को हो सकती है।
Prostarm Info Systems IPO में निवेश का प्लान है तो पहले जान लें ये 10 अहम बातें-
  1. पब्लिक सब्सक्रिप्शन का मौका- नीलामी मंगलवार 27 मई से शुरू होकर गुरुवार 29 मई तक चलेगी, उसके पहले लगानी होगी शेयर्स पर बोली।
  2. इशू साइज- ₹168 करोड़ के इस इशू में सिर्फ 1.6 करोड़ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं मिलेगा।
  3. प्राइस बैंड- प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स आईपीओ के लिए शेयर्स की कीमत ₹95-₹105 प्रति शेयर के बीच रखी गई है।
  4. लॉट साइज- खुदरा निवेशकों के लिए आईपीओ में निवेश की न्यूनतम सीमा 142 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹13,490 है।
  5. कोटा- योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए 50%, खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Buyers, High Net Individuals) के लिए 15% हिस्सा बुक किया गया है।
  6. अलॉटमेंट- बुकिंग पूरी होने के बाद शुक्रवार, 30 मई को शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट होगा। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल से इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
  7. डीमैट ट्रांसफर- शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद अगले हफ्ते सोमवार, 2 जून को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी कर दिया जाएगा।
  8. लिस्टिंग- स्टॉक एक्सचेंज NSE-BSE पर प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के शेयर्स की लिस्टिंग अगले मंगलवार 3 जून को हो सकती है।
  9. मैनेजर और रजिस्ट्रार- इस इशू के लिए Choice Capital Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। Kfin Technologies Ltd. प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स आईपीओ के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।
  10. क्या करती है कंपनी- साल 2008 में बनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स एनर्जी स्टोरेज और पावर कंडीशनिंग उपकरणों की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, सेल जैसी सर्विसेज देती है।

इसके कोर पोर्टफोलियो में UPS सिस्टम, इन्वर्टर, लीथियम आयन बैटरी पैक, सर्वो कंट्रोल्ड वोल्टेज स्टेबलाइजर्स, आइसोलेशन ट्रांसफॉर्मर्स आते हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्त वर्षआमदनी
FY 22₹171.31 करोड़
FY 23₹230.36 करोड़
FY 24₹257.87 करोड़
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।