return to news
  1. Q3 Results Today: कमाई के आंकड़े बताएंगे बाजार की दिशा, आज इरेडा और तेजस नेटवर्क समेत इन 6 कंपनियों के आएंगे नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q3 Results Today: कमाई के आंकड़े बताएंगे बाजार की दिशा, आज इरेडा और तेजस नेटवर्क समेत इन 6 कंपनियों के आएंगे नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 08:50 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

दिसंबर 2025 की तिमाही के लिए नतीजों का सीजन शुरू हो गया है। आज यानी 9 जनवरी को इरेडा और तेजस नेटवर्क समेत 6 कंपनियां अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगी। शेयर बाजार में इन कंपनियों के प्रदर्शन पर निवेशकों की गहरी नजर है।

शेयर सूची

ireda-tejas-networks-q3-results

आज कई बड़ी कंपनियां अपनी तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करने वाली हैं।

भारतीय शेयर बाजार में तीसरी तिमाही यानी दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के नतीजों का दौर शुरू हो गया है। बीएसई के रिजल्ट कैलेंडर के मुताबिक, आज यानी 9 जनवरी को कम से कम छह बड़ी कंपनियां अपने तिमाही परिणामों की घोषणा करने वाली हैं। इन कंपनियों में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को कर्ज देने वाली सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) और टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र की बड़ी कंपनी तेजस नेटवर्क शामिल हैं। इसके अलावा ग्लोबस स्पिरिट्स, लाडम अफोर्डेबल हाउसिंग, जीजी इंजीनियरिंग और ट्राइटन कॉर्प भी आज अपने मुनाफे और रेवेन्यू के आंकड़े निवेशकों के सामने पेश करेंगे।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इरेडा के नतीजों पर टिकी सबकी नजर

इन सभी कंपनियों में निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी इरेडा के नतीजों को लेकर बनी हुई है। कंपनी ने पहले ही स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दे दी थी कि 9 जनवरी 2026 को उनके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही और पिछले नौ महीनों के ऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। चूंकि इरेडा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, इसलिए इसके नतीजे इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के लिए भी एक संकेत के तौर पर देखे जा रहे हैं।

अगले हफ्ते से दिग्गजों की होगी एंट्री

नतीजों का यह सीजन अगले हफ्ते से और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। अगले सप्ताह देश की दिग्गज आईटी कंपनियां और बैंक अपने प्रदर्शन का ब्योरा देंगे। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो जैसी बड़ी आईटी कंपनियां शामिल हैं। साथ ही बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट, एचडीएफसी लाइफ और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के नतीजे भी आएंगे। टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी कंपनियां भी अगले सप्ताह अपनी कमाई के आंकड़े पेश करेंगी, जिससे बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

पिछली रिपोर्ट ने बढ़ाई बाजार की उम्मीदें

नतीजों के इस सीजन की शुरुआत काफी पॉजिटिव दिख रही है। बीते गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) ने अपने शानदार नतीजों से सबको चौंका दिया। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 34.93 प्रतिशत बढ़कर 73.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी समय कंपनी का मुनाफा करीब 54.73 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेशनल आय में भी 31.71 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है और यह अब बढ़कर 736.76 करोड़ रुपये हो गई है। इस शानदार शुरुआत से बाजार को उम्मीद है कि अन्य कंपनियां भी अच्छे आंकड़े पेश करेंगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख