return to news
  1. Paytm share price फोकस में, CEO विजय शंकर ने सरेंडर किए ₹1,800 करोड़ के ESOPs

मार्केट न्यूज़

Paytm share price फोकस में, CEO विजय शंकर ने सरेंडर किए ₹1,800 करोड़ के ESOPs

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 17, 2025, 09:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग और शेयर क्लोजिंग प्राइस के दौरान दी। शर्मा को ये शेयर ESOP के तहत दिए गए थे, जब वन97 कम्युनिकेशंस ने सेकेंडरी मार्केट में अपनी शुरुआत की थी।

शेयर सूची

पेटीएम

कंपनी के लिए पेटीएम CEO ने उठाया अहम कदम

Paytm ने बुधवार यानी कि 16 अप्रैल को घोषणा की कि उसके सीईओ विजय शेखर शर्मा ने वन 97 एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन प्लान, 2019 के तहत उन्हें दिए गए सभी 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख) ESOP को तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से त्याग दिया है। कंपनी ने आगे कहा कि कंपनी के बोर्ड की पारिश्रमिक समिति (एनआरसी) ने संबंधित ESOP को ESOP पूल में वापस कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप Q4FY25 में 492 करोड़ रुपये के ESOP खर्च में एकमुश्त, गैर-नकद, तेजी आएगी और भविष्य के सालों में ESOP खर्च में बराबर कमी आएगी। वन 97 कम्युनिकेशन का स्टॉक बुधवार को बीएसई पर 24.90 प्वॉइंट या 2.97% की बढ़त के साथ 864.50 पर बंद हुआ था। आज भी Paytm के शेयर फोकस में रहेंगे। मार्केट खुलते ही Paytm के शेयरों में तेजी देखी गई, हालांकि कुछ ही देर में यह थोड़ा गिर भी गया। पूरे दिन इन्वेस्टर्स की नजर Paytm शेयरों पर बनी रह सकती है।

Paytm ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग और शेयर क्लोजिंग प्राइस के दौरान दी। शर्मा को ये शेयर ESOP के तहत दिए गए थे, जब वन97 कम्युनिकेशंस ने सेकेंडरी मार्केट में अपनी शुरुआत की थी। इक्विटी शेयर अब वन 97 ESOP 2019 के तहत ESOP पूल में वापस आ जाएंगे। कंपनी ने कहा, ‘कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर शर्मा ने 16 अप्रैल, 2025 के लेटर के जरिए कंपनी को सूचित किया है कि उन्होंने वन 97 ESOP, 2019 के तहत उन्हें दिए गए सभी 2,10,00,000 (दो करोड़ दस लाख) ESOP को तत्काल प्रभाव से स्वेच्छा से त्याग दिया है।’

पेटीएम के 16 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस 864.5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ESOP का प्राइस 1,815.45 करोड़ रुपये है। फाइलिंग में कहा गया है, ‘इससे वित्तीय वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ESOP खर्च में एकमुश्त, गैर-नकद, 492 करोड़ रुपये की वृद्धि होगी और आने वाले सालों में ESOP खर्च में बराबर कमी आएगी।’ FY 2024-25 के तीसरे क्वार्टर में, पेटीएम ने अपने शुद्ध घाटे को पिछले साल की इसी पीरियड के 220 करोड़ रुपये से घटाकर 208 करोड़ रुपये कर दिया। दिसंबर क्वार्टर में ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 36% घटकर 1,826 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि फाइनेंशियल ईयर 24 के तीसरे क्वार्टर में यह 2,850 करोड़ रुपये था। खर्च साल-दर-साल 31% घटकर 2,219 करोड़ रुपये रह गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।