return to news
  1. Orkla India IPO Listing: 730 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 750.10 रुपये पर लिस्ट हुआ आईपीओ

मार्केट न्यूज़

Orkla India IPO Listing: 730 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 750.10 रुपये पर लिस्ट हुआ आईपीओ

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 06, 2025, 10:08 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Orkla India IPO: इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, जिसके चलते यह कुल 48.73 गुना भर गया। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 117.63 गुना सब्सक्राइब हो गया। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को 54.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Orkla India IPO

Orkla India IPO: यह आईपीओ 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।

Orkla India का स्टॉक आज NSE पर लिस्टिंग के साथ ही दमदार शुरुआत करता दिखा। शेयर 730 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 750.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। Orkla India के IPO में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया था, जिसके चलते यह कुल 48.73 गुना सब्सक्राइब हो गया। यह आईपीओ 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसके निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 3 नवंबर को कर दिया गया है। इस आईपीओ को ग्रे मार्केट से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था। कंपनी ने इसके लिए 695-730 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या कह रहे थे एक्सपर्ट्स

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आईपीओ में निवेशकों ने अच्छी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने कहा कि कंपनी के ब्रांड मजबूत हैं और भविष्य का ग्रोथ स्टोरी भी अच्छी है। IPO की अच्छी सब्सक्रिप्शन इस बात का संकेत है कि निवेशक कंपनी के बिजनेस और भविष्य की संभावनाओं पर भरोसा कर रहे हैं। कंपनी के पास मजबूत और पुराना ब्रांड पोर्टफोलियो है, इसके ऊपर कोई कर्ज नहीं है और इसका रिटर्न रेशियो (ROCE लगभग 33%) भी अच्छा है। इस वजह से एक्सपर्ट्स इसे भरोसेमंद और स्थिर ग्रोथ वाली कंपनी मान रहे हैं।

ग्रे मार्केट से क्या था संकेत

Orkla India के आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इनवेस्टरगेन डॉट कॉम और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 5 नवंबर को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में ₹70 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से इसके शेयरों की लिस्टिंग 800 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 10 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।

Orkla India IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है, जिसके चलते यह कुल 48.73 गुना भर गया। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 117.63 गुना सब्सक्राइब हो गया। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के हिस्से को 54.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसके अलावा, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.05 गुना और एम्प्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 15.13 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Orkla India का बिजनेस

Orkla India एक मल्टी-कैटेगरी फूड कंपनी है, जो कई सालों से भारतीय बाजार में काम कर रही है। यह MTR और Eastern जैसे मशहूर ब्रांडों के जरिए अपने उत्पाद बेचती है। कंपनी के पास 400 से ज्यादा प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें मसाले (शुद्ध और मिक्स्ड), रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट फूड आइटम शामिल हैं। जून 2025 तक कंपनी रोजाना औसतन 2.3 मिलियन यूनिट्स बेच रही थी, और दक्षिण भारत के राज्यों — कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना — में इसकी मजबूत पकड़ है।

Orkla India का फाइनेंशियल

अवधि30 जून 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स3,158.203,171.303,375.193,101.96
कुल आय605.382,455.242,387.992,201.44
PAT78.92255.69226.33339.13
EBITDA111.75396.44343.61312.44
नेट वर्थ1,931.121,853.472,201.482,237.69
रिजर्व और सरप्लस2,523.562,445.802,793.352,227.28
कुल उधारी2.333.7734.99
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख