return to news
  1. Denta Water IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Denta Water IPO आज होगा लॉन्च, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज, जरूरी डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 22, 2025, 08:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Denta Water IPO बुधवार, 22 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगा। इसके शेयर्स 29 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

साल 2016 में बनी Denta Water & Infra Solutions वॉटर इंजिनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक की सर्विसेज देती है

साल 2016 में बनी Denta Water & Infra Solutions वॉटर इंजिनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक की सर्विसेज देती है

वॉटर इंजिनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन सर्विसेज देने वाले कंपनी Denta Water & Infra Solutions Ltd का IPO बुधवार 22 जनवरी से शुरू होकर शुक्रवार 24 जनवरी तक चलेगा। पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले ऐकंर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹66 करोड़ कैपिटल जुटा लिया था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

₹220.5 करोड़ के इस इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल हो रही है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। इसमें 75 लाख इक्विटी शेयर्स सेल पर हैं जिनकी कुल कीमत ₹220.50 करोड़ है।

लॉट साइज, प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए Denta Water ने ₹279-294 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 50 शेयर्स का एक लॉट तय की गई है जिसकी कीमत ₹14,700 है।

वहीं, योग्य-संस्थागत खरीददारों (QIBs) के लिए इशू का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि 35% खुदरा निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं SMC Capitals Ltd जबकि ऑफिशल रजिस्ट्रार है Registry Management।

अहम तारीखें

पब्लिक सब्सक्रिप्शन को खुलने के पहले 21 जनवरी को ऐंकर इन्वेस्टर राउंड हुआ। वहीं, 24 जनवरी को बंद होने के बाद Denta Water IPO के शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार 27 जनवरी को फाइनल होगा। इसके अगले दिन 28 जनवरी को शेयर्स का डीमैट ट्रांसफर और रीफंड जारी होंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग 29 जनवरी को होगी।

कहां इस्तेमाल होगा कैपिटल?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल में से ₹150 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में करने का है। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को भी इससे पूरा किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

साल 2016 में बनी Denta Water & Infra Solutions वॉटर इंजिनियरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक की सर्विसेज देती है। यह रीसाइकल किए गए पानी से ग्राउंडवॉटर रीचार्ज करने जैसे पानी से जुड़े सलूशन्स देती है। यह वॉटर मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट् पर भी काम करती है।

यह भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो रीसाइकल्ड पानी से ग्राउंडवॉटर रीचार्ज के लिए प्रॉजेक्ट्स की डिजाइन, इंस्टॉलेशन से लेकर ऑपरेशन और मैनेजमेंट तक का काम करती है। अक्टूबर 2023 तक कंपनी ने 27 वॉटर मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट पूरे कर लिए थे। इसके 22 प्रॉजेक्ट अभी जारी हैं।

क्या हैं जोखिम?

कंपनी अपने ऑर्डर्स में से करीब 70% के लिए सरकारी क्लाइंट्स पर आमदनी के लिए निर्भर है। वहीं, राज्यों में सिर्फ कर्नाटक में इसके ऑपरेशन्स सीमित हैं। ऐसी निर्भरता से परेशानी के वक्त में बिजनेस को चुनौती झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा मौजूदा और उभरते हुए प्रतिद्वंदियों के कारण भी कंपनी के सामने चुनौतियां हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख