return to news
  1. Kotak Mahindra Bank ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, हर 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर

मार्केट न्यूज़

Kotak Mahindra Bank ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, हर 1 शेयर के बदले मिलेंगे 5 शेयर

Upstox

4 min read | अपडेटेड November 21, 2025, 15:53 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Kotak Mahindra Bank ने पहले भी स्टॉक स्प्लिट किया है और शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी किए हैं। 2010 में बैंक ने अपने शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹5 कर दी थी। स्प्लिट के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयरहोल्डर्स को बोनस जारी करके भी इनाम दिया है। जुलाई 2015 में, बैंक ने हर शेयर के लिए एक बोनस शेयर को मंजूरी दी थी।

शेयर सूची

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank ने हाल ही में Q2 में Rs 3253 करोड़ का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया।

Kotak Mahindra Bank stock split: प्राइवेट सेक्टर लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आज 21 नवंबर को हुई, जिसमें 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी गई है। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर जिन इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के एक शेयर होंगे, उसके बदले उसे 5 शेयर मिलेंगे। कंपनी ने फिलहाल रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.51 फीसदी की गिरावट रही और यह BSE पर 2086.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 4.14 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,301.55 रुपये और 52-वीक लो 1,704.40 रुपये है।

Kotak Mahindra Bank ने फाइलिंग में क्या कहा?

Kotak Mahindra Bank ने एक फाइलिंग में कहा, "बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 40वें स्थापना दिवस के मौके पर 5 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 इक्विटी शेयरों में सब-डिवीजन (स्प्लिट) करने पर विचार किया और उसे मंज़ूरी दे दी है।"

इसके अलावा, बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को लागू करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में सही बदलाव करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। लेंडर ने कहा कि स्प्लिट का मकसद अपने शेयरों को ज्यादा सस्ता बनाना और मार्केट पार्टिसिपेशन, खासकर रिटेल इन्वेस्टर्स को बढ़ावा देकर लिक्विडिटी बढ़ाना है।

पहले भी स्टॉक स्प्लिट, बोनस शेयर का हो चुका है ऐलान

कंपनी ने पहले भी स्टॉक स्प्लिट किया है और शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर जारी किए हैं। 2010 में बैंक ने अपने शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर ₹5 कर दी थी। स्प्लिट के अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयरहोल्डर्स को बोनस जारी करके भी इनाम दिया है। जुलाई 2015 में, बैंक ने हर शेयर के लिए एक बोनस शेयर को मंजूरी दी थी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने 2015 से अब तक इसे 11 फिस्कल साइकिल में से 10 सालों में डिविडेंड जारी किया है। कोरोना महामारी के कारण सिर्फ 2020 में ही डिविडेंड जारी नहीं किया गया था। इसका पहला रिकॉर्डेड डिविडेंड 25 जून 2001 को ₹1.8 प्रति शेयर था। 2002 और 2008 के बीच छह साल के गैप को छोड़कर बैंक ने रेगुलर डिविडेंड दिया है।

Kotak Mahindra Bank के Q2 नतीजे

Kotak Mahindra Bank ने हाल ही में Q2 में Rs 3253 करोड़ का नेट प्रॉफिट पोस्ट किया, जो बाजार की उम्मीदों के मुताबिक था। एक साल पहले इसी समय यह आंकड़ा ₹3344 करोड़ था। इस बीच, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना 4 परसेंट बढ़कर ₹7311 करोड़ हो गई, जबकि Q2FY25 में यह ₹7020 करोड़ थी।

तिमाही में इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.54 परसेंट रहा, जबकि फंड की लागत 4.70 परसेंट रही। ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के ₹5,099 करोड़ से 3 परसेंट बढ़कर ₹5,268 करोड़ हो गया। 30 सितंबर 2025 तक टोटल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर ₹760,598 करोड़ हो गया, जो 30 सितंबर 2024 के ₹680,838 करोड़ से 12 परसेंट अधिक है।

क्यों किया जाता है स्टॉक स्प्लिट

स्टॉक स्प्लिट तब होता है जब कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को हर शेयर की फेस वैल्यू कम करके छोटी यूनिट्स में बांटती है। इसका मार्केट प्राइस भी उसी रेशियो में एडजस्ट होता है, इसलिए आपके इन्वेस्टमेंट की कुल वैल्यू नहीं बदलती है। कंपनियां आमतौर पर शेयर की कीमत को ज्यादा सस्ता दिखाने और ट्रेडिंग एक्टिविटी बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख