return to news
  1. K.V. Toys India Listing: SME आईपीओ ने बनाया निवेशकों का दिन, 34% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

मार्केट न्यूज़

K.V. Toys India Listing: SME आईपीओ ने बनाया निवेशकों का दिन, 34% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 15, 2025, 11:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

K.V. Toys India के शेयर आज ₹320 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹239 के मुकाबले ₹81 या 33.89% ज्यादा है। हालांकि, बंपर लिस्टिंग के बावजूद यह आईपीओ ग्रे मार्केट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। दरअसल, यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में ₹129 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था।

K.V. Toys India ipo

K.V. Toys India के शेयर आज 15 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 34% के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए।

K.V. Toys India Listing: बच्चों के लिए प्लास्टिक-मोल्डेड और मेटल-बेस्ड खिलौने बनाने और बेचने वाली कंपनी के.वी. टॉयज इंडिया की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लिस्टिंग पर जोरदार रिटर्न दिया है। इसके शेयर आज 15 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर 34% के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए। दिलचस्प बात यह है कि आज शेयर बाजार में बिकवाली हो रही है, इसके बावजूद के.वी. टॉयज इंडिया ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

K.V. Toys India IPO में ज्यादा लिस्टिंग गेन की थी उम्मीद

के.वी. टॉयज इंडिया के शेयर आज ₹320 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस ₹239 के मुकाबले ₹81 या 33.89% ज्यादा है। हालांकि, बंपर लिस्टिंग के बावजूद यह आईपीओ ग्रे मार्केट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। दरअसल, यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में ₹129 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से निवेशकों को करीब 54 फीसदी लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही थी।

K.V. Toys India IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

के.वी. टॉयज इंडिया का IPO 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तीन दिन के लिए खुला था। इस आईपीओ को जबरदस्त 352.63 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। ऑफर में 11,11,200 शेयरों के मुकाबले 39,18,39,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। रिटेल कैटेगरी को 376.41 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर (QIB) कोटा को 193.25 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (NII) सेगमेंट को 505.19 गुना सब्सक्राइब किया गया।

K.V. Toys India IPO के बारे में

K.V. Toys के आईपीओ का इश्यू साइज ₹40.15 करोड़ था। इसके लिए प्राइस बैंड ₹227 से ₹239 प्रति शेयर तय किया गया था। रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट के लिए अप्लाई करना था, जिसके लिए अपर प्राइस बैंड पर ₹2,86,800 का निवेश जरूरी था। GYR कैपिटल एडवाइजर्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, और पूर्वा शेयरजिस्ट्री इस इश्यू की रजिस्ट्रार थी।

यह ऑफर पूरी तरह से नए शेयरों की बिक्री थी, जिसका मतलब है कि कंपनी को सारा पैसा मिलेगा। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, लिए गए कुछ कर्जों को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।

K.V. Toys IPO का अलॉटमेंट गुरुवार, 11 दिसंबर को फाइनल हुआ, जबकि अलॉटी के खातों में शेयरों का क्रेडिट शुक्रवार, 12 दिसंबर को हुआ, साथ ही जिन लोगों को शेयर नहीं मिले, उन्हें रिफंड भी शुरू कर दिया गया।

K.V. Toys India का बिजनेस

कंपनी के डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फ्रिक्शन-पावर्ड खिलौने, सॉफ्ट बुलेट गन, ABS (एक्रिलोनाइट्राइल ब्यूटाडीन स्टाइरीन) खिलौने, पुलबैक खिलौने, बैटरी से चलने वाले और इलेक्ट्रॉनिक खिलौने, प्रेस-एंड-गो खिलौने, डाई-कास्ट मेटल गाड़ियां, बबल खिलौने, गुड़िया और अन्य खेल-आधारित प्रोडक्ट शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख