मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 19, 2026, 12:06 IST
सारांश
नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार को 12 प्रतिशत की शानदार तेजी देखी गई। कंपनी का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 147 प्रतिशत बढकर 73.31 करोड रुपये पर पहुंच गया है। एआई सिस्टम्स की मजबूत मांग और 450 करोड रुपये के रणनीतिक ऑर्डर के समय से पहले पूरा होने से कंपनी को बडा फायदा हुआ है।
शेयर सूची

नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है।
भारतीय शेयर बाजार में आज नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने अपनी चमक से सबको हैरान कर दिया है। सोमवार को कंपनी के शेयर 12 प्रतिशत तक उछलकर 3,666 रुपये के लेवल के पार निकल गए। इस जोरदार तेजी के पीछे कंपनी के शानदार तीसरी तिमाही के नतीजे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के क्षेत्र में इसकी बढती ताकत है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने शनिवार को अपने वित्तीय नतीजे पेश किए थे, जिसमें मुनाफे और राजस्व दोनों में जबरदस्त बढोतरी दर्ज की गई है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि एआई इंफ्रास्ट्रक्चर की बढती मांग का सबसे ज्यादा फायदा इस कंपनी को मिल रहा है, जो इसके प्रदर्शन में साफ नजर आ रहा है।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का प्रदर्शन अब तक का सबसे बेहतरीन रहा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 147 प्रतिशत बढकर 73.31 करोड रुपये पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में महज 29.72 करोड रुपये था। केवल मुनाफा ही नहीं, बल्कि कंपनी के कामकाज से होने वाली आय यानी राजस्व में भी 141 प्रतिशत की बडी बढत देखी गई है। यह बढकर 804.93 करोड रुपये हो गया है। कंपनी की इस असाधारण तरक्की ने निवेशकों को गदगद कर दिया है, जिससे सोमवार सुबह बाजार खुलते ही शेयरों में बडी खरीदारी शुरू हो गई।
इस पूरी सफलता की कहानी में सबसे अहम भूमिका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई सिस्टम्स की रही है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में एआई सेगमेंट का योगदान अब 64.2 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी अब केवल हार्डवेयर बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि भविष्य की तकनीक एआई में एक बडी खिलाड़ी बनकर उभरी है। पहली तीन तिमाहियों के औसत को देखें तो भी एआई का योगदान करीब 47.6 प्रतिशत रहा है। कंपनी ने समय से पहले ही 450.39 करोड रुपये का एक बडा रणनीतिक ऑर्डर पूरा कर लिया है, जिससे इसके राजस्व में अचानक बडी बढत दिखी। यह ऑर्डर मुख्य रूप से एआई आधारित जीपीयू सिस्टम्स की आपूर्ति से जुडा था।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज के पास फिलहाल 4,270 करोड रुपये से ज्यादा की मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन है, जो आने वाले समय में कंपनी की आय की गारंटी देती है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय लोढा का कहना है कि एआई के साथ-साथ उनके अन्य दो प्रमुख सेगमेंट, यानी हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग और प्राइवेट क्लाउड में भी मांग बहुत मजबूत बनी हुई है। कंपनी 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत अपने उत्पादों का डिजाइन और निर्माण खुद भारत में ही कर रही है। पिछले 12 महीनों में इस शेयर ने करीब 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जो इसे आईटी और टेक सेक्टर के बेहतरीन शेयरों की सूची में शामिल करता है।
हालांकि कंपनी के एबिटा मार्जिन में पिछली तिमाही के मुकाबले मामूली गिरावट देखी गई है, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि रणनीतिक ऑर्डर्स को पूरा करने की वजह से मार्जिन पर थोडा असर पड सकता है। इसके बावजूद, बाजार ने मुनाफे की भारी बढत को ज्यादा महत्व दिया है। कंपनी के पास कर्ज बहुत कम है और यह लगभग कर्ज मुक्त होने की राह पर है। एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और सुपरकंप्यूटिंग के क्षेत्र में भारत की बढती जरूरतों को देखते हुए नेटवेब टेक्नोलॉजीज की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। आने वाले समय में एनवीडिया जैसी बडी वैश्विक कंपनियों के साथ इसकी साझेदारी और नए ऑर्डर्स कंपनी की ग्रोथ को और तेज कर सकते हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।