मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 10:51 IST
सारांश
IT Stocks: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका को फिर से अमीर बनाने के लिए है।
शेयर सूची
IT Stocks: एक्सपर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर काफी सतर्क हैं।
निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी शेयर शुरुआती कारोबार हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। Coforge के शेयरों में करीब 9 फीसदी तक की तेजी देखी गई और यह 7,824.55 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Persistent Systems के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी है।
L&T Technology Services में 2.92 फीसदी की मजबूती है। इसके अलावा, Mphasis, LTIMindtree, Tech Mahindra, और Wipro के शेयर भी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इंफोसिस और टीसीएस में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका को फिर से अमीर बनाने के लिए है। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई देश अमेरिका में अपना उत्पाद नहीं बनाता है तो उसे टैरिफ देना होगा।
ट्रंप ने कहा, "अन्य देश अमेरिका से अमेरिका की तुलना में बहुत अधिक टैरिफ वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित है।" उन्होंने आगे कहा कि अब अमेरिका की बारी है कि वह उनसे टैरिफ वसूले। उन्होंने आगे घोषणा की कि 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होंगे। उन्होंने कहा, "वे हम पर जो भी टैक्स लगाएंगे, हम उन पर टैक्स लगाएंगे।"
बिजनेस और कंज्यूमर कॉन्फिडेंस में कमी के कारण निवेशक इंडियन IT सेक्टर की ग्रोथ को लेकर अनिश्चित हैं, फिर भी Coforge, Persistent Systems और Mphasis जैसे एक्सपोर्ट-ओरिएंट IT शेयरों में तेज बढ़त देखी गई। अमेरिका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ बढ़ाने के बावजूद इन शेयरों में मजबूती बनी रही।
एक्सपर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को लेकर काफी सतर्क हैं। ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट आई है। हालांकि, बाजार का कम वॉल्यूम पर गिरना यह संकेत नहीं देता कि यह लंबी अवधि तक जारी रहेगा।
अमेरिका के लिए चीन, कनाडा और मैक्सिको द्वारा लगाए गए जवाबी टैरिफ से बचना मुश्किल होगा। इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ेगी और फेडरल रिजर्व सख्त रुख अपनाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी स्टॉक मार्केट में तेज गिरावट संभव है, जिससे ट्रंप की लोकप्रियता पर असर पड़ेगा और अमेरिका की आर्थिक ग्रोथ में मंदी आ सकती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख