return to news
  1. Paytm के शेयर 3 दिन में करीब 7% चढ़े, EBITDA मार्जिन 3-4 साल में हो सकता है दोगुने से ज्यादा

मार्केट न्यूज़

Paytm के शेयर 3 दिन में करीब 7% चढ़े, EBITDA मार्जिन 3-4 साल में हो सकता है दोगुने से ज्यादा

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 28, 2025, 12:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Paytm share: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि पेटीएम का EBITDA मार्जिन अगले 3-4 सालों में दोगुने से ज्यादा हो जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपनी कमाई और खर्चों को पहले से बहुत बेहतर तरीके से संभाल रही है।

शेयर सूची

Paytm

Paytm Payments Services को आखिरकार RBI से फाइनल अप्रुवल मिल गया है।

Paytm की पैरेंट कंपनी One 97 Communications के शेयरों में आज 28 नवंबर को 3.34 फीसदी तक की तेजी देखी गई। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 2.10 फीसदी बढ़कर 1320.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी के शेयरों में यह खरीदारी गोल्डमैन सैक्स के एक पॉजिटिव रिसर्च नोट के बाद हो रही है। पिछले 3 दिनों में यह शेयर करीब 7 फीसदी भाग चुका है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 84,443.75 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,352.05 रुपये और 52-वीक लो 652.30 रुपये है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

EBITDA मार्जिन 3-4 सालों में दोगुना होने की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि पेटीएम का EBITDA मार्जिन अगले 3-4 सालों में दोगुने से ज्यादा हो जाएगा। इसका मतलब है कि कंपनी अपनी कमाई और खर्चों को पहले से बहुत बेहतर तरीके से संभाल रही है। Paytm की कॉस्ट कंट्रोल (खर्च कम करने की रणनीति) काफी प्रभावी रही है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि Paytm अब लगातार दूसरी बार भी मुनाफा दिखा चुका है। इससे बाजार का भरोसा बढ़ा है। कई बड़ी ब्रोकरेज कंपनियां जैसे Jefferies और Bernstein कंपनी के भविष्य को लेकर पॉजिटिव होती जा रही हैं। उनका मानना है कि Paytm का बिजनेस और कमाई अगले कुछ सालों (FY26–FY28) में और मजबूत हो सकती है।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

हालांकि Paytm की ग्रोथ और कमाई अच्छी है, फिर भी उसकी वैल्यूएशन अभी भी कम मानी जा रही है, खासकर Nykaa, Zomato, FirstCry, PB Fintech जैसी इंटरनेट कंपनियों की तुलना में। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो Paytm की वैल्यू भी आगे और बढ़ सकती है।

एक और अच्छी खबर यह है कि Paytm Payments Services को आखिरकार RBI से फाइनल अप्रुवल मिल गया है, जिसके तहत अब यह पेमेंट एग्रीगेटर की तरह काम कर सकती है। इससे Paytm अब नए मर्चेंट्स को फिर से जोड़ सकेगा, जो पहले 2022 में रोक दिया गया था। यह मंजूरी कंपनी के बिजनेस को आगे और तेजी से बढ़ने में मदद करेगी।

Paytm के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही पेटीएम के शेयर करीब साढ़े 4 फीसदी चढ़े हैं। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 55 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है। इस साल अब तक इसमें 34 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 43 फीसदी का मजबूत रिटर्न मिला है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख