return to news
  1. Q2 नतीजों के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयरों में दिखी रिकॉर्ड तेजी, हर शेयर पर बढ़ गए करीब ₹320

मार्केट न्यूज़

Q2 नतीजों के बाद मुथूट फाइनेंस के शेयरों में दिखी रिकॉर्ड तेजी, हर शेयर पर बढ़ गए करीब ₹320

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 14, 2025, 10:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Muthoot Finance Share Price: शेयरों में करीब 10% की तेजी देखी गई, यानी कि करीब 325 रुपये तक बढ़कर मुथूट फाइनेंस के शेयर 3,728.80 रुपये तक पहुंच गए थे। 9:55 बजे मुथूट फाइनेंस के शेयर 3,712 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे।

मुथूट फाइनेंस

मुथूट फाइनेंस के शेयरों में दिखी रिकॉर्ड तेजी

Muthoot Finance Share Price: मुथूट फाइनेंस के शेयरों में आज जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज जब मार्केट खुला तब मुथूट फाइनेंस के शेयरों ने रिकॉर्ड हाइ को टच किया। शेयरों में करीब 10% की तेजी देखी गई, यानी कि करीब 325 रुपये तक बढ़कर मुथूट फाइनेंस के शेयर 3,728.80 रुपये तक पहुंच गए थे। 9:55 बजे मुथूट फाइनेंस के शेयर 3,712 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस के शेयरों में तेजी का कारण फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के दूसरे क्वार्टर में उसके जबर्दस्त नतीजे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
कैसा रहे Q2 नतीजे

गोल्ड लोन’ देने वाली कंपनी मुथूट फाइनेंस का नेट प्रॉफिट मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की सितंबर तिमाही में 87% से अधिक बढ़कर 2,345 करोड़ रुपये रहा। पिछले FY की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,251.1 करोड़ रुपये था। मुथूट फाइनेंस ने 13 नवंबर को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसकी कुल इनकम बढ़कर 6,461 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,126 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान, इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गई, जो FY2024-25 की दूसरी तिमाही में 4,068 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में 3,309 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,418 करोड़ रुपये था।

मुथूट फाइनेंस Q2 से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें

कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए कई किस्तों में रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके 35,000 करोड़ रुपये तक की इंक्रिमेंटल फंडरेजिंग को मंजूरी दे दी, जैसा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या उसकी समिति समय-समय पर तय कर सकती है।

बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मुथूट मनी लिमिटेड में 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त इक्विटी निवेश को भी मंजूरी दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने गोल्ड लोन और माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट के नेतृत्व में निरंतर एयूएम वृद्धि के लिए मार्गदर्शन किया है, 300 से ज्यादा जगहों पर ब्रांच नेटवर्क का विस्तार किया है, डिजिटल गोल्ड और नियो बैंकिंग सॉल्यूशन्स लॉन्च किए हैं, 15-17% की समेकित एयूएम सीएजीआर को लक्षित किया है, और लागत अनुकूलन और विविध ऋण पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित किया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख