return to news
  1. JSW Steel Q3 Results: JSW स्टील आज जारी करेगा Q3FY25 रिजल्ट्स, जानें हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

JSW Steel Q3 Results: JSW स्टील आज जारी करेगा Q3FY25 रिजल्ट्स, जानें हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 24, 2025, 08:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस्पात कारोबार की प्रमुख कंपनी JSW Steel Ltd. ने बताया है कि वह FY25 के Q3 रिजल्ट्स की घोषणा 24 जनवरी 2025 को करेगी। इस्पात कारोबार में JSW Steel Ltd. का नाम काफी जाना-माना है, यह कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी है।

शेयर सूची

भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी JSW Steel का मार्केट कैप ₹2.25 लाख करोड़ से ज्यादा है। (तस्वीर: Shutterstock)

भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी JSW Steel का मार्केट कैप ₹2.25 लाख करोड़ से ज्यादा है। (तस्वीर: Shutterstock)

21 से 24 जनवरी के बीच तमाम बड़ी कंपनियां अपने तीसरे तिमाही के नतीजे घोषित कर रही हैं। इस लिस्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। इस्पात कारोबार की प्रमुख कंपनी JSW Steel Ltd. ने भी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के तीसरे क्वार्टर के रिजल्ट्स घोषित करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। JSW Steel Ltd. ने घोषणा की है कि वह मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के तीसरे तिमाही का नतीजा 24 जनवरी को घोषित करेगी। भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी JSW Steel Ltd. का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, JSW ग्रुप के प्रमुख इस्पात बिजनेस, JSW स्टील की भारत और अमेरिका में विनिर्माण क्षमता (मैनुफैक्चरिंग कपैसिटी) 35.7 MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) है। कंपनी की विजयनगर मैनुफैक्चरिंग यूनिट भारत में एक ही जगह पर सबसे बड़ी इस्पात उत्पादन सुविधा है। JSW Steel Ltd. का तीसरे तिमाही का रिजल्ट कब आना है, इसको लेकर क्या संभावनाएं और कंपनी का पिछला तिमाही रिजल्ट कैसा रहा था, चलिए सबकुछ जानते हैं-

JSW Steel के Q3 रिजल्ट्स आने की तारीख और समय

23 दिसंबर, 2025 को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में, JSW Steel Ltd. ने शेयर मार्केट को सूचित किया कि वह 24 जनवरी को अपने Q3 परिणाम घोषित करेगा। कंपनी ने कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि शुक्रवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक मीटिंग बुलाई गई है। 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए तीसरे तिमाही के लिए हमारी कंपनी अन-ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार करने के लिए यह मीटिंग बुलाॉ रही है। 1 जनवरी को बंद हुई कंपनी की सिक्योरिटीज की डीलिंग 27 जनवरी को एक बार फिर खुलेगी।’ शुक्रवार शाम 6:15 बजे कंपनी एनालिस्ट्स के साथ एक कॉन्फ्रेन्स कॉल भी करेगी।

क्या है JSW Steel शेयरों का इतिहास

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग के पिछले पांच सेशन्स में JSW Steel के शेयर सपाट रहे हैं। पिछले महीने कंपनी के शेयर की कीमत में 2% से अधिक की गिरावट आई है, जबकि पिछले साल की तुलना में इसमें 16% की बढ़त देखने को मिली है। JSW Steel Ltd. के शेयर बुधवार यानी कि आज एनएसई पर 1% से अधिक गिर गए और सुबह 11:54 बजे तक 917 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। वहीं दोपहर 1:30 बजे तक करीब 2% की गिरावट के साथ शेयर प्राइस 908 रुपये तक भी पहुंच गया था।

कैसा रहा था JSW Steel का दूसरा क्वार्टर

JSW Steel Ltd. ने एनालिस्ट्स के प्रिडिक्शन को दरकिनार करते हुए फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दूसरे क्वार्टर में अपने कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 85% की गिरावट दर्ज की थी। जुलाई-सितंबर तिमाही में स्टील उत्पादक का प्रॉफिट 404 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल के इसी पीरियड में यह 2,774 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट में तेज गिरावट 342 करोड़ रुपये के एक एक्सप्शनल आइटम की वजह से था। ऑपरेशन्स से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11% घटकर 39,684 करोड़ हो गया, जो पिछले साल के इसी पीरियड में 44,821 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि स्टील की कम कीमतों के नेगेटिव इम्पैक्ट के कारण तिमाही के दौरान रेवेन्यू में गिरावट आई।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।