return to news
  1. Upcoming IPOs: Mamata Machinery, DAM Capital, Sanathan Textiles...जानें, इस हफ्ते आ रहे हैं कौन से बड़े IPO

मार्केट न्यूज़

Upcoming IPOs: Mamata Machinery, DAM Capital, Sanathan Textiles...जानें, इस हफ्ते आ रहे हैं कौन से बड़े IPO

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 13:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ममता मशीनरी, कॉन्कॉर्ड एन्वायरो सिस्टम्स, DAM कैपिटल अडवाइजर्स, सनाथन टेक्सटाइल्स और ट्रांसरेल लाइटिंग गुरुवार 19 दिसंबर को खुल जाएंगे जबकि वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अगले दिन 20 दिसंबर को खुलेगा।

कई कंपनियों ने जारी की प्राइस बैंड, लॉट साइज की डीटेल्स

कई कंपनियों ने जारी की प्राइस बैंड, लॉट साइज की डीटेल्स

दिसंबर का दूसरा हफ्ता बाजार के लिए खासी गहमागहमी वाला रहा। अब इस हफ्ते भी निवेशकों के लिए बेहतरीन मौके इंतजार कर रहे हैं। कई मेनबोर्ड IPO (Initial Public Offering) इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं।

इनमें से ममता मशीनरी, कॉन्कॉर्ड एन्वायरो सिस्टम्स, DAM कैपिटल अडवाइजर्स, सनाथन टेक्सटाइल्स और ट्रांसरेल लाइटिंग गुरुवार 19 दिसंबर को खुल जाएंगे जबकि वेंटिव हॉस्पिटैलिटी अगले दिन 20 दिसंबर को खुलेगा। इनके अलावा SME IPO NACDAC इन्फ्रास्ट्रक्चर, आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो, न्यूमलयालम स्टील के भी खुलेंगे।

IPOsDates
NACDAC Infrastructure IPODecember 17
Identical Brains Studios IPODecember 18
Mamata Machinery IPODecember 19
Concord Enviro Systems IPODecember 19
Newmalayalam Steel IPODecember 19
DAM Capital Advisors IPODecember 19
Sanathan Textiles IPODecember 19
Transrail Lighting IPODecember 19
Ventive Hospitality IPODecember 20

Mamata Machinery IPO

Mamata Machinery का ₹179.39 करोड़ का इशू 74 लाख शेयर्स का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का है और इसके लिए प्राइस बैंड ₹230-₹243 /शेयर तय किया गया है। कंपनी बैग और पाउच-मेकिंग के लिए अडवांस्ड मशीनरी बनाती है।

Concord Enviro Systems IPO

यह ₹500.33 करोड़ का बुक-बल्डिंग इशू है। इसमें 0.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स हैं जिनकी कुल कीमत ₹175 करोड़ है और OFS पर 46 लाख शेयर हैं जिनकी कुल कीमत ₹325.33 करोड़ है। इसका प्राइस बैंड ₹665-₹701 /शेयर है और लॉट साइज ₹14,721 की कुल कीमत के 21 शेयर्स का रखा गया है।

DAM Capital Advisors IPO

इन्वेस्टमेंट बैंक DM Capital Advisors का IPO पूरी तरह OFS का है जिसमें 2.97 करोड़ शेयर हैं। इससे आने वाला कैपिटल प्रमोटर धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक Multiples Alternate Asset Management, RBL Bank, Easyaccess Financial Services और Narotam Satyanarayan Sekhsaria को जाएगा, कंपनी को नहीं। ₹840.25 के इस इशू के लिए प्राइस बैंड ₹269 to ₹283 /शेयर तय किया गया है।

Sanathan Textiles IPO

पॉलिएस्टर और कॉटन यार्न बनाने वाली कंपनी का ₹550 करोड़ के IPO में ₹400 करोड़ की कीमत के नए शेयर्स और OFS पर ₹150 करोड़ की कीमत के शेयर्स हैं। इसके लिए प्राइस बैंड ₹305-₹321/शेयर तय किया गया है।

Transrail Lighting IPO

Transrail Lighting IPO ₹400 करोड़ के नए शेयर्स और 1.02 करोड़ OFS का मिक्स है। इसके प्राइस बैंड का ऐलान अभी नहीं किया गया है। इंजिनियरिंग और कंस्ट्र्क्शन कंपनी पावर डिस्ट्रिब्यूशन और ट्रांसमिशन के साथ-साथ कंडक्टर, लैटिस स्ट्रक्चर और मोनोपोल बनाती है।

Ventive Hospitality IPO

Ventive Hospitality के ₹1,600 करोड़ के ऑफर में सिर्फ नए शेयर्स हैं। इसका भी प्राइस बैंड अभी जारी नहीं किया गया है। कंपनी लग्जरी होटेल डिवेलप और मैनेज करती है।

आने वाले IPOs, लिस्टिंग और शेड्यूल के बारे में और जानें यहां

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख