return to news
  1. Ola Electric Mobility: 4680 Bharat Cell वाले स्कूटर्स की डिलीवरी शुरू, आफ्टर-सेल्स सर्विस पर भी फोकस, 6 महीने में 31% टूट चुके हैं शेयर

मार्केट न्यूज़

Ola Electric Mobility: 4680 Bharat Cell वाले स्कूटर्स की डिलीवरी शुरू, आफ्टर-सेल्स सर्विस पर भी फोकस, 6 महीने में 31% टूट चुके हैं शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 08, 2025, 13:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ola Electric अपने आफ्टर-सेल्स सर्विस को सुधारने के लिए पूरे देश में 250 लोगों की एक तेज-प्रतिक्रिया टीम तैनात कर रही है। यह टीम पुराने बैकलॉग और सर्विस से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करेगी, क्योंकि ग्राहकों की शिकायतों को लेकर कंपनी पर काफी दबाव था।

शेयर सूची

Ola electric

Ola का नया S1 Pro+ (5.2 kWh) स्कूटर कंपनी की खुद की बनी हुई 4680 Bharat Cell बैटरी पर चलता है।

Ola Electric Mobility का शेयर आज 8 दिसंबर को 4 फीसदी से अधिक टूट गया। रिपोर्ट लिखे जाने के समय यह स्टॉक BSE पर 4.20 फीसदी की गिरावट के साथ 33.98 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था। इतना ही नहीं, आज यह शेयर 33.81 रुपये के 52-वीक लो पर आ गया। यह गिरावट उस वक्त आई जब कंपनी ने घोषणा की कि उसने अपनी नई 4680 Bharat Cell बैटरी से चलने वाले वाहनों की बड़े पैमाने पर डिलीवरी शुरू कर दी है। इस डिलीवरी को कंपनी भारत के EV सेक्टर के लिए एक बड़ा कदम मान रही है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या है इस बैटरी में खास?

Ola का नया S1 Pro+ (5.2 kWh) स्कूटर कंपनी की खुद की बनी हुई 4680 Bharat Cell बैटरी पर चलता है। यह बैटरी अधिक रेंज, बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा सुरक्षा देती है। कंपनी का दावा है कि Ola अब भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो अपनी बैटरी सेल और बैटरी पैक दोनों को पूरी तरह अपने प्लांट में तैयार करती है। कंपनी का कहना है कि अब देशभर में इस मॉडल की डिलीवरी तेजी से हो रही है और ग्राहक पहली बार ऐसा स्कूटर चला रहे हैं जिसमें बैटरी सेल भी भारत में बनी है। Ola का मानना है कि यह कदम भारत को वैश्विक स्तर पर EV हब बनाने की दिशा में मदद करेगा।

S1 Pro+ मॉडल की खूबियां

S1 Pro+ मॉडल में एक 13 kW की मोटर लगाई गई है, जो 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.1 सेकंड में पकड़ सकती है। यह स्कूटर लगभग 320 किमी की रेंज देता है और इसमें चार तरह के राइडिंग मोड दिए गए हैं- Hyper, Sports, Normal और Eco। कंपनी ने सुरक्षा पर भी ज्यादा ध्यान दिया है और इस मॉडल को डुअल ABS और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस किया गया है। इसके अलावा सीट, मिरर, ग्रैब हैंडल, रिम डिजाइन और कलर ऑप्शंस में भी बदलाव किए गए हैं ताकि आराम और लुक दोनों बेहतर हों।

आफ्टर-सेल्स सर्विस को सुधारने पर भी फोकस

पिछले हफ्ते यह भी खबर थी कि Ola Electric अपने आफ्टर-सेल्स सर्विस को सुधारने के लिए पूरे देश में 250 लोगों की एक तेज-प्रतिक्रिया टीम तैनात कर रही है। यह टीम पुराने बैकलॉग और सर्विस से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करेगी, क्योंकि ग्राहकों की शिकायतों को लेकर कंपनी पर काफी दबाव था।

Ola के मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो की बात करें तो कंपनी Roadster X+ और Roadster X जैसी बाइक्स बेचती है, जिनकी कीमतें ₹99,999 से लेकर ₹1,29,999 के बीच हैं। कंपनी का दोपहिया इलेक्ट्रिक मार्केट में विस्तार लगातार जारी है।

शेयरों पर भारी दबाव

शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति फिलहाल कमजोर है। पिछले 5 दिनों में यह शेयर 16% गिर चुका है, जबकि छह महीनों में लगभग 31% की गिरावट दर्ज की गई है। साल की शुरुआत से अब तक Ola Electric के शेयरों में लगभग 60% का नुकसान हो चुका है। वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप करीब 14,988 करोड़ रुपये है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख